आठ कोरोना संक्रमित मिलने के कारण इलाका हुआ सील
गोरखपुर: कोतवाली तिलक मैरिज हॉल(क्वारंटाइन सेंटर),थाना- कोतवाली में आठ कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण इस क्वारंटाइन सेंटर को सील करते हुए इसके दक्षिण तरफ़ सड़क का 400 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है।आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी।इस क्षेत्र में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है।इस क्षेत्र में निर्गत online और offline पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है।इस परिधि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति हमारे द्वारा चलाए जा online पोर्टल्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें मंगा सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें