बिहार के इन मजदूरो का आगे भी करूंगा मदद .भुवनपति निराला
चौरीचौरा । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने तहसील क्षेत्र के भोपा बाज़ार चौराहा से नई बाज़ार बाजार जाने वाली रोड पर बिहार प्रदेश के तमाम मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया तथा उनको हर सम्भव मदद् करने का आश्वासन दिया ।
व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला को किसी माध्यम से जानकारी मिली कि भोपा बाज़ार चौराहा से नई बाज़ार जाने वाली रोड पर करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर इस लाक डाउन में फंसे हुए हैं और भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं । निराला ने उन सभी मजदूरों के लिए दस-दस किलो आंटा का पैकेट,15-15 किलो चावल का पैकेट,दो-दो किलो दाल,नमक ,तेल,मसाला तथा साबुन उपलब्ध कराया । भूख से परेशान इन मजदूरों को जब राशन मिला तो चेहरे पर खुशी के भाव झलकने लगे । श्री निराला ने कहा कि इन मजदूरों को भोजन की सामग्री वितरण कर जो खुशी हमें मिल रही है,वह किसी और तरह से नहीं पाई जा सकती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें