ब्यवस्था से सन्तुष्ठ नोडल अधिकारी ने थपथपाया एसडीएम व तहसीलदार का पीठ

शासन द्धारा नामित स्क्रिनिग सेंटर विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर (झरही) तमकुहीराज कुशीनगर में वुधवार को नामित नोडल अधिकारी बिशेष सचिव बन बिभाग श्री गौरव वर्मा ने ब्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार तमकुहीराज को निर्देश दिया कि बैगर टोकन के किसी भी ब्यक्ति को प्रवेश न दिया जाय और ना ही उसकी स्क्रिनिग की जाय। एसडीएम ए0आर0 फारुखी ने नोडल अफसर को बताया कि जितने भी लोग टोकन लेकर पहुच रहे है उनका थर्मल स्क्रिनिग करवाकर उनका पूरा डिटेल ले लिया जा रहा है । एसडीएम ने नोडल अधिकारी को बताया कि कुछ गलत लोग लालच में सेंटर के गेट पर भीड़ लगा देते है तब नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे लोगो को गेट से हटा दिया जाय। अंत मे नोडल अधिकारी ने विद्यावती देवी महाविद्यालय परिवार को साधुवाद के साथ प्रबन्धक श्री बबलू राय जी को असली कोरोना वारियर्स के खिताब से नवाजा ।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ए0आर0 फारुखी, तहसीलदार रामप्यारे, नायब तहसीलदार बिकास सिंह, एसआई उदयराज यादव, एसआई प्रभात यादव सहित कानूनगो , लेखपाल एव राजस्व कर्मी मौजूद रहे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना