मई में 13 दिन बैंक नही खुलेगा
चौरी चौरा। मई में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें ईद, बुद्धपूर्णिमा, मजदूर दिवस जैसे अवकाश भी शामिल हैं। इन 13 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। हालांकि अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाएं मोबाइल फोन पर दे रखी हैं। आइए देखें मई 2020 में बैंक किस वजह से बंद रहेंगे-
1 मई-
महाराष्ट्र दिवस / मई दिवस (मजदूर दिवस)
3 मई- रविवार
7 मई- बुद्ध पूर्णिमा
8 मई- रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
9 मई- दूसरा शनिवार
10 मई- रविवार
17 मई- रविवार
21 मई- शब-ए-कादर (J&K)
22 मई- जुम्मत-उल-विदा (J&K)
23 मई- चौथा शनिवार
24 मई- रविवार
25 मई- ईद-उल-फ़ित्र
31 मई- रविवार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें