जूनियर चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिक मिलने से हड़कंप


कानपुर, 29 अप्रैल(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कानपुर में करोना संक्रमण से पुलिस, पत्रकार के बाद अब चिकित्सक भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार शुक्ला ने मंगलवार देर रात रिपोर्ट में एक जूनियर चिकित्सक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
जूनियर चिकित्सक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन भी बेहद चिंतित है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टाफ के 50 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं।
मेडिकल प्रशासन सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक नॉन पीजी जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब उससे जानकारी करी गई तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है। जूनियर डाॅक्टर बुखार के बाद भी वह हैलट इमरजेंसी के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में नियमित ड्यूटी करता रहा और सैंपल लिए जाने के बाद तक वह अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभाता रहा। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद से वह ड्यूटी पर आने से रोका गया।
उन्होंने बताया कि अब जांच के साथ मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की स्क्रीनिंग कराने की तैयारियां की जा रही है।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना