विधायक ने वितरित किया राहत सामग्री

 


उनवल।विधायक सहजनवां शीतल पान्डे ने उनवल तथा भिउरी ,कलवारी मे गरीबों तथा असहायों मे राशन सामग्री का बितरण किया गया तथा सामाजिक दूरी बनये रखने एवं लाकडाउन का पालन करने की जनता से अपील करते हुए कहा गया कि इस बैश्विक महामारी का बचाव ही सबसे बडा़ इलाज है सामाजिक दूरी बनाये रखे और अपने घरो मे रहे तभी सरकार इस महामारी पर कब्जा पा सकेगी पुलिस तथा प्रशासन के लोग बराबर आप सबसे अपील कर रहे है उस पर भी कुछ लोग अमल नही कर रहे है आप लोगो का दाईत्व है कि अपने परिवार तथा अपने अगल बगल के लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिए कहें तभी इस महामारी पर प्रभावी नियन्त्रण हो सकेगा ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा प्रधानमंत्री मोदी जी का हर सम्भव प्रयास है कि देश के नागरिकों को भुखे नही रहने दिया जायेगा हर किमत पर आप सबको सहायता सामग्री मिलती रहेगी ।
उक्त अवसर पर उनवल मंडल के मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया,घनश्याम मिश्र,सभासद संतोष राम त्रिपाठी,मनोज साहनी,शिव कुमार इंद्र कुमार निगम इत्यादि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना