जीपीएस लगा पक्षी मिलने से मचा हड़कम्प,बड़े साजिश की आशंका
कुशीनगर:बिहार सीमा से सटे कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव में रहस्यमयी पक्षी मिलने से हडकम्प, पक्षी के शरीर में लगा है जीपीएस मॉनिटर , पक्षी पर अंग्रेजी के सी- 3 (c-3 )अक्षर का लगा है टैग, आज सुबह 8 बजे पक्षी को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग दिया सूचना, पक्षी को ग्रामीणों ने जाल से ढक दिया है,वन विभाग ने पक्षी को लिया कब्जे में,वन विभाग के अधिकारी आगे की कार्यवाही में जुटे। उक्त पक्षी कहाँ से और किस मकसद से आया है जांच के बाद ही पता चल सकेगा,फ़िलहाल किसी बड़े साजिश की आशंका जताई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें