चूमे भारत की धरती, बोले-पीएम मोदी जिंदाबाद
महराजगंज:भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा में पिछले 24 दिनों से क्वारंटीन में रह रहे 152 भारतीय नागरिकों को गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत वापस लाया गया। भारतीय सीमा पर पहुंचते ही सभी भारतीय नागरिकों के भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। लोग भारत की धरती पर पहुंचते ही धरती माता को प्रणाम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
शनिवार की दोपहर एसएसबी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद के नेतृत्व में रूपनदेही जिले से 152 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाया गया। सोनौली सीमा पर पहुंचते ही सभी भारतीयों के भारत माता की जय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जय के नारों से गूंज उठा।
सभी लोगों ने धरती माता को प्रणाम किया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी भारतीय नागरिकों को सोनौली और नौतनवां में क्वारंटीन कर दिया है। इस संबंध में एसडीएम नौतनवां, जसधीर सिंह यादव ने बताया कि 112 नागरिको को नौतनवां और 40 नागरिको को सोनौली वार्ड नंबर 6 में बने क्वारंटीन में रखा गया। सभी के ब्लड सैंपल लेने के बाद जांच होगी। उसके बाद सभी को घर तक पहुंचा दिया जाएगा।
डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 12 नमूना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। लॉकडाउन के नियम का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें