गर्भवती महिला ने भारत लौटने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) दुबई में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत भारतीय महिला ने प्रसव के लिए स्वदेश आने की अनुमति को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
केरल के कोझिकोड की रहने वाली ए. गीता श्रीधरन ने अपनी याचिका में कहा है कि वह गर्भवती है और दुबई में उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिए वह भारत आना चाहती है।
उसका कहना है कि वह दुबई में पति के साथ रहती है और गर्भवती है। जुलाई में उसका प्रसव होना है और वह मई के पहले या दूसरे सप्ताह भारत आना चाहती है, क्योंकि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उसका पति निर्माण कंपनी में कार्यरत है और लॉकडाउन के दौरान भी बंद नहीं होता। इसलिए वह गर्भवती पत्नी की सेवा के लिए छुट्टी नहीं ले सकता।
उसका कहना है कि कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के संक्रमण के डर के कारण यह और भी अधिक जरूरी है कि वह घर लौट आए ताकि उसे ध्यान रखा जा सके।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण भारतीय हवाईअड्डों से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें