विना बताये पहुचा गोरखपुर निकला कोरोना मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती स्वास्थ्य ठीक- डीएम
गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन ने बताया है कि दिनांक 26 अप्रैल को बाबूलाल 50 वर्ष पुत्र नंदलाल निवासी हाटा बुजुर्ग थाना उरूवा 7.30 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में एडमिट हुआ जहाँ टेस्ट में वो कोविड पॉजिटिव निकला है। जानकारी करने पर पता चला कि मरीज 26 अप्रैल 2020 को ही दोपहर में दिल्ली से गोरखपुर आया है ।दिल्ली में पीड़ित को हार्ट शुगर बी0पी0 की समस्या से साथ माइनर हार्ट अटैक के कारण 19 अप्रैल को फरीदाबाद सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 08 से सीधा रेफर होकर उसी दिन दिल्ली में सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहाँ 5 दिनों के बाद 26 अप्रैल को एक एम्बुलेंस के साथ उरूवा क्षेत्र के राममुनि और सोनू दिल्ली से वापस अपने गाँव लेकर आये है । मरीज को सांस की तकलीफ पर यह लोग गांव के अंदर न जाकर कुछ देर बाद 108 एम्बुलेंस बुला कर जिला अस्पताल के बाहर से ही रेफर होते हुए मेडिकल लाये थे।
सर्विलांस स्थानीय थाने से कांटेक्ट ट्रेसिंग मूवमेंट की गहन जानकारी की जा रही है। अभी तक चिन्हित सभी सस्पेक्ट को क्वारंटाइन किया जा चुका है। संबंधित सफदरजंग और सर्वोदय अस्पताल के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें