बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल का कच्ची शराब कारोबारी पर टूटा कहर
हरनही|बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल जबसे बांसगांव कोतवाल का चार्ज भार संभाले हुए हैं| तब से लेकर लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते जा रहे हैं| अपराधियों में खौफ बना हुआ है| एक से एक पर्दाफाश कर रहे हैं|
पहली घटना नाबालिग लड़की के दुराचार के मामले में आरोपी को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजना|
दूसरी घटना एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेजना|
तीसरी घटना मुंबई निवासी एक समुदाय विशेष आतंकवादियों को ट्वीट कर मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजना|
चौथी घटना मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजना लगातार बांसगांव कोतवाल द्वारा किया जा रहा है पर्दाफाश|
उसी अभियान के तहत बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल मैं फोर्स के साथ गुआर गांव में बना रहे कच्ची कारोबारियों पर दबिश दिया गया|कच्ची शराब कारोबारियों पर मचा हड़कंप|बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल ने कहा बांसगांव थाना क्षेत्र में कहीं भी कच्ची शराब बनाई गई तो इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें