मास्क पाकर रिक्शा चालकों के खिल उठे चेहरे
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद की जा रही है इस क्रम में चकसा हुसैन थाना क्षेत्र गोरखनाथ एवं दुर्गाबाड़ी थाना क्षेत्र गोरखनाथ पर निवास कर रहे लोगों एवं रिक्शा चालकों के मध्य मास्क एवं महिला थाने पर बना खाना वितरित किया गया रिक्शा चालक गमछा के बाद मास्क पाकर अत्यधिक प्रसन्न नजर आए तथा गोरखपुर पुलिस के मानवीय छवि की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा ।लंच पैकेट व मास्क वितरण के साथ ही साथ महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह एवं उनकी टीम द्वारा लोगों को कोरोनावायरस बीमारी के संबंध में जागरूक करते हुए मास्क का प्रयोग करने का सही तरीका भी बताया तथा कोरोनावायरस से बचाव के अन्य उपाय बताते हुए उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें