संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आगामी 7 जून तक जनपद गोरखपुर में लाक डाउन चार की तरह ही व्यवस्था लागू रहेगी

चित्र
गोरखपुर, जिलाधिकारी के0 विजयेंद्र पांडियन ने बताया है कि कि जिलाधिकारी के0 विजयेंद्र पांडियन ने बताया है कि कि आगामी 7 जून तक जनपद में लाक डाउन चार की तरह ही व्यवस्था लागू रहेगी रहेगी

सदैव याद किये जायेंगे पंडित युगल किशोर शुक्ला :-कमलेश पासवान

  बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान, बांसगांव विधानसभा के विधायक डा० विमलेश पासवान और चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की सभी पत्रकार भाइयों को हार्दिक बधाई दी है। कमलेश पासवान ने कहा कि 30 मई 1826 को ही भारत में हिंदी पत्रकारिता दिवस की नींव रखी गई इसी तिथि को सबसे पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन पंडित युगल किशोर शुक्ला द्वारा किया गया था। तभी से इस तिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।तभी से इस तिथि को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

गायत्री परिवार के भुवनपति निराला के आवास पर यज्ञ का आयोजन किया गया

चित्र
आज दिनांक 31 मई को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा प्रायोजित वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए घर-घर गायत्री यज्ञ उपासना को लेकर चौरी चौरा के व्यापारी नेता व

यूपी में नई गाइडलाइन जारी, 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन, 8 से खुलेंगे होटल और धार्मिक स्थल

  उत्तर प्रदेश  सरकार ने अनलॉक-1 के पहले चरण की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। 8 जून से होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे।  जुलाई में स्कूल कॉलेज खोलना प्रस्तावित है। एक केस मिलने पर 250 मीटर का दायरा कंटोनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। एक केस मिलने पर फ्लोर सील होगा, जबकि एक से ज्यादा केस मिलने पर टावर सील कर दिया जाएगा। केस निकला तो घर के मालिक को घर का सैनिटाइजेशन कराना होगा। दुकानदारों को फेसमास्क, सैनिटाइजर रखना होगा। जिले में कैसे दुकाने खुलेंगी ये डीएम तय करेंगे। नोएडा, गाजियाबाद में जिला प्रशासन नियम तय करेगा। ▪️समस्त कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस होगी ▪️तीन पालियों में काम होगा बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे ▪️सुपरमार्केट भी खुलेंगी सब्जी मंडियों को 6 से 9 और फल मंडियों को सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा ▪️मिठाई की दुकान खोल सकते हैं, लेकिन बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं ▪️बस में उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं ▪️कार के लिए भी यही नियम है ▪️दोपहिया वाहन पर अब दो लोगों की छूट ▪️ऑटो में भी जितनी सीट उतने लोग ▪️बाजा...

सांसद रवि किशन पहुंचे कौड़िया ब्लाक  क्वॉरेंटाइन हुए लोगों में बांटा राहत सामग्री

चित्र
गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज कौड़िया ब्लाक में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राशन वितरण अभियान में हिस्सा लेकर वहां  क्वारंटाइन हुए लोगों में राशन वितरित किया साथ ही साथ कोरोना किट और ₹1000 भी सांसद रवि किशन ने क्वॉरेंटाइन हुए लोगों में वितरित किया है सांसद रवि किशन इस वक्त गांव में घूम घूम कर आज प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में कहे गए बातों को गांव के लोगों तक पहुंचा रहे हैं  गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन जब कौड़िया जंगल पहुंचे तो उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे इसमें मुख्य रूप  मंडल अध्यक्ष जंगल कौड़िया  चंद्रप्रकाश द्विवेदी हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष विजय शंकर यादव सदानंद वर्मा भाजपा वरिष्ठ नेता कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रतिनिधि मुन्ना सिंह डी एन सिंह ग्राम प्रधान और उनके भाई के डी एन सिंह  और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता गण मौजूद रहे वहां से सांसद रवि किशन पहुंचे फ़र्टिलाइज़र जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूर्व प्रतिनिधि की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे हैं...

गांव में रोजगार की व्यवस्था करना राष्ट्रीय जन मंच का उद्देश्य :- श्याम बिहारी गुप्ता

चित्र
  आज की बैठक का मुख्य विषय स्वावलंबी भारत है मगर जब तक ग्रामीण इलाकों में रोजगार की व्यवस्था नहीं की जाएगी और गांव के लोगों को अपने ही क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं है l ऐसी दशा में राष्ट्रीय जन मंच का एकमात्र लक्ष्य है कि ग्राम वासियों को उनके ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाय, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए और उन्हें विकास की ओर अग्रसर किया जाए l  उक्त बातें राष्ट्रीय जन मंच की केंद्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे श्री श्याम बिहारी गुप्ता की हैं l इस लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस  का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय जनमंच ने जो ऑनलाइन बैठक का सिलसिला शुरू किया वह लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है l आज की बैठक में करीब डेढ़ सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l श्याम बिहारी गुप्ता की बात करें तो यह उज्जवल भारत अभियान, भारत सरकार के पूर्व कोऑर्डिनेटर रहे हैं, वर्तमान में आप कृषि समृद्धि आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य हैं एवं आप किसान समृद्धि विद्यापीठ के संस्थापक हैं l आपने अपने उद्बोधन  ग्रामीणों को विभिन्न ...

राजकुमार मद्धेशिया को बनाया गया टेकुआटार बीजेपी आईटी मंडल संयोजक, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

चित्र
संवाददाता कुशीनगर। कुशीनगर जिले के युवा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार मद्धेशिया को टेकुआटार बीजेपी से आईटी डिपार्टमेंट में मंडल संयोजक मनोनीत किया गया है। बताते चलें कि ब्लॉक सभागार में बीते बुधवार को भाजपा आईटी सेल की बैठक हुई थी जिसमें जिले के 20 मंडल संयोजकों के नाम घोषित किए गए थे। क्षेत्रीय सदस्य राजकुमार गिरि ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य आईटी सेल को बूथ स्तर तक मजबूत करना है। इससे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नवंबर में मोटरसाइकिल रैली एवं दिसंबर माह में पैदल यात्रा कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा जाएगा। जिला संयोजक भास्कर पांडे द्वारा जारी सूची में राजकुमार मद्धेशिया को टेकुआटार, विपिन पांडे को कुबेरस्थान, मनोज प्रसाद को कसया, विजय सिंह को कप्तानगंज, अच्छे कुशवाहा को तमकुहीराज, धीरज तिवारी को अमवादिगर, दीपक गौड़ को तुर्कपट्टी, विकास तिवारी को फाजिलनगर, पवन पाठक को विशनपुरा, सौरव श्रीवास्तव को सेवरही, इमरान खान को दुदही, आशुतोष मिश्रा को मोतीचक, मनीष मद्धेशिया को सुकरौली, रोहित जायसवाल को हाटा, ...

नयी दिशा ने पत्रकार बन्धुओ को मास्क व कलम देकर किया सम्मानित पत्रकारों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

चित्र
हाटा,कुशीनगर स्थानीय पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा मास्क व कलम देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये नयी दिशा के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि वर्तमान में पत्रकार बन्धुओ को पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।खबर को संकलित करने में तमाम तरह की दिक्कतें इनको झेलनी पड़ती है तब जाकर हम सभी को अपने घर बैठे ही सुकून से सुबह अखबार पढ़ने को मिलता है। उंन्होने कहा कि खबरों की निष्पक्षता ही आप सबको एक सच्चे और ईमानदार पत्रकार की पहचान दिलाती है और इसी से आप सभी का समाज में आदर व सम्मान बढ़ जाता है। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र व एल टी राजकुमार चौधरी द्वारा सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी तथा कोविड-19 से बचाव के उपाय भी बताये। इस दौरान पत्रकार मोहन पांडेय,लाल साहब सिंह,विद्यासागर सिंह,कालिका दुबे,ब्रजेश शुक्ला, बृजभूषण मिश्र,मनोज गिरी,अजय मिश्र,गंगासागर शुक्ल,गुरुदत्त गिरी,रामहजुर यादव,उपेन्द्र तिवारी,वेदप्रकाश मिश्र,मन...

गोरखपुर में डोमिनगढ़ के युवक कोरोना संकट में बने हैं इंसानियत की मिसाल

चित्र
गोरखपुर, 31 मई(वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के डोमिनगढ के निवासी कुछ युवक कोरोना संकटकाल के समय कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए लोगों का पेटभर कर इंसानियत की अदभुद मिसाल पेश कर रहे है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पहले डोमिनगढ सिटी हाल्ट पर पिछले 15 दिनों से कुछ युवक ऐसे काम कर रहे हैं जिससे लगता है कि मानवता अभी मरी नहीं है। देश के विभिन्न महानगरों से प्रवासी श्रमिकों को लेकर ट्रेन जब यहां पहुंचती है तो डोमिनगढ मोहल्ले के निवासियों द्वारा तैयार किया भोजन को पैकेट, पानी की बोतल तथा पाउच यहां के युवक भूखे-प्यासे प्रवासियों को ट्रेन में नि:शुल्क बाटते है। ट्रेन का ठहराव कुछ मिनट को होने के कारण भोजन बाट रहे युवकों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। डोमिनगढ सिटी हाल्ट से सटे मोहल्ले के एक वरिष्ठ नागरिक उस्मान गनी ने रविवार को यहां “यूनीवार्ता” से बातचीत में बताया कि रेलवे लाइन के करीब मदरसा है। इस मदरसे के आंगन में प्रतिदिन 300 से 500 लोग भोजन का पैकेट मोहल्ले के महिलाओं द्वारा तैयार किया जाता है। बाद में गत्तों में भरकर इन्हें मोहल्ले के 40 से 50 युवा प्ले...

31 मई को पीएम मोदी कर सकते हैं घोषणा

चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई (रविवार) को 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से बात करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान ही वह लॉकडाउन 5.0 की घोषणा करेंगे। जिसके बाद गृह मंत्रालय संबंधित गाइडलाइंस जारी कर सकती है।

लॉकडाउन 5 की गाइडलाइंस जारी

केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने की गाइडलाइंस जारी 1 माह तक बढ़ाया गया लॉकडाउन जोन सिस्टम किया समाप्त सिर्फ कंटेनमेंट जोन में रहेगी पाबंदी कंटेनमेंट जोन के बाहर दी जाएगी  छूट धार्मिक संस्थाएं खोली जाएगी 8 जून के बाद खुलेंगे मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे और मस्जिद शिक्षण संस्थाएं खोलने की दी राज्य सरकारों को छूट नाईट कर्फ्यू अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक किया होटल खोलने की भी दी छूट कोचिंग,जिम और बार खोलने पर करेगी राज्य सरकार फैसला सिनेमाघर, स्कूल, कालेज और स्विमिंग पूल खोलने की छूट दी राज्य सरकारों को https://www.mha.gov.in/sites/default/files/Guidelinesdated17052020.pdf

पायलट की रिपोर्ट पॉजिटिव, रास्ते से लौटा एयर इंडिया का माॅस्को जा रहा विमान

चित्र
नयी दिल्ली 30 मई (वार्ता) ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत रूस में फँसे भारतीयों को लेने जा रहे एयर इंडिया के विमान के पायलट की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उड़ान आधे रास्ते से वापस लौट आयी। सूत्रों ने बताया कि विमान ने शनिवार सुबह माॅस्को के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के लोगों को रूस से वापस लाया जाना था। रास्ते में पायलट को जानकारी दी गयी कि उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद विमान को आधे रास्ते से वापस लौटा लिया गया। अब विमान को पूरी तरह विसंक्रमित करने के बाद नये चालक दल के साथ माॅस्को भेजा जायेगा। इस संबंध में पूछे जाने पर एयर इंडिया ने मामले पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है हालाँकि माॅस्को स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि माॅस्को से दिल्ली के रास्ते जयपुर जाने वाली उड़ान में ‘तकनीकी कारणों’ से देरी हो रही है। स्थानीय समयानुसार उड़ान सुबह 11.50 बजे रवाना होनी थी। उसने अभी उड़ान के लिए कोई नया समय नहीं बताया है।

अपनी नीतियों और कार्यशैली की समीक्षा करें सरकार: मायावती

चित्र
नई दिल्ली 30 मई .वार्ता. बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को अपनी कार्यशैली और नीतियों पर गंभीर चिंतन करते हुए कामकाज की समीक्षा करनी चाहिए. सुश्री मायावती ने एक ट्वीट श्रंखला में कहा कि केंद्र सरकार का पहला वर्ष विवादों से भरा रहा है. सरकार को जनहित और देश हित में इस पर सोच विचार करना चाहिए . उन्होंने कहा, " ऐसे में केन्द्र सरकार को अपनी नीतियों एवं कार्यशैली के बारे में खुले मन से जरूर समीक्षा करनी चाहिये और जहाँ पर इनकी कमियाँ रहीं हैं, उनपर इनको पर्दा डालने की बजाय, उन्हें दूर करना चाहिये. बसपा की इनको देश और जनहित में यही सलाह है." बसपा नेता ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आज अनेक दावे किए गए हैं किन्तु वे जमीनी हकीकत और जनता की सोच - समझ से दूर न हों तो बेहतर है. वैसे इनका यह कार्यकाल अधिकतर मामलों में काफी विवादों से घिरा रहा है जिनपर इनको देश और आमजनहित में जरूर गम्भीरता से चिन्तन करना चाहिये. सुश्री मायावती ने कहा, " जबकि दे...

परिषदीय स्कूलों के बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता देगी सरकार

  1.80 करोड़ बच्चों के पैरंट्स के खाते में पहुंचेंगे 780 करोड़ लॉकडाउन अवधि से 30 जून तक मिड डे मील का अनाज और कन्वर्जन कास्ट बच्चों के घर पहुंचाएगी योगी सरकार MDM : बच्चों को 76 दिनों का राशन और पैसा मिलेगा, हेडमास्टर जारी करेंगे वाउचर। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने  इसका शासनादेश किया जारी  बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों लगभग 1.80 करोड़ बच्चे बढ़ते हैं 24 मार्च से लॉकडाउन के चलते सभी विद्यालय बंद हैं  30 जून तक गर्मी की छुट्टी के चलते अभी स्कूल बंद रहेंगे

कैंसर पीड़ित की इलाज के अभाव में हुई मृत्यु को लेकर सांसद रवि किशन ने स्वास्थ्य मंत्री से की बात

  गोरखपुर, जन प्रिय विहार निवासी कैसर पीड़ित बैजनाथ प्रसाद की इलाज के आभाव में हुई मृत्यु के प्रकरण को आज सदर सांसद रवि किशन जी ने  सर्किट हॉउस में आयोजित बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के समक्ष गंभीरता से उठाया ।बैजनाथ प्रसाद कैंसर से पीड़ित थे उनका इलाज के अनुदान हेतु मुख्यमंत्री  विवेकाधीन राहत कोष के तहत आवेदन 13मार्च गोरखनाथ स्थित कैम्प कार्यालय पर हुआ था।  हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहा था इसी हॉस्पिटल से इस मरीज का एस्टीमेट बन कर मुख्यमंत्री के पास जाना था ।जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा 27अप्रैल तक आख्या मुख्यमंत्री तक नही पहुँची थी ।स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने  सांसद रवि किशन को  सूचित किया ।उसके बाद सांसद रवि किशन ने तत्परता दिखाते हुए उनकी आख्या तत्काल मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया।  जिलाधिकारी ने उनकी आख्या भेजी उसके बाद प्रशासन हरकत में आई  ।2 मई को फिर इनकी आख्या शासन के अनुभाग 4 में प्रेषित किया परंतु अभी तक अनुदान नहीं आ पाया था ।इसी बीच कई बार वह इलाज के लिए हनुमान...

28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया-  डॉ0 शशिकांत

चित्र
           जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य समाज में फैली मासिक धर्म संबंधित गलत अवधारणा को दूर करना है महिलाओं और बालिकाओं को इसकी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए बालिकाओं में गलत धारणा बन गई है और  इसके कारण वे स्कूल नहीं जाते हैं बालिकाओं में 9 से 12 वर्ष की आयु में उनके शारीरिक उनके शरीर में सामान्य प्रक्रिया बनी रहती है 12 से 13 वर्ष की आयु में उनका महावारी शुरू हो जाता है लेकिन बहुत सारी बालिकाएं ऐसी हैं  इसे शर्म मानते है मेरा उन लोगों से निवेदन है कि आप इन से डरे ना इससे आप डटकर सामना करें और अपने पीरियड से 1 हफ्ते पहले अपने डाइट पर पूर्ण रुप से ध्यान रखें प्रोटीन कैल्शियम आयरन और अन्य पर ध्यान दें जिससे जो पीरियड आने वाला है उसमें आपको सहायता मिलेगी l  ✍️ महावारी क्या है  मासिक धर्म को हम  नीम्न नामों से जान सकते हैं।  जैसे रजःस्राव,  ऋतुस्राव,  महावारी महीना होना मासिक स्राव रितु धर्म। हमारे देश में प्रायः 12 से 13 वर्ष की आयु में लड़कियों क...

गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा प्रायोजित घर-घर गायत्री यज्ञ उपासना

चित्र
चौरी चौरा,अखिल विश्व को लेकर चौरी चौरा के व्यापारी नेता व गायत्री परिवार के भुवनपति निराला के आवास पर एक  गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भुवनपति निराला ने बताया कि घर-घर गायत्री यज्ञ उपासना 31 मई को संपन्न होगी। जिसमें चौरी चौरा के लगभग 50 घरों में संक्षिप्त यज्ञ किया जाएगा। गुरुवार को गोष्ठी का शुभारंभ गायत्री महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। गोष्ठी में व्यापारी नेता व गायत्री परिवार के भुवनपति निराला ने कहा कि गायत्री परिवार का गायत्री उपासना कार्यक्रम 31 मई को एक ही समय में पूरे देश में 10 लाख घरों में गायत्री यज्ञ के साथ संपन्न होगा। घर-घर गायत्री यज्ञ आयोजन में श्रद्धालु अपने अपने घरों में संक्षिप्त यज्ञ पद्धति द्वारा हवन संपन्न करेंगे। भुवनपति निराला ने बताया कि हमारे ऋषि मनीषियों और आयुर्वेद के अनुसार भी संक्रमण जनय लोगों में स्वास्थ्य रक्षा के लिए औषधि युक्त सामग्री से यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है। यज्ञ का समय प्रातः 9 से 12 सायं 4 से 7 के बीच संपन्न होंगे। विश्व से वैश्विक कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने घरों में गायत...

स्व० ओमप्रकाश पासवान जी के स्मृति में नवें दिन प्रवासि श्रमिकों को भोजन वितरित हुआ

चित्र
गोरखपुर,स्व० ओमप्रकाश पासवान जी के स्मृति में सिटी हास्पिटल और पैनेशिया लाइफ केयर के तत्वावधान में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और बांसगांव के विधायक डॉ० विमलेश पासवान जी एवं सिटी हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ० ए.के.मल्ल द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोगों के लिए गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर श्रमिक ट्रेनो से आये हुए सभी लोगों को भोजन, पानी और मिस्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ० रतन पाल सिंह ने कहा कि सभी प्रवासी श्रमिकों को भोजन करने से मिल रहा है आत्म संतुष्टि। भोजन वितरण कार्यक्रम लाकडाउन तक लगातार चलता रहेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवरिया संजय सिंह, चरगांवा ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, सोनू पासवान, दिनेश पासवान , पप्पू यादव, सुरेंद्र पासवान बीडीसी,पप्पू पासवान, ओपी यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, रमजान अली, चरगावां विकास खण्ड के सफाई कर्मियों की टीम लीडर अब्बास अली ,सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों का काटा गया चालान, दी गई नसीहत

चित्र
कसया, कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसया- सपहा मार्ग  बाईपास के नहर के पास आज दिन में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग एवं बिना मास्क सघन अभियान चलाया गया। लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों पर सख्ती करते हुए थानाध्यक्ष कसया के नेतृत्व में एसआई गौरव कुमार वर्मा और एसआई गौरव राय व उनके साथ पुलिस टीम में सिपाही  प्रदीप यादव, पंकज यादव, नागेंद्र कुमार  द्वारा  दोपहर से शाम तक  टू व्हीलर और फोर व्हीलर की सघन चेकिंग कर दोषी पाए जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया एवं कुछ गाड़ियों का भी चालान किया। बताते चलें कि बिना मास्क लगायें राहगीरों को रोककर गाडियों के कागज की जांच करते हुए सपहा से कसया तथा कसया से सपहा जा रहे  और बाईपास की तरफ से हाईवे की तरफ आ जा रहे लोगों को रोककर एसआई  गौरव कुमार वर्मा और एसआई गौरव राय एवं उपस्थित पुलिस टीम द्वारा लाकडाऊन का पालन कराते हुए बिना मास्क एवं दो सवारी चलने पर समनशुल्क काटा व कुछ गाड़ीयों का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि बिना मास्क  सवारी चलने पर पहली बार 100 रुपया वहीं दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने ...

राहगीरों के लिए तन मन धन से समर्पित सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर का शिक्षक 

चित्र
"  अकेले यूं ही चले थे राह पर ,  मुड़ के देखा तो कारवां बन गया । " आज यह शायरी  जनपद गोरखपुर के सेंट एंड्रयूज कॉलेज के एक प्रोफेसर डॉ सीपी गुप्ता पर एकदम सटीक बैठती है । कोरोना वायरस के चलते फैली महामारी के समय जब लॉक डाउन की स्थिति हुई और उस लॉक डाउन में भी जब विभिन्न प्रदेशों से काम करने वाले श्रमिक किसी न किसी साधन से अपने घर वापस आने लगे तो उस समय गोरखपुर सेंट एंड्रयूज  कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सीपी गुप्ता का मन उनकी हालत देखकर पिघल गया और उन्होंने इन लोगों के लिए कुछ करने का निर्णय लिया । शुरुआत में उन्होंने अपने पैसे से राशन सामग्री, खाना पानी, बिस्कुट आदि का वितरण किया मगर उनके इस जुनून को देखते हुए उनके सहयोगी लोग भी उनके साथ जुड़ गए और आज की स्थिति यह है कि हर दूसरे या तीसरे दिन डॉ सीपी गुप्ता और उनके सहयोगी डॉक्टर कृष्ण भान गुप्ता,  डॉक्टर शमशाद अहमद खान, योगेंद्र यादव आदि इन लोगों की सेवा करते हुए दिखाई देते हैं । कभी यह पुलिस विभाग के लोगों में मास्क, सेनेटाइजर , हेंड गलब्स बांटते दिखते हैं , तो कभी पत्रकार लोगों की सुरक्षा की चिंता करते हुए , कभी यह बस ...

ग्रामीणों ने फूल,मालाओं से कोरोना योद्धाओ का किया स्वागत,सम्मान पाकर उत्साहित हुये स्वास्थ्य कर्मी

चित्र
हाटा,कुशीनगर स्थानीय ब्लॉक के ग्राम महुई के जूनियर हाईस्कूल में क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों को जांच करने जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एल बी यादव के अगुवाई में जब स्वास्थ्य टीम पहुँची तो वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को फूल,मालाओं से स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महुई के जूनियर हाईस्कूल में क्वारंटाइन में रह रहे लगभग दो दर्जन प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग हाटा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा की गई। सभी का तापमान सामान्य मिला वहाँ मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रभारी डॉ एल बी यादव ने कहा कि आप सब कोविड-19 बीमारी को लेकर डरे नही पर सर्तक रहे और आपस मे दो गज की दूरी,मुंह को ढ़ककर रहे,ताजा व गर्म भोजन करे तथा गुनगुने पानी का उपयोग करे।अनजान बस्तुओं को छूने से बचे। हाथों को साबुन से धोते रहे। वहाँ के वरिष्ठ नागरिक प्रेमशंकर दुबे तथा महिला सभा समाजवादी पार्टी कुशीनगर जिलाध्यक्ष की उर्मिला दुबे की अगुवाई में ग्रामीणों ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को फूल,मालाओं से स्वागत किया तथा कहा कि आप सभी के कारण ही आज हम सब सुरक्षित महसूस कर रहे और आप ...

उनवल के मनोनीत सभासदों का हुआ सपथ ग्रहण, लोगो ने भूली सोशल डिस्टेंसिग

चित्र
कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल नगर पंचायत क्षेत्र के लिए प्रदेश शासन द्वारा मनोनीत किए गए तीन सभासदों अभिमन्यु तिवारी,शिवकुमार शाह और गोरख जायसवाल को शासन के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत क्षेत्र उनवल के शिव मंदिर परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। केंद्र में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल का 30 मई को एक वर्ष पूरा होने पर इस आयोजन को उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम को आम बोलचाल की भोजपुरी भाषा में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने एकत्रित भीड़ को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और जागरूकता के उपाय अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि, "महामारी से बचाव के लिए आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। यह महामारी किसी को पहचानती नहीं है इसने हम सभी के मुंह पर मास्क लगा कर बंदर बना दिया है।" कार्यक्रम के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की गई। लेकिन मंच पर और दर्शक दीर्घा में किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। सांसद ने आम बोलचाल की भाषा में जब लोगों से कहा कि "सटलअ त गइलअ बाबू" और "पकड़ खाट ...

डीएम व एसएसपी ने गोरखपुर रेलवेस्टेशन का किये निरीक्षण

  गोरखपुर/ रेलवे स्टेशन पर श्रमिक ट्रेन से आने वाले मजदूरों के बारे में संबंधित अधिकारियों ने जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । कहा कि आने वाले सभी मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए निश्चित स्थानों पर क्योरोटिन किया जाये । जिससे संक्रमित मजदूरों से दूसरों के अंदर कोरोना संक्रमण न फैल पाए।

मनोनीत पार्षदों/सभासदों का हुआ शपथ ग्रहण

  गोरखपुर । शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में गोरखपुर नगर निगम में मनोनीत पार्षद जबकि नगर पंचायत उनवल और नगर पंचायत सहजनवां में मनोनीत सभासदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम गोरखपुर में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महापौर सीताराम जयसवाल के साथ नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने तो वही सहजनवां में नगर पंचायत  की अध्यक्ष सुमन सिंह और अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार की मौजूदगी में सहजनवां विधायक शीतल पाण्डेय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ सदर सांसद रविकिशन ने मनोनीत सभासदों को शपथ दिलाई। वहीं नगर पंचायत उनवल उर्फ संग्रामपुर में अध्यक्ष उमाशंकर निषाद और अधिशासी अधिकारी मनोज श्रीवास्तव की मौजूदगी में सहजनवां विधायक शीतल पाण्डेय के साथ सदर सांसद रविकिशन ने मनोनीत सभासदों को शपथ दिलाई

आठ कोरोना संक्रमित मिलने के कारण इलाका हुआ सील

             गोरखपुर: कोतवाली तिलक मैरिज हॉल(क्वारंटाइन सेंटर),थाना- कोतवाली में आठ कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के कारण इस क्वारंटाइन सेंटर को सील करते हुए इसके दक्षिण तरफ़ सड़क का 400 मीटर एरिया को सील कर दिया गया है।आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी।इस क्षेत्र में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है।इस क्षेत्र में निर्गत online और offline पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है।इस परिधि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति हमारे द्वारा चलाए जा online पोर्टल्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें मंगा सकते है।

दो पक्षों के विवाद मे महिला का फूटा सर

  गोरखपुर चिलुआताल थाना अंतर्गत उमरपुर में दो पक्षों के विवाद में सूरज नाम के एक व्यक्ति जो उमरपुर का ही रहने वाला है बर्फी देवी नाम की एक महिला को जिसकी उम्र 58 साल है रास्ते में पड़े कुदार को लेकर हुए विवाद में सूरज पुत्र भोला  ने बर्फी देवी को ईट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल  जिसकी सूचना बर्फी देवी के घर वालों ने मुकामी चिलुआताल थाना अंतर्गत फ़र्टिलाइज़र चौकी इंचार्ज सीबी पांडे को दे दी है वही मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज भी पांडे ने जब अपराधियों को धर पकड़ में गए तो अपराधी घर से फरार हो गए वही मौके की नजाकत को देखते हुए बर्फी देवी के परिजनों ने बर्फी देवी को मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जहां बर्फी देवी के सर में टांके भी लगे और डॉक्टर ने बर्फी देवी का सीटी स्कैन कराने के लिए भेज दिया  

मानव सेवा के लिए शिव राष्ट्र सेना हमेशा आगे रहेगी-रितेश कुमार आल्हा

चित्र
 गोरखपुर, आज सुबह 5 बजे 54वे दिन शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश कुमार आल्हा द्वारा अन्य प्रदेश से आ रहे बसों  व साइकिल से आ रहे प्रवासी मजदूरों,व छोटे बच्चो, एवं लोगो के लिए शिव राष्ट्र सैनिको ने नौसढ़ चौक पर लोगो को राहत पैकेट वितरण किया। जिन लोगो ने पिछले घंटो से ना कुछ खाया है ना कुछ पिये है ऐसे में शिव राष्ट्र सैनिको ने उन सभी लोगो आज 500 राहत पैकेट वितरण किया गया । प्रमुख ने कहा ऐसा सेवा करने का हर किसी को नसीब नही होता।ऐसे में हम सभी शिव राष्ट्र सैनिक बड़े शौभाग्यशाली है, जो सभी लोगो की सेवा करने का मौके मिला और ऐसे सेवा के मौके के लिए शिव राष्ट्र सेना हमेशा आगे रहेगी। इस क्रम में शिवम मिश्रा, अंकित शर्मा,विष्णु मोतीवाल,सुधीर गौड़,अमन गुप्ता,सुधीर पाण्डेय उपस्थित थे।

नगर पंचायत मुंडेरा बाजारके मनोनीत सभासदों का शपथ ग्रहण उप जिलाधिकारी चौरी चौरा द्वारा संपन्न

चित्र
 चौरी चौरा, गोरखपुर। आज दिनांक 28 तारीख दिन गुरुवार को नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनोनीत सभासद अवध नारायण जयसवाल, प्रकाश चद नन्हे तथा  राजकुमार व्यास का शपथ ग्रहण चौरी चौरा के उप जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता जी के द्वारा मंगलम विवाह भवन में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत कि चेयरमैन श्रीमती सुनीता गुप्ता कर रही थी। मुख्य अतिथि के रुप में अजय कुमार सिंह ‍‍"‌टप्पू भैया" तथा   विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में उमाकांत जयसवाल, प्रभुनाथ गुप्ता, उमेश जयसवाल, मनु मद्धेशिया, सुनील जौहरी,  विदेशी, उमेश, अर्पित, आचार्य दि्लीप व्यास, और मुंडेरा बाजार के सभी सम्मानित सभासद गण, डिस्को, कृष्णा गुप्ता, संजय जैस्वाल, पवन कुमार, कौशल,  अवधेश जायसवाल, जयप्रकाश आ र, संजय जयसवाल, लाल बहादुर, रणविजय सिंह, सुरेंद्र सिंह,  छेदी सिंह, संपूर्णानंद पांडे, आकाश सिंह, राजूसिंह, आलोक पटवा, राजकुमार गुप्ता, धर्मेंद...

प्रवासी मज़दूरों को आर्थिक सहायता दे सरकार:-स्नेहलता 

चित्र
   चौरी चौरा, गोरखपुर। आज ग्राम बाल बुजुर्ग,ब्लाक सरदार नगर,बिधान सभा चौरी चौरा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य तथा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के स्नेहलता ने केन्द्र सरकार से  प्रवासी मज़दूरों को दस हजार रुपए छ माह तक की आर्थिक सहायता की मांग की।  वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिन की जगह 200 सौ दिन का काम देने का काम करे और छोटे ब्यापारियो को एक सहायता राशि देने का फैसला ले। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ब्यापारियो को जी एस टी आदि करो में छूट दे। किसान का कर्ज में ब्याज सहित मूल धन माफ करने एवं आर्थिक मदद करने व प्रधानमंत्री केयर फंड कोरोनावायरस से मरे लोगों को परिवार की आर्थिक मदद की जाय। ताकि  संबिधान में वर्णित समाजवाद तथा धर्म निरपेक्ष की अवधारणा को साकार किया जा सके। तथा लोगों को मौलिक अधिकारों का संबैधानिक पालन किया जा सके। क्षेत्र के चहुंओर कांग्रेस नेत्री स्नेहलता जी के द्वारा सरकार से गरीबों के हित में मांग को लेकर इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही थी।

मिले एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 71

   गोरखपुर। जिले गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 71 हो गई है। इसकी पुष्टि डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों में एक 9 साल की बच्ची और एक 20 साल की युवती समेत 9 लोग हैं

किमाया कचोट की अध्यक्षता में संपन्न हुई राष्ट्रीय जन मंच की कोर कमेटी एवम संचालक समिति की ऑन लाइन बैठक 

चित्र
गोरखपुर। आज राष्ट्रीय जन मंच ( सामाजिक संगठन ) की कोर कमेटी एवम संचालन समिति की ऑनलाइन बैठक आहूत की गई जिसमें सभी पदाधिकारी और सदस्य गण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सुश्री किमया कटोच की अध्यक्षता में संपन्न होने वाली इस बैठक की, राष्ट्रीय जन मंच के संरक्षक एवम समन्वयक संजय मौर्या के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी अमरीश तिवारी की अनुमति से पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश कोर कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ कश्यप ने ऑनलाइन मीटिंग की रूपरेखा तैयार की जिसमें राष्ट्रीय जन मंच के आईटी हेड गौरव चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।  बैठक का सफल संचालन उषा यादव ,अधिवक्ता  एवम प्रभारी केंद्रीय कार्यालय राष्ट्रीय जनमंच ने किया । अपने संबोधन में संजय मौर्या ने कहा कि राष्ट्रीय मंच का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों का विकास करना, ग्रामीण लोगों में स्वावलंबन की भावना जगाना ,उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ,आदि है  ताकि देश अपने परमवैभव को प्राप्त करे । इसके लिए हर गांव में 1 ग्राम संसद का निर्माण आवश्यक है । राष्ट्रीय जन मंच की यह ग्राम संसद की शाखा ...

गोरखपुर: बैंक में पैसा जमा करती रही पहली शीला, मोदी ने भेजा है समझकर निकालती रही दूसरी शीला

   गोरखपुर:  भटहट बाजार के इंडियन बैंक में एक ही एकाउंट नंबर पर दो महिलाओं के नाम से खाता खुलने का मामला सामने आया है। एक खाताधारक महिला खर्चों में कटौती कर नियमित रूप से खाते में रुपये जमा करती रही तो दूसरी महिला सरकारी मदद समझकर खाते में आई रकम निकालती रही। पैसा जमा करने वाली महिला ने रुपये निकालने की कुछ दिन पहले शिकायत की थी। इसके बाद बुधवार को दूसरी खाताधारक रुपये निकालने पहुंची तो पकड़ ली गई। मामला पुलिस के पास गया तब जाकर एक ही एकाउंट नंबर पर दोनों के नाम से खाता खोलने की बैंककर्मियों की लापरवाही उजागर हुई। पिपराइच के बनचरा निवासी रामनरेश की पत्नी शीला देवी ने वर्ष 2014 में खाता खुलवाया था। छोटी-छोटी रकम जोड़कर उन्होंने खाते में एक लाख रुपये जमा कर रखा था।  कुछ दिन पहले शीला अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंची तो खाते से 54 हजार रुपये निकल जाने का पता चला। उसी समय उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की। छानबीन करने पर पता चला कि अलग-अलग तिथि में यह रकम निकासी फार्म भर कर निकाली गई है। बैंक प्रबंधक ने गहराई से छानबीन करने की बात कहकर उस समय शीला को घर भेज दिया...

रोस्टर के विपरीत दबंग दुकानदार ने महेवा मंडी में खोली दुकान, हंगामा 

  गोरखपुर । कोरोना संक्रमण काल में महेवा मंडी में रोस्टर के विपरीत दुकान खोलने को लेकर दुकानदारों में मंडी समिति के कार्यालय में हुई बहस। गुप्ता ट्रेडिंग कम्पनी और त्रिलोकी नाथ एन्ड कम्पनी के मालिक नही मानते मंडी समिति के आदेश। मामले को लेकर मंडी इंस्पेक्टर ने सचिव को किया लिखित रिपोर्ट। इस सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि झड़प की शिकायत मिली है, मामले में शाम तक ही कोई निर्णय लिया जाएगा। बहरहाल महेवा मंडी में दबंग दुकानदार की चर्चा ज़ोरों पर है। बताते चलें कि महेवा मंडी में आलू प्याज के थोक व्यवसायियों की लगभग 3 दर्जन दुकानें हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंडी समिति ने रोस्टर के अनुसार आधी दुकाने एक दिन और आधी दुकाने दूसरे दिन खोलने का आदेश जारी किया था जिस पर यहां के थोक दुकानदार अमल भी कर रहे थे। लेकिन बृहस्पतिवार को गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी और त्रिलोकी नाथ एंड संस की दुकानें रोस्टर के विपरीत खुलने पर अन्य दुकानदारों ने विरोध किया । बात मंडी समिति कार्यालय तक पहुंची और कार्यालय में भी दुकानदार आपस में भिड़ गए। इस संबंध में मंडी इंस्पेक्ट...

ब्यवस्था से सन्तुष्ठ नोडल अधिकारी ने थपथपाया एसडीएम व तहसीलदार का पीठ

शासन द्धारा नामित स्क्रिनिग सेंटर विद्यावती देवी महाविद्यालय वैष्णवी नगर (झरही) तमकुहीराज कुशीनगर में वुधवार को नामित नोडल अधिकारी बिशेष सचिव बन बिभाग श्री गौरव वर्मा ने ब्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार तमकुहीराज को निर्देश दिया कि बैगर टोकन के किसी भी ब्यक्ति को प्रवेश न दिया जाय और ना ही उसकी स्क्रिनिग की जाय। एसडीएम ए0आर0 फारुखी ने नोडल अफसर को बताया कि जितने भी लोग टोकन लेकर पहुच रहे है उनका थर्मल स्क्रिनिग करवाकर उनका पूरा डिटेल ले लिया जा रहा है । एसडीएम ने नोडल अधिकारी को बताया कि कुछ गलत लोग लालच में सेंटर के गेट पर भीड़ लगा देते है तब नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे लोगो को गेट से हटा दिया जाय। अंत मे नोडल अधिकारी ने विद्यावती देवी महाविद्यालय परिवार को साधुवाद के साथ प्रबन्धक श्री बबलू राय जी को असली कोरोना वारियर्स के खिताब से नवाजा ।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ए0आर0 फारुखी, तहसीलदार रामप्यारे, नायब तहसीलदार बिकास सिंह, एसआई उदयराज यादव, एसआई प्रभात यादव सहित कानूनगो , लेखपाल एव राजस्व कर्मी मौजूद रहे

कोरोना संक्रमित मरीजों का डेटाबेस वहीं की सीएचसी और पीएचसी पर तैयार रखा जाए

गोरखपुर:  कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि संबंधित इलाके के कोरोना संक्रमित मरीजों का डेटाबेस वहीं की सीएचसी और पीएचसी पर तैयार रखा जाए। इसके लिए 15 सवालों की सूची सभी अधीक्षकों और प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दी गयी है जिसके आधार पर पुनः सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि ऐसा करने से कांटैक्ट सर्वे में मदद मिलेगी और किसी भी प्रकार का गैप नहीं रहने पाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह सूचना सभी सीएचसी-पीएचसी को तैयार रखनी है और कभी भी मांगे जाने पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आईबी विश्वकर्मा को उपलब्ध कराई जानी है। प्रत्येक कोरोना संक्रमित का नाम, पिता का नाम, उम्र, थाना व ब्लॉक विवरण सहित सम्पूर्ण पता, वह कहां से चला, तिथि तथा किस साधन द्वारा गोरखपुर पहुंचा, गोरखपुर पहुंचने की तिथि, स्वास्थ्य परीक्षण की तिथि, स्वास्थ्य स्थिति, क्वारंटीन होने का स्थान, सैम्पल कलेक्शन की तिथि, रिपोर्ट आने की तिथि, वर्तमान में भर्ती हैं तो चिकित्सालय का नाम, यदि प्राइवेट पैथालॉजी से जांच हुई है तो उसका नाम और परि...

खजनी थाने के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का मिलना सिलसिला जारी

  खजनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में एक व  पुरासपार मे भी कोरोना का मिला व्यक्ति खजनी थाना क्षेत्र के  अंतर्गत ग्राम सभा पुरासपार मे एक व नगर पंचायत उनवल में  आज एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, क्षेत्र मे दशहत का माहौल,उनवल मे हुई संख्या 3, पुरासपार गांव बैरिकेडिंग कर सील किया जा रहा है मौके पर यस पी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी खजनी बिपिन कुमार व सी ओ खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं स्पेक्टर खजनी प्रदीप कुमार शुक्ल मय हमराही रहे मौजूद

जिले में हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन

जिले में हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन झगहा का इटौवा, बांसगांव का जिगिना, गोला का बाथ बुजुर्ग, पीपीगंज का रायपुर, चिलुआताल का  नवापार, चरगांवा का परमेश्वरपुर, पिपराइच का उसका, महराजी, कैंपियरगंज का इंदरपुर, मोहलीपुरवा, खजनी का लखना बुजुर्ग, उनवल नगर पंचायत का वार्ड नंबर तीन, शहर का झरना टोला, रजही कैंप, रसूलपुर, बरगदवा, बेतियाहाता के रुस्तमपुर ढाला के हरिहर दुबे मार्ग, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट का विशनपुरवा, बड़हलगंज का रामपुर ढेरवा, सरदार नगर का भटगावा, पिपराइच, जंगल कौड़िया हॉट-स्पॉट घोषित किया गया है।

100 से अधिक चमगादड़ों की एक साथ मौत, लोगों में दहशत

     गोरखपुर  दक्षिणांचल  के खजनी तहसील के बेलघाट गांव स्थित एक बाग में 300 से अधिक संख्या में चमगादड़ मृत पाए गए। अचानक बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति है। हालांकि चमगादड़ों के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वन विभाग प्रथम दृष्टया इनके मौत का कारण अचानक बढ़ी गर्मी व पानी की कमी बता रहा है। अधिकारी मौके पर पहुंचे बेलघाट स्थित ध्रुव नारायण शाही के बाग में सुबह बड़े पैमाने पर चमगादड़ मृत देखे गए। थोड़ी देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों चमगादड़ से दहशत भी है। सुबह करीब 11 बजे सूचना मिलने के बाद खजनी रेंजर देवेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सभी मृत चमगादड़ों को एकत्रित करके वह उन्हें पोस्टमार्टम के लिए लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौत का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। अचानक गर्मी बढऩे के चलते ऐसा हो सकता है। उनका कहना है कि इर्द-गिर्द के सभी तालाब सूखे हुए हैं। पानी की तलाश में चमगादड़ इधर-उधर भटक रहे हैं। पानी न मिलने और ऊपर से बेतहाशा गर्मी के कारण चमगादड़ों की...

बुलंद इरादे के आधार पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया

चित्र
योगी आदित्यनाथ ने अपनी ईमानदार छवि,कठोर निर्णय लेने की क्षमता और बुलंद इरादे के आधार पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया। टॉप- 50 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में राजनेता, उद्योगपति, अभिनेता, पत्रकार समेत ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों में कब्जा जमाने में सफल रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह तीसरे नंबर पर चुने गए हैं। लिस्ट में देश के कुल आठ मुख्यमंत्री शामिल हैं। टॉप टेन में छठे नंबर पर केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन और 10वें नंबर पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल हैं। सर्वे में शामिल होने वाले अन्य मुख्यमंत्रियों में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12वें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13वें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 वें, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 30वें और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह 31वें स्थान पर हैं। दिलचस्प यह है कि योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले ही कार्यकाल में अपने नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है, जबकि नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, हेमंत सोरेन तथा अमरिंदर सिंह कई टर्म मुख्यमंत्री रह चुके हैं। प्रधान...

गोरखपुर के सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी, बेरोजगारी दूर करने में भी साबित होगा ,ये बेहतरीन फैसला..

जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में ‘संजीवनी वाटिका स्थापित होंगी। इनमें तुलसी, एलोवेरा, गिलोय, मुलेठी समेत 24 दुर्लभ किस्म के औषधीय पौधों को संरक्षित किया जाएगा। इससे पर्यावरण सरंक्षण में मदद तो मिलेगी ही, यह पौधे कोरोना के संक्रमण से बचाव में भी कारगर साबित होंगे। साथ ही ‘संजीवनी वाटिका परदेस से लौटे कामगारों के लिए रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत विकास खंड गोला से की गई है। जिला प्रशासन की पहल पर गोला के ग्राम पंचायत चरडिय़ा, गंगवाल, पकड़ी व दुरुई प्राथमिक विद्यालयों में वाटिका स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में जनपद के 20 विकास खंडों के 101 प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। वाटिका को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों की होगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय से एमओयू किया जाएगा। गोला विकास खंड क्षेत्र में माडल के रूप में एक संजीवनी वाटिका का निर्माण कराया गया है। तुलसी, एलोवेरा, जरंकुश, मुलेठी, गिलोय, नींबू, इलायची, करीपत्ता (मीठी नीम), हल्दी, अदरख, पुदीना, लेवेंडर, अश्वगंधा, पत्थरचट्टा, खस, हरङ्क्षसग...

झंगहा पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकेश,हो रही है सघन पूछताछ

चित्र
गोरखपुर झंगहा इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में सोमवार की देर रात झंगहा पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकेश से पूछताछ हो रही है| मुकेश की क्या भूमिका है?वह पीड़ित है या फिर आरोपित?मुकेश के अलावा दो महिलाओं सहित आध दर्जन लोगों को झंगहा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस के छानबीन में दोनों भाइयों के कई विवाद सामने आई है इलाके में दोनों भाइयों के दबंगई दिखाने की बात भी सामने आ रही है| बदमाशो ने दोनों भाइयों को मारी थी छह छह गोली चचेरे भाइयों को मौत के घाट उतारने के लिए बदमाशो ने उन्हें छह छह गोली मारी थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि दिवाकर की सिर में तीन गोली  लगी थी दो गोली पार हो गई थी जबकि एक गोली फसी हुई थी इस तरह कृष्णा के सीने में दो गोली मारी गई थी एक गोली सीने में फंसी थी| पुलिस की नजर आशनाई को लेकर विवाद पर भी है एक युवती से प्रेम संबंध को लेकर भी दोनों भाइयों का कुछ लोगो से विवाद चल रहा था कुछ दिन पहले इसको लेकर एक प्रभावशाली परिवार के लोगों से मारपीट भी हुई थी|फिरहाल झंगहा पुलिस जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है|

सीएम योगी की अहम पहल, कामगारों श्रमिकों को मुहैया कराइए सस्ती दुकानें, सस्ते आशियाने, सरकार देगी जीएसटी – नक्शे में छूट, सरकार देगी सभी बुनियादी सुविधाएं भी

  कामगारों और श्रमिकों की मदद के लिए योगी सरकार का महत्पवूर्ण कदम टीम – 11 की बैठक में सीएम योगी कामगार/ श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन व इसके दायित्वों को लेकर ले रहे हैं निर्णय अब तक 16 लाख कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम पूरा   कामगारों व श्रमिकों को रोजगार/ नौकरी के लिए सस्ते दर पर दुकानें व आशियाना देने पर सरकार देगी भवन तक बिजली, पानी, सीवर समेत सारी सहूलियतें नक्शे में एफएआर में भी मिलेगी छूट स्किलिंग के जरिए जनपद स्तर पर ही सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार/ नौकरी दिलाने की होगी सरकार की प्राथमिकता जनपद के बाहर रोजगार/ नौकरी दिलाने में मदद दिलाएगी राज्य सरकार की प्रदेश स्तरीय कमेटी जनपद व जनपद के बाहर रोजगार/ नौकरी करने वालों के लिए सरकार कराएगी आवासीय सुविधा में मदद श्रमिकों कामगारों के लिए बड़ी संख्या में सस्ते और बेहतर डोरमेट्री और सस्ती व बेहतर दुकानें बनाने की योजना में युद्धस्तर पर जुटी योगी सरकार डोरमेट्री व दुकानों के लिए सरकारी भवनों व सरकारी भूमि भी की जाएंगी चिन्हित खुद का रोजगार शुरू करने वालों को बैंक से मदद दिलाने में भी सर...

बदली हवा तो शहर में  दिखने लगे दुर्लभ परिंदे

चित्र
गोरखपुर, लॉकडाउन के चलते शहर की बदली आबोहवा प्रकृति के करीब होने का आभास करा रही है। इसका परिणाम है कि दुर्लभ परिंदे भी शहर में दिखने लगे हैं। इनकी चहचहाहट लोगों को सुखद अनुभूति करा रही है। राजेन्द्र नगर पश्चिमी में जितेन्द्र राव सेवानिवृत प्रवक्ता बताए है की उनके गार्डन में मोर और अन्य कई पक्षी आने लगे है।  की ग्रीन सिटी में इन दिनों पर्पल सनबर्ड देखी जा रही है। यह चिडिय़ा अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है, पर शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 108 के करीब पहुंचने के कारण यह इस समय शहर में देखी जा रही है। ऐसे ही उल्लू कई स्थानों पर देखे गए हैं। उल्लू भी आबादी से दूर रहने वाला पक्षी है। इसके अलावा इंडियन सीवेट भी राप्तीनगर की तरफ देखी गई है। डीएफओ अविनाश कुमार का कहना है कि शहर की आबोहवा लॉकडाउन के चलते इस समय एकदम शुद्ध है। ऐसे में तमाम पक्षियों की चहचहाहट शहर के भीतर सुनने को मिल रहा है। तमाम दुर्लभ परिंदे यहां देखे जा रहे हैं। यह शहर के लिए सुखद है।

बिग ब्रेकिंग कुशीनगर

 पटहेरवा थाना क्षेत्र के हरपुर बेलही में युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत  पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए भेजा पोस्टमार्टम हाउस  थाना प्रभारी पटहेरवा मृत्युजंय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है, मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा।

विधायक ने दुकानें खोलने का किया विरोध, कहा- कोरोना काल में उचित नहीं

                  गोरखपुर : नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने बुधवार से सभी तरह की दुकानें खोलने का विरोध किया है। इस सिलसिले में विधायक ने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और दुकान खोलने पर आपत्ति जताई। नगर विधायक का कहना है कि गोरखपुर में एक भी मरीज नहीं थे तो खूब सख्ती की गई। अब 60 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। पांच की मौत हो चुकी। ऐसे में सभी बाजार व दुकानों का खोलना उचित नहीं होगा। जब तक सारे प्रवासी मजदूर वापस न आ जाएं, तब तक दुकानें बंद रखी जानी चाहिए। महापौर सीताराम जायसवाल से वार्ता के बाद जिला प्रशासन ने रोस्टर के हिसाब से अलग-अलग दिन सभी तरह की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। इसपर विधायक ने कमिश्नर जयंत नार्लिकर और जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन से कड़ी आपत्ति भी जताई।

इसी तरह योगदान प्रशासन और देश के लिए दे-भुवनपति निराला

गोरखपुर, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहां है कि कपड़ा सोना चांदी सहित अन्य दुकानें जो नहीं खुल रही थी जिसके लिए हमारे संगठन सहित अन्य सभी संगठनों ने काफी प्रयास किया जिस पर जिला प्रशासन ने आज जो निर्देश जारी किया है वह बहुत ही सराहनीय है भुवनपति निराला ने सभी व्यापारीयो से हार्दिक विनती किया है कि वह वह प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत व्यापार करें और अपना और अपने आने वाले कस्टमर का बचाव करें और कोरोना महामारी को जड़ से भगाने में अपना जो सराहनीय योगदान दे रहे अपने परिवार का भी ध्यान रखते हुए आगे इसी तरह योगदान प्रशासन और देश के लिए दे

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज पुलिस लाइन सभागार में

चित्र
गोरखपुर, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज पुलिस लाइन सभागार में एसपी क्राइम एवं व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पूर्व के सभी मुद्दे कोरोना वायरस की महामारी के कारण स्तह ही निस्तारित हो गए जिसमें जाम की समस्या से था अन्य महत्वपूर्ण समस्या का भी समाधान स् स्वत हो गया वही अध्यक्ष महोदय ने कोरोना महामारी से बचने के अनेक उपाय बताएं और उपस्थित लोगों ने काफी सरहना कि वही व्यापारी नेताओं ने  थाना स्तर पर कुछ  लोगों के साथ बैठक कर निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए सभी व्यापारियों एवं  व्यापारी संगठनों को ना बुलाने एवं एक तरफ निर्णय पर आपत्ति जताई गई अध्यक्ष महोदय ने  गंभीरता से लेते कभी व्यापारी व्यापारी संगठनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया बैठक में मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया मणीनाथगुप्ताजी मदनलाल अग्रहरी अनिल अग्रवाल,चौरी चौरा से भुवनपति निराला सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद थे

मास्क के संग कोरोनासे जंग- प्रकाश चंद्र नन्हे

चित्र
 चौरी चौरा के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अजय कुमार सिंह टप्पू भैया  जी के निर्देशानुसार नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के विभिन्न वार्डों एवं भोपा बाजार मे मास्क व साबुन  वितरण करते हुए और कोरोना से जंग लड़ने के लिए घर पर रहिए सुरक्षित रहिए, लाक डाऊन का पालन कीजिए सुझाव देते हुए भाजपा सदस्य जिला कार्यसमिति एवं सभासद प्रकाश चंद्र नन्हे साथ में  सभासद अवध नारायण जायसवाल, भाजपा नेता  राजकुमार व्यास,  प्रभुनाथ गुप्ता, उमेश जायसवाल उपस्थित रहे                   

जिला गोरखपुर में खुलेंगे कपड़े एवं आभूषणों समेत सभी दुकाने : जिलाधिकारी

चित्र
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश रोटेशन प्रडाली पर खुलेंगी दुकाने 

कोरोना से बचाव हेतु मास्क का दैनिक दिनचर्या में करे उपयोग:नयी दिशा

चित्र
     अहिरौली राजा,कुशीनगर चीनी वायरस से उत्पन्न संकट के दौर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान ने मास्क को सर्वसुलभ बनाने व दैनिक दिनचर्या में उपयोग में लाने हेतु तथा क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों के दर्द को साझा करने का जो सपना देखा है। उसके लिये नयी दिशा परिवार  लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में आज 14 वें दिन हाटा ब्लाक के अहिरौली बाजार की साथी समिति सहित ग्राम चुरामन छपरा, पतईं, डुमरी, खड्डा, चिरगोड़ा धुसी इत्यादि के क्वारन्टीन सेंटर पर व्यक्तियों को प्रातः काल उपहार स्वरूप मास्क, साबुन, बिस्किट भेंट करते हुए उनके दुःख दर्द को साझा किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में तैनात वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक व नयी दिशा के अंग आशुतोष मिश्र द्वारा सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई तथा उन्होंने क्वारंटाइन हुये प्रवासी श्रमिकों से कहा कि कोरोना को लेकर डरे नही अपितु कुछ जरूरी सावधानी बरतें जैसे दो गज की दूरी का पालन करे,मुँह ढ़ककर रखे,ताजा भोजन करे,गुनगुने पानी का सेवन करे और विटामिन सी व डी का प्रयोग प्रचुर मात्रा में करे। जवाहर नवोदय विद्यालय, फैजाबाद के काउंसलर व नयी...

आज हम बात करेंगे कोलेस्ट्रॉल के बारे में-डॉ शशिकांत

यदि हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल अधिक हो जाता है तो इससे क्या हानि हो सकता है यह हमारे शरीर में क्यों महत्वपूर्ण होता है और इसमें क्या प्रिकॉशन करें कि कोलेस्ट्रोल कम रहे तो आइए हम जानते हैं  ✍️  कोलेस्ट्रॉल क्या है ? कोलेस्ट्रॉल हमारे लिवर से उत्पन्न होती है। जोकि मोम जैसा चिकना पदार्थ होता है हमारे शरीर की प्रत्येक कोशिकांओ को जीवित रहने के लिए कोलेस्ट्रॉल की आवश्यकता होती है। जो शरीर के नॉर्मल फंक्शन को भी बनाए रखने के लिए कोलोस्ट्राल जरूरी है लेकिन दिक्कत तब आती है जब  शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने लगती है यदि हम ऐसे  समझ सकते हैं कि हमारे स्कीन, हमारे बॉडी की एक एक मेंब्रेन होती है उस में कोलेस्ट्रॉल का बहुत बड़ा योगदान होता है जो हमारे लिवर से निकलता है हमारे शरीर के अंदर जरूरत से ज्यादा कोलेस्ट्रॉल जाती है और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है तो   तो अनेक प्रकार की बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है यदि ज्यादा से अधिक कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में या ब्लड में बढ़ जाता है तो हमारे शरीर की कोशिकाएं के अंदर उसमें अलग-अलग जगह पर खुरदुरा  पैदा  होने लगता है ...

सांसद, विधायक और ब्लाक प्रमुख ने दिया ईद उल फितर की बधाई 

  बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान, बांसगांव विधानसभा के विधायक डा० विमलेश पासवान और चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख ने ईद उल फितर की सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी है। कमलेश पासवान ने कहा कि इस कोरोना महामारी में आप सभी लोग अपने घर और अपने परिवार के साथ ईद उल फितर का त्योहार खुशी-खुशी मनाएं जिससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रखेगा।

यूपी मौसम अलर्ट

आने वाले पाँच दिन भारी पड़ेंगे यूपी वालों को। 29 मई तक चलेगी भीषण लू, ग्रीष्म पवन। 45 से 48 तक पहुँच सकता है तापमान का पारा। राजस्थान की ओर से आने वाली धूल भरी हवाएं यूपी में उगलेगी आग। सुबह सात बजे शाम सात बजे तक ज्यादा असर रहेगा गर्म हवाओं का। मौसम विभाग ने घर पर रहने और ज्यादा पानी पीने की सलाह दी। 29 मई से यूपी का मौसम बिगड़ सकता है। बूंदा बांदी 29 मई से शुरू होने की संभावना।

ब्रेकिंग न्यूज़ 

बस्ती। महाराष्ट्र से बस्ती पहुँची विशेष श्रमिक ट्रेन में एक व्यक्ति की मौत। बस्ती स्टेशन पर उतारा गया मृतक का शव। मृतक के साथ नही मिला कोई परिजन । कोच के सभी 77 लोगों को भानपुर कोरेण्टीन सेंटर में किया जा रहा कोरेण्टाइन। कोरोना की जांच के लिए भेजा जा रहा संदिग्ध मृतक का सैम्पल । जिले में  24 घण्टे में और भी 3 कोरोना संदिग्धों की हो चुकी है मौत। मृतको में एक 5 साल  का बच्चा भी शामिल। 16 नए प्रवासी मज़दूरों में भी पाया गया है कोरोना  पॉजीटिव।

मध्यप्रदेश में भी एस. एच.एफ.ट्रस्ट ने बंजारों के बीच जाकर बांटी राशन सामग्री

चित्र
गोरखपुर। आज दिनांक 24 मई 2020 दिन रविवार को लाॅक डाउन में एस.एच.एफ.ट्रस्ट अपने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दूसरे प्रदेश मध्यप्रदेश में जाकर  गरीब समुदाय एवं जरूरतमंदों को राशन सामग्री  बांटने में लगा हुआ है।  बताते चलें मध्य प्रदेश के अमरपाटन जिले के  सतना में बंजारा समुदायों के बीच लॉक डाउन का पालन करते हुए सीड आफ होप फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करीब 150  बेहद गरीब बंजारा परिवारों के बीच राशन पहुँचाने का कार्य किया गया।  सीड ऑफ होप फाउंडेशन, चैरिटेबल ट्रस्ट गोरखपुर के ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने बताया कि जहां-जहां बेहद गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन  की  समस्या है वहां पर  हर हाल में  हमारे ट्रस्ट द्वारा राशन पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।  जिसमें बहुत से गरीब परिवार जो  पात्र हैं उन्हें राशन के साथ साथ  पका हुआ भोजन भी दिया जा रहा है। गरीबों को खुद स्वस्थ रहने के लिए ऐल्बेंडाजोल की गोली कृत्रिम नाशक दवाएं प्रदान की गई।  ट्रस्टी अरुण प्रकाश ने बताया कि एस एच एफ ट्रस्ट द्वारा लगातार कच्चा राशन, सब्जी, तेल, न...

साथी सेवा समिति द्वारा क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों को बचाव हेतु दी गई जानकारी

चित्र
  संवाददाता कुशीनगर। आज 24 मई 2020 दिन रविवार को  चीनी वायरस से उत्पन्न संकट के दौर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान ने मास्क को सर्व सुलभ बनाने तथा क्वारन्टीन हुए व्यक्तियों के दर्द को साझा करने का जो सपना देखा है उस क्रम में आज 14 वें दिन कसया तहसील के अहिरौली बाजार की चर्चित  समाजसेवी संस्था साथी सेवा समिति  के सदस्यों ने ग्राम चुरामन छपरा, पतईं, डुमरी, खड्डा, चिरगोड़ा,धुसी इत्यादि के क्वारन्टीन सेंटर पर व्यक्तियों को प्रातः काल उपहार स्वरूप मास्क, साबुन, बिस्किट भेंट करते हुए उनके दुःख दर्द को साझा किया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक नई दिशा के अंग  आशुतोष मिश्र द्वारा सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय, फैजाबाद के काउंसलर व नयी दिशा के अंग सत्येंद्र मिश्र द्वारा इन व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई एवं कोविद-19 से बचाव की आवश्यक जानकारी इत्यादि से अवगत कराया गया।  इसी क्रम में साक्षी सेवा समिति द्वारा लोगों को मास्क, सेनेटाइजर,साबुन व बिस्किट का प्रबंध किया गया। चुरामन छपरा व पतईं में क्षेत्र ...

एनएसयूआई गोरखपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कुलपति को 4 सूत्रीय मांग पत्र डॉ प्रशांत शाही के संबंध में सौंपा

चित्र
मनीष ओझा ने कहा कि सोशल साइट पर कांग्रेस पार्टी की नीतियों का उपहास सहायक आचार्य द्वारा उड़ाया गया जिसके तुरंत बाद मैंने अपनी फेसबुक आईडी से सहायक आचार्य द्वारा कांग्रेस की नीतियों के धूमिल करने के प्रयास को लोगों तक पहुंचाया जिसके बाद गोरखपुर के कांग्रेस नेताओं ने सहायक आचार्य डॉ प्रशांत शाही के खिलाफ कैंट में तहरीर दी जिसके बाद सहायक आचार्य डॉ प्रशांत शाही ने कांग्रेस के खिलाफ किए गए पोस्ट को Facebook से हटा दिया लेकिन हम सभी ने उनके द्वारा पहले किए गए पोस्ट को स्क्रीन शॉर्ट लेकर सुरक्षित रखा हुआ है मनीष ओझा ने कहा कि सहायक प्रो. ने बढ़ते कार्यवाही की डर से पोस्ट को हटा अवश्य दिया है लेकिन एक औपचारिकता बस अपने Facebook वाल से सहायक आचार्य डॉ. प्रशांत शाही ने लिखा है कि ये हंसी,मज़ाक व अनजाने में मैंने काँग्रेस के खिलाफ पोस्ट किया था जिस पर NSUI गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष ओझा ने कहा कि सहायक आचार्य को अब भी अपनी गलतियों का एहसास नहीं है वे केवल ऊपरी मन से माफी मांगने वाली बात कही है मनीष ओझा ने कहा कि प्रो. डॉ. प्रशांत शाही एक प्रतिष्ठित संस्थान में है जिसकी एक गरिमा है वो किसी ...

06 और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से कुल 38 संक्रमित

  गोरखपुर / गोरखपुर जिले मे संक्रमितों की संख्या 38 हो गयी है । गोरखपुर जिले में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। रविवार को गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के 6 नए मामले सामने आए है । मिली जानकारी के अनुसार मोहद्दीपुर में एक युवक, गुलरिहा में दो, बांसगांव के लालपुर में एक, साथ ही सरदारनगर के बेलवा बुजुर्ग मे एक और बड़हलगंज के रामपुर डेवरा ग्राम पंचायत का डूमरी टोला का एक मामला सामने आया है । गोरखपुर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित क्षेत्रों को हॉट स्पाट घोषित करते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद संबंधित क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति है।

बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल का कच्ची शराब कारोबारी पर टूटा कहर

  हरनही|बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल जबसे बांसगांव कोतवाल का चार्ज भार संभाले हुए हैं| तब से लेकर लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसते जा रहे हैं| अपराधियों में खौफ बना हुआ है| एक से एक पर्दाफाश कर रहे हैं| पहली घटना नाबालिग लड़की के दुराचार के मामले में आरोपी को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजना| दूसरी घटना एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेजना| तीसरी घटना मुंबई निवासी एक समुदाय विशेष आतंकवादियों को ट्वीट कर मामले में व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजना| चौथी घटना मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजना लगातार बांसगांव कोतवाल द्वारा किया जा रहा है पर्दाफाश| उसी अभियान के तहत बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल मैं फोर्स के साथ गुआर गांव में बना रहे कच्ची कारोबारियों पर दबिश दिया गया|कच्ची शराब कारोबारियों पर मचा हड़कंप|बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल ने कहा बांसगांव थाना क्षेत्र में कहीं भी कच्ची शराब बनाई गई तो इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी |

नगर पंचायत उनवल के लोगो की सांसें टंगी

  क्वॉरेंटाइन सेंटर से 21 लोगो का कोरोना जांच का सेम्पल लिये चिकित्सक खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में ऐ. पी. गुप्ता इंटर मीडिएट कालेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से 21 लोगो का कोरोना जांच का सेम्पल चिकित्सक टीम द्वारा लिया गया। सेम्पल लेकर जाने के बाद लोगो की साँसे टँगी हुई है।जिससे पूरे कस्बे में काना फुसकी तेज है।कारण अभी हाल में ही उसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक बृद्ध की मौत हो गयी थी जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।जिसके चलते पूरा नगर पंचायत को सील कर दिया गया है।इसी वजह से जांच रिपोर्ट आने तक कस्बे में भय का मौहोल है। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से जिस बृद्ध की मौत हुई है उसके परिवार और कुछ दिन पहले एक हार्ड फेल होने से एक मौत हुई थी उनके भी परिवार जो होम क्वॉरेंटाइन थे उन दोनों परिवार को मिला कर  10 सेम्पल एवं 11 लोगो का सेम्पल जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में है ,कुल मिला कर 21 लोगो का सेम्पल लिया गया है।

वैज्ञानिकों की चेतावनी, भारत में 2-28 जून के बीच भारी तबाही मचाएगा कोरोना, बचना है तो इन 20 बातों का रखें ध्यान

चित्र
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 124,794 हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से देश में अब तक 3,726 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दो महीनों से लॉकडाउन में ढील दी गई है जिससे मरीजों की संख्या ने रफ्तार पकड़ी है। इस बीच शोधकर्ताओं की एक टीम के अध्ययन में कहा गया है कि 21 से 28 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के हर दिन सर्वाधिक करीब 7,000-7,500 मामले सामने आने की आशंका है। कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है और इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 5,303,992 लोग प्रभावित हो चुके हैं। चीन से महामारी बनकर निकला यह वायरस 215 देशों में फैल चुका है और इस वायरस से अब तक 340,003 लोगों की जान चली गई। जून में बढ़ेंगे कोरोना के मामले अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि जून के अंत तक कोविड-19 के मामलों में इजाफा होते रहेगा । शोध में शामिल यादवपुर विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ प्रोफेसर नंदादुलाल बैरागी ने बताया, ''जुलाई के दूसरे सप्ताह से संक्रमण के मामले हर दिन घटने लगेंगे ।'' संक्रमण रोकने के उपायों, जांच बढ़ाने से अक्टूबर तक मामले कम हो जाने का अनुमान ...

दुबई में हुई मौत सुचना मिलने पर घर में मचा कोहराम

चित्र
खजनी थाना क्षेत्र के भीटी उर्फ खोरिया गाँव निवासी गणेश निषाद पुत्र स्व0 श्याम देव निषाद की मृत्यु दुबई में  बीते 21 तारीख को हो गई।जिसकी सूचना आज शाम 4 बजे मिली। मृतक 5 भाईयो में सबसे छोटा था। तीन भाई पहले ही मर चुके हैं। चौथे नंबर का भाई दिनेश घर पर रहता है। मृतक की शादी 16 वर्ष पहले खोराबार में हुई थी। पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है।इनके दो लड़की और एक बेटे सहित तीन बच्चे हैं।मानशी 15 वर्ष, शीतल 13 वर्ष साहिल 9 वर्ष है। गणेश एक वर्ष पहले कारपेंटर के काम में दुबई के अल्फरीज कारपेंटरी नामक कंपनी में गया था। मृत्यु की सूचना कंपनी के मैनेजर आफताब ने ही दी। मृतक के जानने वाले गोरखपुर नई बाज़ार के हैं जो वहीं पर कुछ दूर हैं,भी मौके पर पहुंच रहे हैं।ऐसी सुचना है लाश आने की उम्मीद कम ही है ।

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,हत्या की आशंका

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मथौली बाजार के  माँ चेडॉ देवी मार्ग के पूर्व तरफ एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया पुलिस मौके पर  पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल में जुटी... शव देखने के किये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।

आगामी वर्ष में प्रमोट करने के संबंध में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्र नेता मनीष ओझा ने ज्ञापन सौंपा

चित्र
गोरखपुर 23 मई 2020 को गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीषा ओझा के नेतृत्व में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया मनीष ओझा ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध समस्त महाविद्यालयों के BA.,BSC. के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना वैश्विक महामारी व लॉकडाउन को देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को आगामी कक्षाओं में प्रमोट किया जाए क्योंकि इस महामारी के दौरान परीक्षा का आयोजन जानलेवा हो सकता है  ज्ञापन सौंपने वालों में गौरव वर्मा, प्रखर पांडेय, प्रबोध पाण्डेय,अभय शाही ने इस मांग पर अपनी सहमति जताते हुए ज्ञापन सौंपा

बारात घर का प्रयोग करने की दशा में लेना होगा परमिशन : एडीएम (वि/रा0)

गोरखपुर । लॉकडाउन-4 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शादी विवाह के आयोजन में किसी परमिशन की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी एडीएम (वि0/रा0) राजेश कुमार सिंह ने अवधनामा को दी। उन्होंने बताया कि शादी समारोह में यदि किसी बारात घर का उपयोग न किया जाए तो उसके लिए परमिशन की आवश्यकता नही है । ऐसे किसी भी समारोह में वर और वधु पक्ष को मिलाकर 20 से अधिक लोगों का जमावड़ा नही होना चाहिए। एडीएम (वि0/रा0) ने बताया कि अगर शादी समारोह के लिए किसी बारात घर का उपयोग किया जाना है तो उसके लिए परमिशन की आवश्यकता होगी।

  आज हम बात करेंगे थायराइड की - डॉक्टर शशिकांत

चित्र
               आज हर व्यक्ति थायराइड से परेशान है,   यदि आपको थायराइड के प्रॉब्लम हो गया तो एलोपैथिक मेडिसिन थायराक्साईन या थायरॉक्स 25 ,50 ,75 ,100, 125 ,150 mg में खाली पेट हमेशा खाना पड़ता है। लेकिन थायराइड को जड़ से समाप्त करना है तो होम्योपैथिक दवा का सेवन करें हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। मेरे पास जितने भी थायराइड के मरीज आते हैं उन्हें मैं होम्योपैथ मेडिसिन ही देता हूं और वह पूरी तरह से ठिक हो जाते हैं तो मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा बताया बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगेगी और होम्योपैथिक दवा का सेवन करेंगे और अपने थायराइड को हमेशा के लिए समाप्त कर सकते हैं।          ✍️ थायराइड क्या है    थायराइड ग्रंथि गर्दन में सांस नली के ऊपर स्वर यंत्र के नीचे तितली आकार होती है यह थायराइड ग्लैंड एंडोक्राइन ग्रंथि ग्रंथि है जो हारमोंस बनाती है T3 T4। थायराइड हार्मोन का असर हमारे शरीर के लगभग हर भाग पर पड़ता है यह ग्रंथि शरीर के तापमान का नियंत्रण भी करता है और शरीर के मेटाबॉलिज्म की एक प्रमुख नियंत्रक है थायराइ...

जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेशकों का तांता, एक माह में पांचवा निवेशक केकेआर

चित्र
  मुंबई, 22 मई (वार्ता) लाॅकडाउन के बावजूद देश के धनकुबेर मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेशकों का तांता लगा हुआ है और मात्र एक माह में उसे पांचवा निवेशक अमेरिकी निजी इक्विटी निवेशक केकेआर मिला जिसने शुक्रवार को 11367 करोड़ रुपये निवेश से झोली भरी। केकेआर का जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश 4.91 लाख करोड रुपये के इक्विटी मूल्यांकन और 5.61 लाख करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी मूल्यांकन पर हुआ है। अमेरिकी कंपनी को निवेश की एवज में जियो प्लेटफॉर्म्स में 2.32 प्रतिशत इक्विटी मिलेगी। केकेआर का एशिया में किसी कंपनी में अब तक का सबसे बड़ी राशि का निवेश है। जियो प्लेटफॉर्म्स में 22 अप्रैल को निवेश का सिलसिला सोशल मीडिया महारथी फेसबुक के निवेश से शुरू हुआ और इसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पाटर्नर्स, जनरल अटालांटिका और अब केकेआर ने कुल 78,562 करोड़ रुपये से झोली भर दी। जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। ये अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी कंपनी है जो देश को एक डिजिटल समाज बनाने के काम में मदद कर रही है। इसके लिए जियो के प्रमुख डिजिटल ऐप, डिजिटल ईकोसि...