एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा
संतकबीरनगर : कोतवाली खलीलाबाद थानाअंतर्गत कांटे पुलिस चौकी के समीप बुधवार को एक एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। दुर्घटना में ड्राइवर-खलासी घायल हो गए। गनीमत रही कि दुर्घटना के बाद एलपीजी टैंकर में गैस का रिसाव शुरू नहीं हुआ, अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गुजरात से देवरिया जिले के बैतालपुर डिपो में एक टैंकर जा रहा था। बुधवार की सुबह कांटे तिराहे के पास गैस टैंकर पलट गया। घटना के तत्काल बाद वे हमराही सिपाही मोतीलाल यादव के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर व खलासी को टैंकर से बाहर निकाला। इलाज के लिए जिला अस्पताल खलीलाबाद भेज दिया। टैंकर में एलपीजी गैस लोड है। इसलिए उसे सड़क से हटाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी। पेट्रोलियम अधिकारियों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। उनकी मौजूदगी में टैंकर सड़क से हटाने का काम किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें