दो पक्षो में तनाव, काम बन्द

गोरखपुर।पिपराईच थाना क्षेत्र के एक ग्रामसभा में चल रहे मनरेगा काम के दौरान दो पक्षो में तनाव उत्पन्न हो गया जिससे मनरेगा काम बन्द हो गया। फौरन ग्राम प्रधान प्रतिनिधी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई| मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई। 
मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नियामतपुर जो विकास खण्ड भटहट से जुड़ा है। वहां मंगलवार को मनरेगा के तहत ग्रामसभा की पोखरी से खोदाई व सफाई का काम चल रहा था। तभी वहां पहुंचे गांव  के एक शख्स से वहां मौजूद प्रधान प्रतिनिधि से कहां सुनी हो गई और तनाव बढ़ गया। वहीं प्रधान प्रतिनिधी का कहना था की लेखपाल द्वारा पोखरे की पैमाईस भी कराई गई थी। फिलहाल मनरेगा का काम बन्द है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना