दिखा तेंदुआ जैसा जानवर


       गोरखपुर: शुक्रवार की रात सीसी कैमरे में तेंदुआ जैसा दिखने वाला एक जानवर कैद हुआ है। उसे देखकर दहशत में आए लोगों ने तत्‍काल वनाधिकारियों को इसकी सूचना दी। 
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात में ही तलाश करने की कोशिश की। लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। डीएफओ बी.सी.ब्रम्हा ने सीसी कैमरे में कैद फिशिंग कैट का वीडियो देखकर बताया कि यह फिशिंग कैट है। मछलियों को खाता है लेकिन फिर भी लोगों को सचेत रहना चाहिए। राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ.मनोज कुमार गौतम ने बताया कि रात 12:30 बजे यह जानवर संग्रहालय गेट पर लगे कैमरे में कैद हुआ। उन्‍होंने कहा कि इसकी सूचना वनविभाग और पुलिस को तत्‍काल दी गई।
रात में ही वनविभाग की टीम आई थी लेकिन जानवर को तलाश नहीं पाई। रामगढ़झील थाना के प्रभारी राणा देवेन्‍द्र सिंह ने बताया कि उन्‍हें रात में ही तेंदुआ जैसे जानवर के देखे जाने के बारे में सूचना मिली थी। वनविभाग की टीम के साथ वह भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन कुछ नहीं मिला। वनाधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्‍नाटा है। ऐसे में कई बार जंगलों से भटककर वन्‍यजीव आबादी में आ जा रहे हैं। लोगों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने गाजीपुर से पकड़े गए तेंदुआ को महराजगंज के जंगल में छोड़ा है। इस तेंदुए ने 15 दिन से गाजीपुर में आतंक मचा रखा था। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना