सीमा में घुसे 156 मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन
महोबा, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश से सटे मध्यप्रदेश की सीमा से गुरूवार रात में प्रवेश करने वाले 156 मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने शुक्रवार को बताया कि मुम्बई में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे पूर्वांचल में बहराइच जिले के 156 श्रमिक कोरोना के कारण घोषित लाॅकडाउन में फंस कर रह गए थे। काम बंद होने से समस्या उत्पन्न हो गयी। इसी कारण पिछले दिनों महानगर को छोड़ अपने गांव की ओर पैदल ही चल पड़े। सैकड़ो किलोमीटर का सफर लगातार पैदल चलकर गुरूवार की रात मजदूरों ने मध्यप्रदेश की सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया।
उन्होने बताया कि सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पीछा करके उन्हें मुख्यालय से कोई 20 किमी दूर कबरई कस्बे के पास पकड़ा।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मजदूरों को रात में ही मुख्यालय के लवकुश नगर रोड स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बनाये गए आश्रय स्थल में पहुंचाकर क्वारंटाइन किया गया है। उनकी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें