पम्पिंग सेट के पंखे से महिला की मौत
कुशीनगर : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खैरेटवा में शनिवार को खेत में सिंचाई के दौरान पम्पिंग सेट की पंखी खुल जाने के कारण पास में मौजूद 40 वर्षीय महिला को गम्भीर चोट लग गयी। परिजन आनन फानन में अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
खैरेटवा निवासी रामप्रसाद बटाई लिए गन्ना खेत में पम्पिंग सेट से सिंचाई कर रहा था। इस दौरान पम्पिंग सेट की पंखी अचानक खुल गयी, जिससे पास में मौजूद रामप्रसाद की बधिया देवी को गम्भीर चोट लग गयी। परिजन उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें