पहला कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से पुलिस ने रास्ते पर किया बैरिकेटिंग

गोलाबाजार  गोरखपुर 27 अप्रैल। खजनी  तहसील क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव में  79 वर्षीय पहला कोरोनावायरस का मरीज मिलने पर प्रशासन पूरी तरह सख्ती पर उतर आया।उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सोमवार को गोला पुलिस   थानाध्यक्ष हेमेंद्र पांडे के नेतृत्व में  गोपालपुर से माल्हन पार जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित धुरियापार सहकारी चीनीमिल के उत्तर व पूरब एवम पश्चिम जाने वाले सड़क मार्ग पर बेरिकेटिंग कर दिया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर दो पुलिस के जवान नियमित तैनात कर दिए गए ।बताते चलें कि उरुवा थाना क्षेत्र  हाटा गांव में पहला कोरोनावायरस मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही जिले के अफसरानों का अमला  तुरंत उक्त गांव में पहुंचकर के गांव को सील कर दिया । वही गोला पुलिस भी पहुंच करके चीनी मिल से आगे डाँड़ी बाजार जाने वाले मार्ग के पास  बैरिकेटिंग  लगा दिया ।  सुरक्षा और सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है। बेरिकेटिंग पर  गोला पुलिस के  दो  जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से    तैनात किया गया है। इस अवसर पर एसएसआई गोपाल यादव एस आई आलोक राय मोहम्मद कादिर राजेश यादव हेड कांस्टेबल राम अवतार यादव कांस्टेबल बच्चे लाल यादव अजीत दुबे टिंकू महिला कांस्टेबल निशी सिंह मनीषा राजभर सहित मौजूद  थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना