हैदराबाद से चल के 10 दिन बाद पहुंचा खजनी थाने

 


गोरखपुर ।खजनी थाना क्षेत्र के राम सिंह पुत्र राम राज आज शाम लगभग 5:00 बजे खजनी थाने की तरफ जा रहा था  तभी वहां यस आई दीनबंधु से मुलाकात हो गई दीनबन्धु द्वारा उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां फार्मासिस्ट द्वारा उससे पूछताछ की गई उसने बताया हैदराबाद से मैं 10 दिन पहले चला हूं पेंट पॉलिश का काम करता था डेढ़ माह से काम बंद हो गया पैसा जो  था खत्म हो गया हम पैदल ही घर को निकल दिए रास्ते में कहीं न कहीं ट्रक वालों ने भी सहयोग दिया  प्रा.स्वास्थ्य केंद्र खजनी के फार्मासिस्ट द्वारा नाम पता उसका नोट किया गया यस आई द्वारा ग्राम प्रधान कुआं से बात की गई प्रधान को उन्होंने हिदायत दिया कि अब लड़का जा रहा है इसको प्राथमिक विद्यालय में 14 दिन तक रखें इसके घर वाले भोजन पानी इसको देते रहेंगे रास्ते में जो जांच रिपोर्ट देखी गई है ठीक-ठाक लग रहा है लेकिन 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहना अनिवार्य है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना