यूपी: सभी सरकारी शिक्षक बनेंगे कोरोना वॉरियर, हर जिले में होंगी ट्रेनिंग



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब प्रदेश के डिग्री कॉलेजों से लेकर बेसिक टीचरों तक सभी को कोरोना वॉरियर्स बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी को ट्रेनिंग दी जाए।
तैयार किया जाएगा मोबाइल एप्प - अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि शिक्षकों को पैरामेडिकल स्टाफ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के लोग ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स की तैनाती की जाएगी। इस दौरान एक मोबाइल एप्प भी तैयार किया जाएगा, जिससे इन्हें नियमों का पालन करने में आसानी होगी।
नोडल अफसरों से ली जानकरी - उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आगरा, लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, वाराणसी और गाजियाबाद में लॉकडाउन की समीक्षा की और नोडल अफसरों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मेडिकल इंफेक्शन बढ़ने न दिया जाए। हॉटस्पॉट में होम डिलेवरी की सुरक्षा मजबूत रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में दूसरे प्रदेशों की तुलना में मृत्यु दर और कोरोना वृद्धि दर काफी कम है। जबकि आबादी हमारे यहां सबसे ज्यादा है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना