संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील- मुख्यमंत्री

चित्र

जिले में मरीजों में की संख्या दो हो गई

चित्र
गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। इस बात की पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है। अब जिले में मरीजों में की संख्या दो हो गई है। मूलत: बांसगांव के भैंसा रानी गांव का रहने वाला यह मरीज, कई साल से परिवार समेत दिल्ली में रह रहा था। सफदरजंग अस्पताल में हालत में सुधार होते न देखकर परिजनो ने एंबुलेंस तय की और मंगलवार को अपने गांव आ गए। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी, दो बेटी और तीन साल का पोता भी था। ये लोग जब गांव पहुंचे तो वहां गांव वालों ने विरोध किया। इस पर प्रधान सभी को बांसगांव सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसी एंबुलेंस से सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में जांच के बाद सबको नंदा नगर स्थित 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करवा दिया गया था। जहां उनका नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था। इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

ड्राई क्लीनिंग दुकान में लगी आग

                   गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मानसरोवर मंदिर मोड़ पर स्थित हर्ष ड्राई क्लीनिंग दुकान में लगी आग। इस सम्बन्ध में दुकान मालिक ओम प्रकाश कन्नौजिया ने बताया इस आगजनी से दुकान का काउंटर और कपड़े जल गये। सूचना पर गोरखनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ,सफाई कर्मी के साथ कस्बे लोग करेंगे निगरानी

चित्र
खजनी।कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। फिर भी शहरों व कस्बे में काफी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। हाल ही में गोरखपुर में एक कोरोना मरीज के पाए जाने पर नगर पंचायत उनवल के लोगो द्वारा उनवल पुल के पास बैरियर लगा,पुलिस के साथ स्वंम निगरानी करने का निर्णय लिया ।जिससे बाहर से आये व्यक्तियो को वही रोका जा सके और उसे कोरेनटाइन सेंटर में भेजा जाय। इसके काम से अन्य गांवो को ग्रामीणों को सीख लेनी चाहिए। क्योकि महामारी से बचाव में किए लॉकडाउन का पालन करने में लोग घरों में न रहकर बाहर सड़कों की ओर निकल पड़ते है। ऊक्त संबंध में नगर पंचायत ई वो मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगर इस महामारी के समय मे कस्बे के लोगो आगे आये है तो यह एक अच्छी बात है।जागरूकता  से ही कोरोना को हराया जा सकता है ।पुल के पास बैरियर लगाया गया है वहाँ हमारा एक सफाई कर्मी भी लगा रहेगा।  ऊक्त कस्बे के लोगो मे भाजपा नेता मनोज कुमार साहनी, इंद्र कुमार निगम के प्रयास,योगेश वर्मा, शिवकुमार शाह, दीनानाथ साहनी, कमलेश साहनी, प्रभाकर तिवारी, भरत प्रसाद , उपस्थित रहे।

रात एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला

चित्र
छह कोरोना पॉजिटिव जमातियों के स्‍वस्‍थ हो जाने से रेड से ऑरेंज जोन में आए महराजगंज में बुधवार की रात एक नया कोरोना पॉजिटिव मिल गया । महराजगंज जिले में दिल्ली से कुछ दिन पहले अपने ट्रक ड्राइवर भाई के साथ आया युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी मिलते ही जिले में हड़कंप मचा गया।  मिली जानकारी के अनुसार पनियरा क्षेत्र के ग्रामसभा रतनपुरवा का रमई दिल्ली में रहता है। लॉकडाउन में वह फंस गया था। 6 दिन पहले वह दिल्ली से अपने ट्रक ड्राइवर भाई के साथ महारगंज आया था। जानकारी मिलने पर उसे महाराजगंज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और रमाई का सैम्पल लेकर प्रशासन ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा था। कल देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।  उसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सकते में आगया। फौरन उसके गांव को सील करते हुए चौकसी बढ़ा दी गयी।

सास मिलीं कोरोना पॉजिटिव, दामाद कर रहे थे जांच से इंकार

      गोरखपुर।एक तरफ जहां जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी का दावा कर रहा है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सिटी में किसी न किसी रास्ते एंट्री कर जा रहे हैं। गोरखनाथ एरिया के साकेतनगर कॉलोनी के रहने वाले वाले एक बड़े व्यापारी ने तो हद ही कर दी। अपनी सास को कानपुर के किदवई नगर में देखने गए व्यापारी वहां एक हफ्ते तक रहे। करीब क्0 दिन पहले गोरखपुर लौटे हैं। लौटने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट को जानकारी भी नहीं दी। आने के बाद उनका पूरा परिवार साकेतनगर कॉलोनी में सुबह-शाम टहलता भी था। बाद में पता चला कि उनकी सास कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोगों ने शिकायतें शुरू कर दीं। जांच के लिए जब एक स्वास्थ्यकर्मी ने कॉल किया तो व्यापारी उसे धमकाने लगे। स्वास्थ्यकर्मी ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिम्मेदारों ने संपर्क कर कहा कि सरकारी जांच नहीं करा सकते हैं तो कम से प्राइवेट लैब से जांच कराकर रिपोर्ट दें लेकिन व्यापारी यह भी करने के लिए तैयार नहीं हुए। आखिर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने पुलिस की मदद लेकर व्यापारी की जांच करा टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया। पूरे परिवा...

ब्रेकिंग न्यूज़

चित्र
➡️आबकारी विभाग एंव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही , लगभग 75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दो महिला अभियुक्ता गिरफ्तार। ➡️गोरखपुर जिलाधिकारी  के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी निर्झरिणी पांडेय  एवं अरविंद सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ जनपद गोरखपुर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।

किसी भी गरीब को भूखा सोने नही देंगे-राजकुमार मद्धेशिया

चित्र
 कुशीनगर। पूरे देश मे लॉक डाउन का पालन करने  हेतु प्रशासनिक अमला लगा हुआ है तो गरीब असहायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुक्रवार को  कसया तहसील क्षेत्र के अहिरौली राजा  स्थित साथी सेवा समिति के  सदस्यों द्वारा लाक डाउन के नियम का पालन करते हुए  क्षेत्र के बिभिन्न गांव के 321 गरीब एवं असहाय बुजुर्गों व जरूरतमंदो को खाद्यान्न सामग्री एवं मास्क साबुन वितरित किए और इससे सावधानी बरतने पर भी जोड़ भी दिया।   समिति के सदस्यों ने गांव में जाकर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे  परिवारों को राशन, सब्जी एवं मास्क एवं  सेनिटाइजर साबुन आदि लोगों में वितरित किया। सरकार द्वारा बताए जा रहे सभी नियमों को पालन करने की बात कही गई इस दौरान समिति के सदस्य  शाहिल अहमद, राजकुमार मद्धेशिया, जितेंद्र प्रसाद, राजाराम जायसवाल, अमन जायसवाल,अमित मद्धेशिया, रबि यादव, सत्य प्रकाश राव, सतवनत यादव,अमन प्रताप सिंह, नितिन गोड़, डिम्पल पांडेय, जहागीर खान, लखन मद्धेशिया, नंदन बर्मा, राजेश जायसवाल, नितीश गोड़,शमसाद मुनाफ,  संदीप, प्रशांत किशोर आदि मौजूद रहे

दूसरे राज्यों से यूपी आने के लिए संपर्क करें

  महाराष्ट्र से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करे- 700 7304 242 और 9454 400 177  तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 98 866 400 721 or 9454 40 2544 or 9454400135 गोवा वह कर्नाटक से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9415 90 4444 or 9454 400 135 पंजाब व चंडीगढ़ से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9455 3511 11और 9454 400 190 पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबार से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9639 981 600 aur 9454 400 537  राजस्थान से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 945 44 10235 और 94544 05388  हरियाणा से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें  94544 18828 or 9454418828 बिहार /झारखंड से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें  9 6 2 1 6 5 0067  और 9454400122 गुजरात /दमन /दीव /दादरा एवं नगर हवेली से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8881954573 और 9454400191 उत्तराखंड /हिमाचल प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8005194092 और 9454400155 मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ से यूपी आने के लिए इस नं...

 हाई स्कूल, इंटर परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से  

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ०दिनेश शर्मा का बयान* *विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए सरकार ने उपाय किए- दिनेश शर्मा* *वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी किया- दिनेश शर्मा* सभी विद्यालयों को कहा गया 1 माह से अधिक का शुल्क एक साथ जमा ना कराएं- दिनेश शर्मा 2020-21 सत्र में विद्यालयों को फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिए गए- दिनेश शर्मा ऑनलाइन टीचिंग से कोर्स को पूरा करा रहे- दिनेश शर्मा  *हाई स्कूल, इंटर परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से शुरू करेंगे- दिनेश शर्मा*  विश्व विद्यालय, महाविद्यालय की परीक्षाएं 3 मई के बाद 15 दिन के अंतराल में शुरू करा रहे- दिनेश शर्मा सत्र नियमित रहेगा, कोई दिक्कत नहीं आएगी यही हमारा प्रयास- दिनेश शर्मा

शर्तों के साथ दी घर जाने की अनुमति

चित्र
लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों को गृह मंत्रालय ने शर्तों के साथ दी घर जाने की अनुमति ।

पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

चित्र
          गोरखपुर : देश में फैले कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा की थी लेकिन इस पर नियंत्रण ना होने से लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही सरकार ने पान मसाला की बिक्री पर भी रोक लगा दिया था। लेकिन प्रतिबंध के बाद भी चोरी चुपके पान मसाले की बिक्री खूब हो रही थी और दुकानदार मनमानी दाम पर इसकी बिक्री कर मालामाल हो रहे थे शासन के निर्देश पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम ने एक योजना बनाई जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी ग्राहक बनकर पान मसाला की खरीदारी करनी पहुंचे और दुकानदार के यहां से 2 बोरी( विमल,शुद्धप्लस)लगभग 200 पैकेट पान मसाला  को पकड़ा गया। मिली जानकारी के अनुसार अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन के आदेश एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने फर्टिलाइजर रोड झुंगिया बाजार में दीनानाथ गुप्ता के यहां ग्राहक बनकर पहुंचे। दुकानदार से एक पैकेट पान मसाला की मांग की। उसने एम आर पी  से 320 रुपये अधिक मागा। एमआरपी ₹180...

सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से मंडलायुक्त कार्यालय किया गया  सैनिटाइज

चित्र
          गोरखपुर: कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से नगर निगम टीम द्वारा  टीम द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक शुरू होने से पहले कराया गया सैनिटाइजर वैसे तो प्रतिदिन सभी विभागों के ऑफिस  को  सैनिटाइजर  कराया जाता है आने वाले कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण महामारी से बचाया जा सके जिसका जिला प्रशासन पूरा दे रही  ध्यान अगर कोरोना के लक्षण हो तो सैनिटाइजर से समाप्त हो जाएं  वैसे  सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है  बाजार में अब ये भी बड़ी मुश्किल से मिल रहा है। इन दिनों कोरोना वायरस की धमक के बाद इसकी मांग यकायक बढ़ी है हालांकि चिकित्सालयों में इसे संक्रमण रोधी होने के कारण नियमित इस्तेमाल किया जाता है। सोडियम हाइपोक्लोराइट एक क्लोरीन यौगिक है, जिसे अक्सर एक निस्संक्रामक या विरंजन एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। सोडियम हाइपोक्लोराइट संक्रमित क्षेत्र या जगह को साफ करने के लिए एक डिसइन्फेक्टेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। हैंड सेनेटाइजर में आइसोप्रोपाइल एल्कोहल ...

कॉन्स्टेबल शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार

चित्र
गाजियाबाद।यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार क्राइम ब्रांच और कवि नगर पुलिस ने की गिरफ्तारी। तीन लग्जरी गाड़ियां और 134 पेटी शराब बरामद। कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार। 10 लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज। 

गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज

चित्र
  गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मरीज बांसगांव की एक महिला है। इस बात की पुष्टि सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने की है। अब जिले में मरीजों में की संख्या दो हो गई है। बता दें कि मंगलवार को मरीज का पूरा परिवार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अपने गांव पहुंच था। जानकारी के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति के लीवर में संक्रमण है, जिसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। मूलत: बांसगांव के भैंसा रानी गांव का रहने वाला यह मरीज, कई साल से परिवार समेत दिल्ली में रह रहा था। सफदरजंग अस्पताल में हालत में सुधार होते न देखकर परिजनों ने 23 हजार रुपये में एंबुलेंस तय की और मंगलवार को अपने गांव आ गए। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी, दो बेटी और तीन साल का पोता भी था। ये लोग जब गांव पहुंचे तो वहां गांव वालों ने विरोध किया। इस पर प्रधान सभी को बांसगांव सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। उसी एंबुलेंस से सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में जांच के बाद सबको नंदा नगर स्थित 100 बेड के टीबी अस्पताल में क्वारंटीन करवा दिया ...

गाड़ी रोकना दरोगा को पड़ा महंगा

        देवरिया:मेहरौना बार्डर पर बिहार के न्यायिक अधिकारी की गाड़ी रोकना दरोगा को पड़ा महंगा एसपी देवरिया को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने लार थाने मे तैनात दारोगा विनोद यादव को  लाइन हाजिर कर दिया।

कोरोना जांच के लिए व्यापारी व उनकी बहू का लिया गया नमूना

चित्र
         गोरखपुर: साकेत नगर, गोरखनाथ निवासी एक व्यापारी अपनी बहू के साथ कोरोना जांच के लिए नमूना देने बुधवार को टीबी अस्पताल पहुंचे। नमूना जांच के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पिछले दिनों उनकी बहू की मां की तबीयत खराब हो गई तो बहू को लेकर कानपुर गए थे। लौटने के बाद पता चला कि बहू की मां की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोरोना संक्रमण की जांच कराने को कहा। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि व्यापारी और बहू दोनों ने खुद आकर जांच कराने का फैसला लिया। उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। 

दवा लेने के लिए तैरकर पार की नदी- पुलिस ने दौड़ाया तो फ‍िर नदी में कूदा, मौत

चित्र
         संतकबीरनगर : लॉकडाउन में दवा खत्‍म हो गया तो पीडि़त व्‍यक्ति नदी पारकर शहर से दवा लेने पहुंचा। नदी तो उसने पार कर लिया लेकिन पुलिस की बाधा वह पार न कर सका। शहर पहुंचते ही पुलिस ने उसे रोकना चाहा लेकिन पुलिस के डर से वह भागकर नदी में कूद गया, इस बार वह नहीं बच पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। लोगों के सहयोग से निकाला गया शव लाॅकडाउन का पालन कराने में जुटी गोरखपुर जनपद की सिकरीगंज थाने की पुलिस ने दौड़ाया तो पुलिस की लाठी के भय से एक अधेड़ व्यक्ति कुआनो नदी में कूद गया। आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने इन्हें नदी से निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार के डाक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा थानाक्षेत्र के बड़गो गांव के निवासी अनुसूचित जाति के 50 वर्षीय शिवकुमार पुत्र मेवा प्रसाद बुधवार को सुबह के करीब छह बजे गांव से पैदल निकले। शिवकुमार अपनी दवा लेने के लिए गांव से करीब लगभग दो किमी दूर गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज जा रहे थे। सिकरीगंज पुल के पास लगे बैरियर के पास सुबह के साढ़...

एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा

चित्र
                                                                                    संतकबीरनगर : कोतवाली खलीलाबाद थानाअंतर्गत कांटे पुलिस चौकी के समीप बुधवार को एक एलपीजी टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। दुर्घटना में ड्राइवर-खलासी घायल हो गए। गनीमत रही कि दुर्घटना के बाद एलपीजी टैंकर में गैस का रिसाव शुरू नहीं हुआ, अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गुजरात से देवरिया जिले के बैतालपुर डिपो में एक टैंकर जा रहा था। बुधवार की सुबह कांटे तिराहे के पास गैस टैंकर पलट गया। घटना के तत्काल बाद वे हमराही सिपाही मोतीलाल यादव के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर व खलासी को टैंकर से बाहर निकाला। इलाज के लिए जिला अस्पताल खलीलाबाद भेज दिया। टैंकर में एलपीजी गैस लोड है। इसलिए उसे सड़क से हटाने में काफी सा...

महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म

 बाराबंकीः *जन्म के बाद मां व सभी बच्चे स्वास्थ्य* *महिला से जन्मे बच्चों में तीन लड़कियां व दो लड़के*  *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ राज श्री त्रिपाठी व उनकी टीम को मिली यह बडी सफलता* *बच्चों का वजन कम होने के कारण मां व बच्चों को जिला अस्पताल किया गया रेफर* *डॉ राज श्री त्रिपाठी ने जिले के स्वास्थ्य विभाग का सर किया ऊंचा* *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में महिला ने 5 बच्चों को दिया जन्म*

विद्यार्थी कोरोना योद्धा के रूप में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को करें जागरूक: योगी

चित्र
  लखनऊ, 28 अप्रैल(वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये विद्यार्थियों से कोरोना याेद्धा के रूप में कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक करें। श्री योगी मंगलवार को यहां एक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान राज्य के कोटा से वापस लाये गये प्रदेश के विद्यार्थियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में विद्यार्थियों को आगे आकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संघर्ष में सफलता के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के प्रत्येक नागरिक को संकीर्णता से ऊपर उठकर पूरा योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 200 से अधिक देश कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित हैं। यह महामारी किसी का चेहरा, धर्म, जाति आदि नहीं देखती। सावधानी हटते ही व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ जाता है। व्यक्ति, देश, समाज, जिसने भी लापरवाही बरती है, वह कोविड-19...

आधी-तूफान की चपेट में आकर दो लोगों की मृत्यु

  बलिया 29 अप्रैल ( वार्ता ) रसड़ा क्षेत्र में आधी- तूफान की चपेट में आकर दो लोगों की मृत्यु तथा एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार देर शाम रसड़ा क्षेत्र में चक्रवाती तूफान आया था। इसी तूफान की चपेट में आकर शाहमुहम्मदपुर गांव निवासी पंकज गोंड़(23), सत्यानंद गोंड़ (16) तथा संतोष गोंड़ फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रसड़ा सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पंकज व सत्यानंद को मृत घोषित कर दिया। संतोष की स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

जूनियर चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिक मिलने से हड़कंप

चित्र
कानपुर, 29 अप्रैल(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कानपुर में करोना संक्रमण से पुलिस, पत्रकार के बाद अब चिकित्सक भी इसकी चपेट में आ गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार शुक्ला ने मंगलवार देर रात रिपोर्ट में एक जूनियर चिकित्सक के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जूनियर चिकित्सक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन भी बेहद चिंतित है। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टाफ के 50 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं। मेडिकल प्रशासन सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एक नॉन पीजी जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब उससे जानकारी करी गई तो बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है। जूनियर डाॅक्टर बुखार के बाद भी वह हैलट इमरजेंसी के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में नियमित ड्यूटी करता रहा और सैंपल लिए जाने के बाद तक वह अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ निभाता रहा। जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद से वह ड्यूटी पर आने से रोका गया। उन्होंने बताया कि अब जांच के साथ मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की स्क्रीनिंग ...

दो पक्षो में तनाव, काम बन्द

गोरखपुर।पिपराईच थाना क्षेत्र के एक ग्रामसभा में चल रहे मनरेगा काम के दौरान दो पक्षो में तनाव उत्पन्न हो गया जिससे मनरेगा काम बन्द हो गया। फौरन ग्राम प्रधान प्रतिनिधी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई| मौके पर पहुंची पुलिस तहकीकात में जुट गई।  मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नियामतपुर जो विकास खण्ड भटहट से जुड़ा है। वहां मंगलवार को मनरेगा के तहत ग्रामसभा की पोखरी से खोदाई व सफाई का काम चल रहा था। तभी वहां पहुंचे गांव  के एक शख्स से वहां मौजूद प्रधान प्रतिनिधि से कहां सुनी हो गई और तनाव बढ़ गया। वहीं प्रधान प्रतिनिधी का कहना था की लेखपाल द्वारा पोखरे की पैमाईस भी कराई गई थी। फिलहाल मनरेगा का काम बन्द है ।

सर्दी-खांसी और बुखार की दवा लेने वालों का मांगा डाटा

  गोरखपुर।  सावधान...., अब खांसी जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों पर सरकार की नज़र है। मंगलवार को एक सरकारी फरमान के जरिये कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पड़ताल के लिए सरकार ने दवा दुकानदारों से सर्दी-खांसी और बुखार की दवा लेने वालों का डाटा मांगा है। इसमें संबंधित मरीजों का मोबाइल नंबर, नाम और पता शामिल किया गया है। दवा दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया है कि सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी प्रतिदिन औषधि विभाग को दें। औषधि विभाग प्रतिदिन यह रिपोर्ट शासन को भेजेगा। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अलक्षणिक वाले मरीजों के मिलने से शासन के समक्ष और भी परेशानियां खड़ी हो गई है। ऐसे में शासन ने नई रणनी‌ति तैयार करते हुए दिशा निर्देश जारी किए है। औषधि विभाग के अपर आयुक्त राहुल सिंह ने प्रदेश के सभी औषधि निरीक्षकों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि दवा की दुकानों पर बिना सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीजों का डाटा तैयार कराया जाए। इसमें उनके मोबाइल नंबर, नाम, पता दर्ज हो, जिससे की उनकी भी विभाग मॉनिटरिंग कर सके। यह सूची प्रतिदिन शासन को भेजी जाए।

लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती

गोरखपुर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है तथा लोगों से सख्ती के साथ लाकडाऊन का पालन कराया जा रहा है साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों को मास्क सैनिटाइजर तथा महिला थाने पर ही अन्य सहकर्मियों के साथ भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है ।साथ ही साथ उन्हें कोई असुविधा न हो इस बात का ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उसके बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं जिससे कोरोनावायरस बीमारी से लोग अपना व अपने परिवार वालों का आसानी से बचाव कर सकें।

निर्माण कार्य अब धीरे-धीरे शुरू

चित्र
गोरखपुर। लंबे समय से बंद पड़े निर्माण कार्य को अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यह बताया कि प्रदेश में निर्माण से जुड़ी सामग्री जैसे सीमेंट, बालू, सरिया गिट्टी आदि लेकर जा रही गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा। सरकार ने यह भी बताया कि सभी ईंट भट्ठों पर ईटों का निर्माण काल चालू है ईंट भट्टों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई   आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। लेकिन 25 मार्च से ही जारी लॉक डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार का मानना है कि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाना चाहिए इसलिए सरकार धीरे-धीरे कुछ क्षेत्रों में छूट दे रही है।

छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
 रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराई, 27 लोग घायल।  बस में सवार थे 25 छात्र-छात्राएं, ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल  सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 11 छात्र छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती।  सभी का चल रहा इलाज, बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक।  कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा मुख्यमंत्री ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रो को कुशीनगर लेकर जा रही बस की जनपद अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया डी.एम.तथा एस.एस.पी. को घायलों का समुचित उपचार कराने के दिए निर्देश सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे जिला अस्पताल। प्रयागराज से कुशीनगर जा रहे छात्र-छात्राओं के घायल होने का मामला। सीएम योगी ने लिया संज्ञान, डीएम-एसएसपी को  घायल छात्र छात्राओं का लिया हाल-चाल,10 छात्र छात्रा समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती। कम घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस लेकर कुशीनगर रवाना। कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ था हादसा। ...

दिनेश कुमार मोदी को मोबाइल फोन होम डिलीवरी करने हेतु अनुमोदित किया गया

चित्र
गोरखपुर। तहसील द्वारा मोदी मोबाइल वर्ल्ड  के  दिनेश कुमार मोदी को मोबाइल फोन होम डिलीवरी करने हेतु अनुमोदित किया गया है,  मोदी ने बताया यदि किसी का भी मोबाइल खराब हो गया हो उसको बनवाने की भी कोशिश की जाएगी और नया मोबाइल लेना हो तो आप निम्न नंबरों पर फोन कर सकते हैं।। 9839485442,7007469600,8299838767

कैसे बुझेगी गर्मी में प्यास

चित्र
चौरी चौरा थोक सब्जी मंडी का हाल यहा सैकड़ों की संख्या में रोज व्यापारी और किसान सब्जियां लाते और ले जाते लेकिन गर्मी के मौसम में सूखे पड़े हैं  चौरीचौरा  नवीन मंडी के हैंडपंप और टोटियां कैसे अपनी पास बुझायेगा आम आदमी और किसन मंडी में मात्र एक हैंडपंप है जिससे मंडी के व्यापारी काम चला रहे हैं 

यूपी में आज भी मौसम के रहेंगे बिगड़े तेवर

चित्र
अगले तीन दिन प्रदेश में आंधी-पानी का यह क्रम रुक-रुक कर जारी रह सकता है मौसम विभाग ने मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि अगले तीन दिन प्रदेश में आंधी-पानी का यह क्रम रुक-रुक कर जारी रह सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात और सोमवार की दोपहर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी आई और बारिश हुई। इस दौरान पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में और पूर्वी अंचलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। राज्य के कुछ अंचलों में ओलावृष्टि भी हुई है। रविवार की शाम से सोमवार की सुबह तक प्रदेश में सबसे अधिक 6-6 सेंटीमीटर बारिश बहेड़ी में हुई। इसके अलावा बिजनौर और अतर्रा में 5-5, हण्डिया, ग्यानपुर, पुवायां में 4-4, मऊ, उन्नाव, मोहम्मदी, मुजफ्फरनगर, मवाना, सम्भल, नगीना, मुरादाबाद, आंवला, सफीपुर, वाराणसी, कानपुर और बर्रा में 3-3 सेमी बारिश दर्ज की गई। इस आंधी-पानी की वजह से अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जहां एक ...

यूपी: सभी सरकारी शिक्षक बनेंगे कोरोना वॉरियर, हर जिले में होंगी ट्रेनिंग

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब प्रदेश के डिग्री कॉलेजों से लेकर बेसिक टीचरों तक सभी को कोरोना वॉरियर्स बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी को ट्रेनिंग दी जाए। तैयार किया जाएगा मोबाइल एप्प - अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि शिक्षकों को पैरामेडिकल स्टाफ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के लोग ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर जिले में मास्टर ट्रेनर्स की तैनाती की जाएगी। इस दौरान एक मोबाइल एप्प भी तैयार किया जाएगा, जिससे इन्हें नियमों का पालन करने में आसानी होगी। नोडल अफसरों से ली जानकरी - उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आगरा, लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, वाराणसी और गाजियाबाद में लॉकडाउन की समीक्षा की और नोडल अफसरों से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मेडिकल इंफेक्शन बढ़ने न दिया जाए। हॉटस्पॉट में होम डिलेवरी की सुरक्षा मजबूत रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश में दूसरे प्रदेशों की तुलना में मृत्यु दर और कोरोना वृद्धि दर काफी कम है। जबकि आबादी हमारे यहां सबसे ज्यादा है।...

विधायक ने वितरित किया राहत सामग्री

  उनवल।विधायक सहजनवां शीतल पान्डे ने उनवल तथा भिउरी ,कलवारी मे गरीबों तथा असहायों मे राशन सामग्री का बितरण किया गया तथा सामाजिक दूरी बनये रखने एवं लाकडाउन का पालन करने की जनता से अपील करते हुए कहा गया कि इस बैश्विक महामारी का बचाव ही सबसे बडा़ इलाज है सामाजिक दूरी बनाये रखे और अपने घरो मे रहे तभी सरकार इस महामारी पर कब्जा पा सकेगी पुलिस तथा प्रशासन के लोग बराबर आप सबसे अपील कर रहे है उस पर भी कुछ लोग अमल नही कर रहे है आप लोगो का दाईत्व है कि अपने परिवार तथा अपने अगल बगल के लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिए कहें तभी इस महामारी पर प्रभावी नियन्त्रण हो सकेगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा प्रधानमंत्री मोदी जी का हर सम्भव प्रयास है कि देश के नागरिकों को भुखे नही रहने दिया जायेगा हर किमत पर आप सबको सहायता सामग्री मिलती रहेगी । उक्त अवसर पर उनवल मंडल के मंडल अध्यक्ष राम प्रकाश चौरसिया,घनश्याम मिश्र,सभासद संतोष राम त्रिपाठी,मनोज साहनी,शिव कुमार इंद्र कुमार निगम इत्यादि लोग मौजूद रहे।

सभी को रोजगार मिले यही मेरी प्रयास: सीडीओ

  चरगावां विकास खण्ड के औरोही गांव में मनरेगा मजदूरों द्वारा बनाए जा रहे चकरोड़ का मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। बाहर जा कर मजदुरी कर व गांव में निवास कर रहे मजदूरों को लाकडाउन के कारण अपने परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी होती थी लेकिन सरकार के आदेशानुसार अब गांव में मनरेगा मजदूरों से कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज मुख्य विकास अधिकारी हर्शिता माथुर ने औरोही गांव में मनरेगा मजदूरों द्वारा बनाए जा रहे चकरोड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी मनरेगा मजदूरों को रोजगार मिले यही मेरी प्रयास है। मजदूरों से सेनेटाइजर, साबुन, और मास्क के विषय में पुछा कि आप सभी लोगों को ये सभी सामान मिला है कि नहीं, मजदूरों ने कहा कि हम लोगों को समान मिला है। और कहा कि सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य कीजिएगा। विकास खण्ड अधिकारी से कहा कि इस विकास खण्ड अन्तर्गत जो भी मनरेगा मजदूर काम करना चाहते है आप उन सभी लोगों का लिस्ट बनाकर गांवों में काम कर लगा दें। ग्राम प्रधान से कहा जितने आप के गांव में मनरेगा मजदूर है आप उनका लिस्ट बनाकर सभी को कार्य करने के लिए लगा दें। इसी क्रम म...

हैदराबाद से चल के 10 दिन बाद पहुंचा खजनी थाने

चित्र
  गोरखपुर ।खजनी थाना क्षेत्र के राम सिंह पुत्र राम राज आज शाम लगभग 5:00 बजे खजनी थाने की तरफ जा रहा था  तभी वहां यस आई दीनबंधु से मुलाकात हो गई दीनबन्धु द्वारा उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां फार्मासिस्ट द्वारा उससे पूछताछ की गई उसने बताया हैदराबाद से मैं 10 दिन पहले चला हूं पेंट पॉलिश का काम करता था डेढ़ माह से काम बंद हो गया पैसा जो  था खत्म हो गया हम पैदल ही घर को निकल दिए रास्ते में कहीं न कहीं ट्रक वालों ने भी सहयोग दिया  प्रा.स्वास्थ्य केंद्र खजनी के फार्मासिस्ट द्वारा नाम पता उसका नोट किया गया यस आई द्वारा ग्राम प्रधान कुआं से बात की गई प्रधान को उन्होंने हिदायत दिया कि अब लड़का जा रहा है इसको प्राथमिक विद्यालय में 14 दिन तक रखें इसके घर वाले भोजन पानी इसको देते रहेंगे रास्ते में जो जांच रिपोर्ट देखी गई है ठीक-ठाक लग रहा है लेकिन 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहना अनिवार्य है ।

पहला कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से पुलिस ने रास्ते पर किया बैरिकेटिंग

चित्र
गोलाबाजार  गोरखपुर 27 अप्रैल। खजनी  तहसील क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव में  79 वर्षीय पहला कोरोनावायरस का मरीज मिलने पर प्रशासन पूरी तरह सख्ती पर उतर आया।उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सोमवार को गोला पुलिस   थानाध्यक्ष हेमेंद्र पांडे के नेतृत्व में  गोपालपुर से माल्हन पार जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित धुरियापार सहकारी चीनीमिल के उत्तर व पूरब एवम पश्चिम जाने वाले सड़क मार्ग पर बेरिकेटिंग कर दिया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर दो पुलिस के जवान नियमित तैनात कर दिए गए ।बताते चलें कि उरुवा थाना क्षेत्र  हाटा गांव में पहला कोरोनावायरस मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही जिले के अफसरानों का अमला  तुरंत उक्त गांव में पहुंचकर के गांव को सील कर दिया । वही गोला पुलिस भी पहुंच करके चीनी मिल से आगे डाँड़ी बाजार जाने वाले मार्ग के पास  बैरिकेटिंग  लगा दिया ।  सुरक्षा और सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है। बेरिकेटिंग पर  गोला पुलिस के  दो  जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से    तैना...

कुसमी बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 16 लोगों को किया होम क्वॉरेंटाइन

  गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौकी अंतर्गत कुसम्ही बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक ही परिवार के 16 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य पाया गया। कुसम्ही बाजार से मिली जानकारी के अनुसार कुसम्ही बाजार में रहने वाला एक व्यक्ति जिसका नाम हबीब है वह शनिवार को दिल्ली से आया था जिसके बाद कुसम्ही बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था। इसकी सूचना कुसम्ही बाजार के लोगों ने  जगदीशपुर चौकी पर दी थी।सूचना पाकर चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह मय हमराही तत्काल मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई करते हुए हबीब को होम क्वॉरेंटाइन करा दिया था। साथ ही इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई थी। मालूम हो कि सोमवार को पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 की जांच के लिए कुसमी बाजार में हबीब के घर पहुंची और हबीब की जांच की गई। जांच के दौरान रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य पाया गया। बता दे कि कुछ लोगों द्वारा इस मामले को बढ़ा चढ़ाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने से...

मई में 13 दिन बैंक नही खुलेगा

  चौरी चौरा। मई में पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें ईद, बुद्धपूर्णिमा, मजदूर दिवस जैसे अवकाश भी शामिल हैं। इन 13 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। हालांकि अधिकतर बैंकों ने अपनी सेवाएं मोबाइल फोन पर दे रखी हैं। आइए देखें मई 2020 में बैंक किस वजह से बंद रहेंगे- 1 मई-   महाराष्ट्र दिवस / मई दिवस (मजदूर दिवस) 3 मई- रविवार 7 मई- बुद्ध पूर्णिमा 8 मई- रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 9 मई- दूसरा शनिवार 10 मई- रविवार 17 मई- रविवार 21 मई- शब-ए-कादर (J&K) 22 मई- जुम्मत-उल-विदा (J&K) 23 मई- चौथा शनिवार 24 मई- रविवार 25 मई- ईद-उल-फ़ित्र 31 मई- रविवार  

मशीन नदी को पार किया

चित्र
यह है गोरखपुर फर्टिलाइजर की मशीन। जिसके लिए देवरिया जिले के हेतिमपुर नदी को भरकर रास्ता बनाया गया है। सकुशल फर्टिलाइजर की मशीन नदी को पार किया ।

कहावत भी हैं कि जिसकी लाठी उसकी भैस ......

  कुशीनगर। प्रजातन्त्र में संख्या बल का बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, कहावत भी हैं कि जिसकी लाठी उसकी भैस ...... यही कहावत आजकल विपणन विभाग पर चरितार्थ हो रही हैं लेकिन इनकी तो कोई सुनने वाला ही नही है क्यो कि जनतंत्र के हिसाब से इनकी संख्या कम है।      तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में सेवरही, दुदही व तमकुही विपणन विभाग के गोदामो से कोटेदारो को राशन की आपूर्ति होती है, फिर दुकानदार गरीबो में राशन का वितरण करते हैं। एसडीएम की ओर से कोटेदारो के विरुद्द हुई ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से राशन दुकानदारो ने राशन की घटतौली का आरोप तौल केंद्र पर लगा अपने बचने का मार्ग तलाश लिया और प्रशासन को ही कटघरे में लाने की कवायद शुरू कर दी है। इनकी भी बात जायज हैं कि जब तौल में कम राशन मिल रहा है तो फिर शत प्रतिशत वितरण कैसे हो पायेगा। अब इनके पास तो संख्या बल है फिर इन्होंने तो ऊपर से कम राशन मिलने की बात कर अपने बचने का रास्ता तलाश लिया। अब लोगो की नजर विपणन गोदामो पर आकर टिक गई, तो जब ऊपर से  झोल ही झोल हैं तो फिर जिम्मेदार शतप्रतिशत आपूर्ति कहा से सुनिश्चित करे, यह एक सवाल है, लेकिन इ...

मास्क पाकर रिक्शा चालकों के खिल उठे चेहरे

  गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा  पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद की जा रही है इस क्रम में चकसा हुसैन थाना क्षेत्र गोरखनाथ एवं दुर्गाबाड़ी थाना क्षेत्र गोरखनाथ पर निवास कर रहे लोगों एवं रिक्शा चालकों के मध्य मास्क एवं महिला थाने पर बना खाना वितरित किया गया रिक्शा चालक गमछा के बाद मास्क पाकर अत्यधिक प्रसन्न नजर आए तथा गोरखपुर पुलिस के मानवीय छवि की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा ।लंच पैकेट व मास्क  वितरण के साथ ही साथ महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह एवं उनकी टीम द्वारा लोगों को कोरोनावायरस बीमारी के संबंध में जागरूक करते हुए मास्क का  प्रयोग करने का सही तरीका भी बताया तथा कोरोनावायरस से बचाव के अन्य उपाय बताते हुए उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।

विना बताये पहुचा गोरखपुर निकला कोरोना मरीज मेडिकल कालेज में भर्ती स्वास्थ्य ठीक- डीएम

गोरखपुर । जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पांडियन ने बताया है कि दिनांक 26 अप्रैल को बाबूलाल 50 वर्ष पुत्र नंदलाल निवासी हाटा बुजुर्ग थाना उरूवा 7.30 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में एडमिट हुआ जहाँ टेस्ट में वो कोविड पॉजिटिव निकला है। जानकारी करने पर पता चला कि मरीज 26 अप्रैल 2020 को ही दोपहर में दिल्ली से गोरखपुर आया है ।दिल्ली में पीड़ित को हार्ट शुगर बी0पी0 की समस्या से साथ माइनर हार्ट अटैक के कारण 19 अप्रैल को फरीदाबाद सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 08 से सीधा रेफर होकर उसी दिन दिल्ली में सफदरजंग हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जहाँ 5 दिनों के बाद 26 अप्रैल को एक एम्बुलेंस के साथ उरूवा क्षेत्र के राममुनि और सोनू दिल्ली से वापस अपने गाँव लेकर आये है । मरीज को सांस की तकलीफ पर यह लोग गांव के अंदर न जाकर कुछ देर बाद 108 एम्बुलेंस बुला कर जिला अस्पताल के बाहर से ही रेफर होते हुए मेडिकल लाये थे। सर्विलांस स्थानीय थाने से कांटेक्ट ट्रेसिंग मूवमेंट की गहन जानकारी की जा रही है। अभी तक चिन्हित सभी सस्पेक्ट को क्वारंटाइन किया जा चुका है। संबंधित सफदरजंग और सर्वोदय अस्पताल के अधिकारियों को अवगत कराया जा ...

दो संदिग्धों के पास तीन पतीले में खाने की सामग्री बरामद

चित्र
गोरखपुर। ठेले पर सामान ले जा रहे दो संदिग्ध लोगो को राजघाट पुलिस ने रोका। जांच करने पर तीन पतीले में खाने की सामग्री बरामद । पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने खुद को गोरखनाथ थाना क्षेत्र का बताया। दो थाना पार कर राजघाट थाना क्षेत्र की सीमा में घुसते ही इस्पेक्टर राजेश पांडे की टीम ने संदिग्धों को रोककर की पूछताछ। 

वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग जरिए की बात जाना हाल

  *सांसद रवि किशन गोरखपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने से चिंता व्यक्त की सांसद रवि किशन ने कहा कोरोना से  एक साथ लड़ने की जरूरत  गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी से जाना हाल चाल  सांसद रवि किशन इस समय मुंबई में है और वह अपने मुंबई स्थित आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यहां के लोगों का हाल-चाल जानते रहते हैं इसी के मद्देनजर हालचाल जानने के लिए उन्होंने आज गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी से बात किया है और हालचाल जाना है  सांसद रवि किशन गोरखपुर में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से आहत नजर आ रहे हैं, उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के में बात करते हुए कहा कि अभी तक गोरखपुर ग्रीन जोन में था परंतु अब एक करोना वायरस  संक्रमित व्यक्ति मिलने से स्थिति और बिगड़ गई है उन्होंने साथ ही साथ लोगों से अनुरोध किया है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें घर से बाहर ना निकले और अपने आप को आप सुरक्षित रखने की और जरूरत है क्योंकि गोरखपुर में अब कोरोना ने दस्तक...

पम्‍पिंग सेट के पंखे से महिला की मौत

      कुशीनगर : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खैरेटवा में शनिवार को खेत में सिंचाई के दौरान पम्पिंग सेट की पंखी खुल जाने के कारण पास में मौजूद 40 वर्षीय महिला को गम्भीर चोट लग गयी। परिजन आनन फानन में अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। खैरेटवा निवासी रामप्रसाद बटाई लिए गन्ना खेत में पम्पिंग सेट से सिंचाई कर रहा था। इस दौरान पम्पिंग सेट की पंखी अचानक खुल गयी, जिससे पास में मौजूद रामप्रसाद की बधिया देवी को गम्भीर चोट लग गयी। परिजन उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस कर्मियों को सावधान किया गया

चित्र
   जनपद कुशीनगर में जनपद पुलिस की सभी शाखाओं के समस्त अधि0/कर्मचारियों को कोरोना वाइरस से संक्रमित होने से बचाव हेतु यह स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि किसी भी स्थित में कोई पुलिस कर्मी जनपद की सीमा से बाहर बिना किसी अनुमति के प्रस्थान नही करेगा। दिनांक 23.04.2020 को थाना कसया क्षेत्र में स्थित तहसील कसया* में पुलिस लाइन से लगी सुरक्षा गार्द के 02 आरक्षी बिना किसी अनुमति अथवा अवकाश के चेकिंग के दौरान गायब पाये गये, जिसके संबंध में विभागीय कार्यवाही संस्तुति की गयी है तथा राष्ट्रीय आपदा के समय में अपनी ड्यूटी छोड़कर भागने के संबंध में अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है। समस्त पुलिस कर्मियों को सावधान किया गया है कि किसी भी दशा में अपनी ड्यूटी स्थान से बाहर न जाय। जिससे जनपद में संक्रमण का प्रवेश सम्भव न हो सके।  

युवक ने लगा ली फांसी

      कुशीनगर : मोतीपाकड़ गांव का युवक शुक्रवार को मायके से पत्नी को बुलाकर लाया और शनिवार को फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था।       रामकोला थाना क्षेत्र के गांव मोतीपाकड़ बड़का टोला निवासी वीरेन्द्र सिंह का पुत्र अनिल सिंह पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार रहता था। अनिल शुक्रवार को इसी थाना क्षेत्र के गांव मोरवन के टोला तिवारी छपरा निवासी चंडी सिंह के घर से अपनी पत्नी को बुलाकर लाया था। अनिल के भाई सुजीत ने पुलिस को बताया है कि मानसिक रूप से बीमार उसके बड़े भाई ने शनिवार को कुंडी में फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर वह अपने परिवार के साथ घर पहुंचा और उन्हें लेकर रामकोला सीएचसी गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे रामकोला एसओ धर्मेन्द्र सिंह, एसआई संदीप सिंह व हमराहियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में रामकोला एसओ धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

दिखा तेंदुआ जैसा जानवर

चित्र
       गोरखपुर: शुक्रवार की रात सीसी कैमरे में तेंदुआ जैसा दिखने वाला एक जानवर कैद हुआ है। उसे देखकर दहशत में आए लोगों ने तत्‍काल वनाधिकारियों को इसकी सूचना दी।  मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात में ही तलाश करने की कोशिश की। लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। डीएफओ बी.सी.ब्रम्हा ने सीसी कैमरे में कैद फिशिंग कैट का वीडियो देखकर बताया कि यह फिशिंग कैट है। मछलियों को खाता है लेकिन फिर भी लोगों को सचेत रहना चाहिए। राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ.मनोज कुमार गौतम ने बताया कि रात 12:30 बजे यह जानवर संग्रहालय गेट पर लगे कैमरे में कैद हुआ। उन्‍होंने कहा कि इसकी सूचना वनविभाग और पुलिस को तत्‍काल दी गई। रात में ही वनविभाग की टीम आई थी लेकिन जानवर को तलाश नहीं पाई। रामगढ़झील थाना के प्रभारी राणा देवेन्‍द्र सिंह ने बताया कि उन्‍हें रात में ही तेंदुआ जैसे जानवर के देखे जाने के बारे में सूचना मिली थी। वनविभाग की टीम के साथ वह भी मौके पर पहुंचे थे लेकिन कुछ नहीं मिला। वनाधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्‍नाटा है। ऐसे में कई बार जंगलों से भटककर व...

परिवार के 18 लोगों को हुआ कोरोना

चित्र
          संतकबीरनगर: जिले में एक परिवार के 18 सदस्‍यों सहित कुल 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम ने मगहर में डेरा डाल दिया है। पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। 27 मार्च को बड़ी संख्या में छात्र देवबंद से संतकबीरनगर आए थे। उनमें से 25 छात्रों के नमूने जांच के लिए मंगलवार को लिए गए थे। उनमें से एक मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी 23 वर्षीय असदुल्ला को कोरोना संक्रमित पाया गया था। संक्रमित छात्र के परिवार के सदस्‍यों सहित 29 के नमूने गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। शुक्रवार आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 संक्रमित पाए गए।  इस सूचना ने संतकबीरनगर प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कम्‍प मचा दिया। मंगलवार को संक्रमित पाए गए छात्र को कोरोना  इलाज की सुविधाओं से लैस दूसरे अस्‍पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पूरे अस्‍पताल को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही मगहर नगर पंचायत को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि छात्र और उसके परिवार ...

तेंदुए का आतंक, बकरी को बनाया शिकार

चित्र
        महराजगंज : सोहगीबरवा सेंक्चुरी के निचलौल रेंज के जंगल से निकल एक तेंदुआ शुक्रवार की आधी रात को बड़हरा चरगहा के छावनी टोला में पहुंच गया। झोपड़ी फाड़ कर अंदर घुसा। बकरी का शिकार कर दिया।  आहट पर परिजन जाग गए। शोर मचाने के बाद तेंदुआ घर के पीछे से फरार हो गया। गांव में तेंदुआ घुसने की सूचना पर डीएफओ पुष्प कुमार के.निर्देश पर निचलौल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी जगरनाथ प्रसाद छावनी टोला पहुंचे। तेंदुआ के पदचिन्हों को देख गांव वालों को सचेत किया कि वह रात में घर से बाहर ना निकलें। दिन में जंगल के अंदर ना जाएं। छावनी टोला में तेंदुआ ने विनोद चौहान के बकरी का शिकार किया था। विनोद ने बताया कि वह बकरी को झोपड़ी के अंदर बांधे थे। अंदर जाने का जब कोई रास्ता नहीं मिला तो तेंदुआ झोपड़ी को फाड़ कर अंदर घुस गया। बकरी को अपने चंगुल में ले लिया। विनोद के शोर मचाने पर रात में ही पड़ोसी लाठी-डंडा लेकर निकले, पर तेंदुआ घर के पीछे से फरार हो गया।बड़हरा चरगहा गांव के प्रधान मकसूदन कुशवाहा ने तेंदुआ के गांव में घुसने की जानकारी डीएफओ पुष्प कुमार के को दिया। डीएफओ के निर्दे...

चूमे भारत की धरती, बोले-पीएम मोदी जिंदाबाद

चित्र
           महराजगंज:भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे रूपनदेही जिले के भैरहवा में पिछले 24 दिनों से क्वारंटीन में रह रहे 152 भारतीय नागरिकों को गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत वापस लाया गया। भारतीय सीमा पर पहुंचते ही सभी भारतीय नागरिकों के भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। लोग भारत की धरती पर पहुंचते ही धरती माता को प्रणाम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। शनिवार की दोपहर एसएसबी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी राजू प्रसाद के नेतृत्व में रूपनदेही जिले से 152 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाया गया। सोनौली सीमा पर पहुंचते ही सभी भारतीयों के भारत माता की जय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जय के नारों से गूंज उठा। सभी लोगों ने धरती माता को प्रणाम किया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी भारतीय नागरिकों को सोनौली और नौतनवां में क्वारंटीन कर दिया है। इस संबंध में एसडीएम नौतनवां, जसधीर सिंह यादव ने बताया कि 112 नागरिको को नौतनवां और 40 नागरिको को सोनौली वार्ड नंबर 6 में बने क्वारंटीन में रखा गया। सभी के ...

महापौर ने आगरा को बचाने की लगाई गुहार

                आगरा। आगरा शहर में कोविद-19 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के इंताजामात नाकाफ़ी दिख रहे हैं। इसे लेकर महापौर नवीन जैन ने शहर में कोरोना की स्थिति और जिला प्रशासन की लचर कार्यवाई से प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और मा. उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी को पत्र लिखकर अवगत कराया है। महापौर ने यह पत्र 21 अप्रैल को लिखा था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र में महापौर ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात और आम जनमानस को होने वाली परेशानी के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। 21 अप्रैल को भेजे इस पत्र में महापौर नवीन जैन ने लिखा कि "आगरा शहर में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या 313 तक पहुंच चुकी है, आशंका है कि यदि उचित प्रबंधन नहीं हुआ तो इस संख्या में काफी बढ़ोतरी हो सकती है और आगरा देश का वुहान बन सकता है। स्थिति को नि...

कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला और उसके पति पर FIR

कानपुर ब्रेकिंग शहर में कोरोना संक्रमण फैलाने के मामले में पहली कार्रवाई  कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला और उसके पति पर FIR संक्रमित दंपति पर महामारी अधिनियम और लॉकडाउन उल्लंघन की धारा में मुकदमा होमक्वारंटीन की सलाह के बावजूद कई जगह घूमता रहा परिवार हॉटस्पॉट एरिया की निवासी होने के बावजूद महिला दूसरे इलाके में अपने मायके पहुंच गयी

शोसल डिस्टेंडिंग का पालन पुस्टाहार करते हुऐ वितरण हुआ

खजनी क्षेत्र के भरोहिया में शोसल डिस्टेंडिंग को ध्यान में रखते हुए आँगनवाड़ी शशिकला देवी सहायिका दुर्गावती देवी के द्वारा शनिवार को गर्भवती, व धात्री किशोरीयो को पुस्टाहार वितरण किया गया साथ साथ आंगनवाड़ी शशिकला सहायिका दुर्गावती देवी ने लोगो को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी किया और घरो में ही रहने की अपील की इस मौके पर भरोहिया ग्राम प्रधान,  आंगनवाडी शशिकला देवी सहायिका दुर्गावती देवी मौजूद रही इस बीच लोगो मे सोशल डिस्टेंडिंग का पालन होता दिखाई दिया

ये खबर पूरी तरह से गलत है

गोरखपुर। गोरखपुर में सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह तेजी से फैल रही है जिसमें लिखा है कि हिमायूंपुर सुभाष नगर में दो लोगों को कोरोना होने के शक में उठाया गया। ये खबर पूरी तरह से गलत है इसका खंडन खुद covid-19 के नोडल ऑफिसर व सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने गोरखपुर लाइव से खास बातचीत में किया।बातचीत में सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने कहा कि गोरखपुर पूरी तरह सेफ है और ग्रीन जोन में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पूरी तरह गलत है। मामले की जांच जारी है और अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी।

संतकबीरनगर में एक परिवार के 19 लोग कोरोना पाजटिव

चित्र
यूपी के संतकबीरनगर जनपद में देवबंद से लौटे 23 वर्षीय छात्र के परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित छात्र के परिवार के 19 सदस्यों के सैंपल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे. शुक्रवार की आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 सदस्य संक्रमित पाए गए. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है. पूरे नगर पंचायत मगहर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया. डीएम ने कहा कि सभी संक्रमितों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसएसपी खलीलाबाद बॉर्डर क्षेत्र का किये निरीक्षण

चित्र
गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु आला अधिकारी प्रयासरत हैं कि गोरखपुर जनपद सहित मंडल के अन्य जनपद कोरोना मुक्त हैं आगे भी कोरोना मुक्त रहें उसका पूरा ख्याल रखते हुए मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर मोडक राजेश डी राव जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर सुनील गुप्ता  खलीलाबाद बॉर्डर पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बिना पास के कोई भी व्यक्ति बॉर्डर को क्रॉस न  करने पाए लॉक डाउन का सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए शत-प्रतिशत पालन कराया जाए जिससे गोरखपुर सहित अन्य जनपदों को कोरोना मुक्त रखा जाए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सहजनवा अनुज मलिक क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। 

मगहर में मिले कोरोना मरीजो को देखते हुए हरपुर बुदहट पुलिस हुई सक्रिय

चित्र
    गोरखपुर जनपद से सटे सन्तकबीरनगर जिले के मगहर लगातार मिल रहे कोरोना मरीजो से हरपुर बुदहट से सटी सिमा पर थानांध्यक्ष हरपुर बुदहट ने मय फोर्स के साथ चौकसी बढ़ा दी है।    बताते चले कि गोरखपुर जनपद और सन्तकबीरनगर जनपद की अंतिम सीमा हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के खुदवा मार्ग पर है। वैसे तो द्वितीय चरण के लाकडाउन के बाद से ही इस सीमा को सील किया जा चुका है,चुकी सन्तकबीरनगर जिले से सटे गोरखपुर के अन्य गाव रामनगर,पचोरी,मोलनापुर,बरसिहा, सिधौली,के बगल के गाव सन्तकबीरनगर जिले में है। इसलिये गोरखपुर में इन रास्तों से लोग प्रवेश कर जाते थे,लेकिन जब इसकी सूचना थानांध्यक्ष देवेंद्र लाल को हुई तो पुलिस ने इसको तत्काल बन्द कराया गया।   *रास्ता बंद करने का थानांध्यक्ष ने निकाला अनोखा तरीका*     हरपुर बुदहट थानांध्यक्ष देवेंद्र लाल और उपनिरिक्षक अनिल यादव ने जेसीबी मशीन से गाव से सटी सीमा की कच्ची सड़को को खुदवा दिया जिससे अनावश्यक लोग प्रवेश ना कर पाए। इस सम्बंध में जब थानांध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा की हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र की सभी सीमाओं को लोक किय...

बिहार के इन मजदूरो का आगे भी करूंगा मदद .भुवनपति निराला

चित्र
चौरीचौरा  । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने तहसील क्षेत्र के भोपा बाज़ार चौराहा से  नई बाज़ार बाजार जाने वाली रोड पर बिहार प्रदेश के तमाम मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया तथा उनको हर सम्भव मदद् करने का आश्वासन दिया । व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला को किसी माध्यम से जानकारी मिली कि भोपा बाज़ार चौराहा से नई बाज़ार जाने वाली रोड पर करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर इस लाक डाउन में फंसे हुए हैं और भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं । निराला ने उन सभी मजदूरों के लिए दस-दस किलो आंटा का पैकेट,15-15 किलो चावल का पैकेट,दो-दो किलो दाल,नमक ,तेल,मसाला तथा साबुन उपलब्ध कराया । भूख से परेशान इन मजदूरों को जब राशन मिला तो चेहरे पर खुशी के भाव झलकने लगे । श्री निराला ने कहा कि इन मजदूरों को भोजन की सामग्री वितरण कर जो खुशी हमें मिल रही है,वह किसी और तरह से नहीं पाई जा सकती है ।

दुकान खोलने का कोई आदेश नहीं - तहसीलदार चौरी चौरा

चित्र
चौरी चौरा, लाकडाउन को लेकर चौरी चौरा के तहसीलदार श्री रत्नेश त्रिपाठी ने ऑडियो मैसेज देखकर सभी दुकानों को बंद रखने को अपील किया अपील की

दुकाने खुलने का आदेश नहीं, जैसे कल था वैसे आज भी रहेगा लॉक डाउन

*लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की कोई नई छूट नहीं : एडीएम (वि0/रा0)* गोरखपुर । लॉक डाउन में कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को छूट मिलने और दुकाने खोले जाने के संबंध में आज सुबह से लोगों की जिज्ञासाओं के मद्देनजर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) एवं प्रभारी (आपदा) राजेश कुमार सिंह से सम्पर्क करने पर उन्होंने  बताया कि लाक डाउन में किसी प्रकार की छूट नहीं है और न ही दुकाने खोलने की कोई छूट है।  पिछले दिनों की भांति आज भी लॉक डाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि घरों में रहें और लॉक डाउन का पालन करें।

सीमा में घुसे 156 मजदूरों को किया गया क्वारंटाइन

  महोबा, 24 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश से सटे मध्यप्रदेश की सीमा से गुरूवार रात में प्रवेश करने वाले 156 मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस उप अधीक्षक जटाशंकर राव ने शुक्रवार को बताया कि मुम्बई में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहे पूर्वांचल में बहराइच जिले के 156 श्रमिक कोरोना के कारण घोषित लाॅकडाउन में फंस कर रह गए थे। काम बंद होने से समस्या उत्पन्न हो गयी। इसी कारण पिछले दिनों महानगर को छोड़ अपने गांव की ओर पैदल ही चल पड़े। सैकड़ो किलोमीटर का सफर लगातार पैदल चलकर गुरूवार की रात मजदूरों ने मध्यप्रदेश की सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। उन्होने बताया कि सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पीछा करके उन्हें मुख्यालय से कोई 20 किमी दूर कबरई कस्बे के पास पकड़ा। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मजदूरों को रात में ही मुख्यालय के लवकुश नगर रोड स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बनाये गए आश्रय स्थल में पहुंचाकर क्वारंटाइन किया गया है। उनकी निगरानी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

स्वदेशी किट से होगी कोरोना वायरस की ज्यादा सटीक जाँच

चित्र
नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ाई की दिशा में एक और क्रांतिकारी आविष्कार करते हुये स्वदेशी वैज्ञानिकों ने ऐसा किट तैयार किया है जो मरीजों से लिये गये नमूनों की जाँच को और सटीक बनायेगा। इस किट में अतिसूक्ष्म चुम्बकीय कणों (मैगनेटक नैनो पार्टिकल्स) का इस्तेमाल कर मरीज के गले और नाक से एकत्र किये गये नमूनों के प्रयोगशाला तक पहुँचने के दौरान वायरस के आरएनए को होने वाले नुकसान की आशंका को समाप्त कर दिया गया है। इस किट से जहाँ जाँच के नतीजे और बेहतर आयेंगे, वहीं इस किट के लिए आयात पर निर्भरता भी समाप्त हो जायेगी। इस किट को ‘चित्रा मैग्ना’ नाम दिया गया है। इसे श्री चित्रा तिरुनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के डॉ. अनूप टेक्कूविट्टिल की टीम ने तैयार किया है। इसकी प्रौद्योगिकी केरल की स्थानीय कंपनी अगप्पे डायग्नोस्टिक्स को हस्तांतरित की गयी है। संस्थान ने इस प्रौद्योगिकी के पेटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया है। कोविड-19 की जाँच के लिए मरीज के गले और नाक से नमूने लेकर उसे प्रयोगशाला में भेजने तक विशेष किट में रखा जाता है। ये किट वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप ...

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा खजनी कस्बे में मिठाई के दुकानों से नष्ट किया गया मिठाईया

चित्र
खजनी  तहसील क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान दुकान खोलने पर रोक लगा है ऐसे मे एक महीने बीत गये है,आज खजनी कस्बा में मिठाई की दुकानों पर एसडीएम खजनी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश सिंह के नेतृत्व में दुकानों मिठाईयो को नष्ट कराया गया। ऊक्त समय लेखपाल अभिजीत,खाद्य सुरक्षा की टीम केलोग उपस्थित रहे।

अधिकतम 48 घंटे में देंगे रिपोर्ट

गोरखपुर, महानगर में कोरोना की जांच प्राइवेट पैथोलॉजी में हो सकेगी। इसके लिए दो प्राइवेट पैथोलॉजी को मंजूरी मिल गई है। इन पैथोलॉजी में प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ही मरीजों के सैम्पल भेजेंगे। इसकी जांच के लिए लैब संचालक 4500 रुपए वसूलेंगे। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि महानगर में अब तक सिर्फ बीआरडी मेडिकल कालेज और आरएमआरसी द्वारा संयुक्त रूप से संचालित लैब में ही कोरोना के जांच की सुविधा है। इस लैब की क्षमता करीब 220 सैम्पल रोजाना जांच करने की है। यहां सात जिलों से संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में लैब की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके लिए दो पैथोलॉजी को अधिकृत किया गया है। विभाग ने सिविल लाइंस स्थित डॉ. लाल पैथ लैब और बेतियाहाता स्थित पैथकाइंड को जांच की मंजूरी दी है। दोनों पैथोलॉजी की टीम ही मरीजों से सैम्पल कलेक्शन करेगी। सैम्पल लेने के अधिकतम 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट भी देगी। हर रिपोर्ट की सूचना व स्वास्थ्य विभाग को देंगे। प्राइवेट अस्पतालों से ही भेजे जाएगी रिपोर्ट सीएमओ ने बताया जिले में अब 60 प्राइवेट अस्पतालों को इमरजेंसी में मरीजों का...

जीपीएस लगा पक्षी मिलने से मचा हड़कम्प,बड़े साजिश की आशंका

चित्र
                 कुशीनगर:बिहार सीमा से सटे कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव में रहस्यमयी पक्षी मिलने से हडकम्प, पक्षी के शरीर में लगा है जीपीएस मॉनिटर , पक्षी पर अंग्रेजी के सी- 3 (c-3 )अक्षर का लगा है टैग, आज सुबह 8 बजे पक्षी को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग दिया सूचना, पक्षी को ग्रामीणों ने जाल से ढक दिया है,वन विभाग ने पक्षी को लिया कब्जे में,वन विभाग के अधिकारी आगे की कार्यवाही में जुटे। उक्त पक्षी कहाँ से और किस मकसद से आया है जांच के बाद ही पता चल सकेगा,फ़िलहाल किसी बड़े साजिश की आशंका जताई जा रही है। 

कोरोना पॉजीटिव मिला युवक, पूरा परिवार क्‍वारंटीन

चित्र
          कुशीनगर: बहराइच में कोरोना पॉजीटिव मिले रामकोला क्षेत्र के पगार छपरा निवासी नईम हुसैन का पूरा परिवार क्वारंटीन सेंटर सपहा भेजा गया है। गांव पहुंची पुलिस व डॉक्टरों की टीम ने परिवार के 10 सदस्यों समेत 23 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की, जिसमें सभी नार्मल मिले। नईम की पत्नी सुबह दो बच्चों के साथ बहन के घर टेकुआटार निकल गयी थी। पुलिस ने शाम को उसे  भी बच्चों समेत सपहा क्वारंटीन सेंटर पहुंचा दिया। रामकोला थाना क्षेत्र के पगार छपरा निवासी इस्लाम का पुत्र नईम ह़ुसैन मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। परिवार के लोगों के अनुसार वह 6 माह पूर्व अपना झाड़ फूंक करवाने बहराइच के दरगाह पर गया था। उसकी कुशीनगर निवासी बहन और बहनोई भी वहीं रहकर झाड़ फूंक करवाते हैं। गुरुवार की सुबह बहराइच के अस्पताल से किसी डॉक्टर ने फोन कर इस बात की जानकारी इस्लाम को दी कि उनका बेटा नईम हुसैन कोरोना पॉजीटिव है। इसके बाद उसकी पत्नी स्वरून अपने मायके परवारपार जाने की बात कहते हुए पुत्र अरशद (12) व इरसाद (8) के साथ घर से निकल गई। मौके पर पहुंचे खोटही चौकी प्रभारी सु...

किशोरी को घर में खींचने की कोशिश

चित्र
        गोरखपुर : चिलुआताल इलाके के फर्टिलाइजर चौकी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ एक युवक ने गुरुवार की शाम छेड़खानी कर दी। शिकायत पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की शाम को किशोरी घर से चौराहे पर सामान लेने गई ‌थी। वापस लौटते समय उसके गांव का एक युवक छेड़खानी करने लगा। आरोप है कि सुनसान देखकर युवक ने उसे घर में खींचने की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान आरोपित फरार हो गया। घर पहुंची किशोरी ने घटना की जानकारी परिवारीजनों को दी तो उन्होंने पुलिस को फोन किया।  मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू की तो कुछ लोगों ने युवक को बचाने के लिए इसे महज एक मारपीट की घटना बताई जबकि किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और उसकी डॉक्टरी के लिए अस्पताल भेज दिया। 

मीडिया कर्मी के ऊपर हुये हमले के विरोध में कानपुर प्रेस क्लब दिया ज्ञापन

चित्र
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी व उनकी पत्नी पर हुए हमले को लेकर कानपुर प्रेस क्लब ने घोर निंदा करी है । कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व समस्त कार्यकारणी सदस्यों ने पीएम व सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करी ।  कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का कहना है कि पत्रकार चौथा स्तम्भ है और इस तरह का हमला निंदनीय है । पत्रकारों पर हमेशा हमले होते रहते है फिर भी पत्रकार अपने कर्तव्यो को बखूभी निभा रहे है । ज्ञापन के माध्यम से पीएम व सीएम से मांग करी गयी है कि हमलावरों को तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस करे ।  वंही सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि कहा कि जिस तरह से पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है ऐसे समय मे सही सूचनाए जनता तक पत्रकार उपलब्ध करा रहे है । ऐसे समय मे पत्रकार पर हुए हमले को कठोर रूप में लिया जा रहा है । पत्रकारों द्वारा दिये गए ज्ञापन को जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा । 

एसएसपी ने वृद्ध गरीब महिला को दिया बिस्किट व मास्क

चित्र
              गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी से लॉक डाउन की घोषणा के बाद जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता जनपद में बराबर भ्रमण पर रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनवाते हुए लॉक डाउन का बराबर पालन कराते हुये भूखे प्यासे गरीबों की सदैव मदद करते चले आ रहे हैं शहर भ्रमण के दौरान काली मंदिर क्षेत्राधिकारी कैंट ऑफिस के पास एक बुजुर्ग महिला दिखाई दी जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बुलाकर बिस्किट पानी मास्क देते हुए गरीब बुजुर्ग महिला से हाल-चाल पूछते हुए और भी किसी चीज की जरूरत हो तो बेहिचक  मुलाकात कर खाद्य सामग्रियां  प्राप्त कर सकती हैं वैसे तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आए दिन लोगों की मदद करते नजर आते है साथ में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन भी रहे मौजूद। 

अर्नव गोस्वामी पर हमला लोकतंत्र का परिचायक नही है- भुवनपति निराला

चित्र

साइकिल से बिहार जा रहे पांच लोगों को पुलिस ने रोका

  नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) दक्षिणी दिल्ली जिले की पुलिस ने साइकिल से बिहार जा रहे पाँच लोगों लोगों को आज यहां हमदर्द के पास रोका और समझाकर वापस भेज दिया। दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि पांच लोग अपने अपनी साईकिलों पर सवार होकर बिहार जा रहे थे जिन्हें हमदर्द जांच पिकेट के पास रोक लिया गया। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गए और खाने की दिक्कत होने लगी है जिसकी वजह से वे बिहार अपने गांव जा रहे हैं ताकि वहां खेतों में फसल कटाई का काम कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से सभी को फिलहाल बिहार नहीं जाने को लेकर समझाया गया। इन लोगों के मोबाइल नंबर लेकर संबंधित थाने के एसएचओ और एसडीएम को दे दिया गया ताकि उनकी राशन और अन्य समस्याओं को दूर किया जा सके।

कोरोना संकट: पहली बार 30 जज चैम्बर में निपटाएंगे 50 से अधिक मुकदमे

चित्र
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय में छह मार्च के बाद से पहली बार गुरुवार को 33 में से 30 न्यायाधीश विभिन्न याचिकाओं पर विचार तो करेंगे, लेकिन यह संयोग ही होगा कि इनमें से किसी के लिए भी वर्चुअल कोर्ट या खुली अदालत में सुनवाई नहीं होगी। कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ की महामारी के बाद वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिये शुरू हुई सुनवाई के बाद आज पहली बार 33 में से 30 न्यायाधीश कुल 12 चैम्बरों में बैठकर 50 से अधिक पुनर्विचार याचिकाओं एवं क्यूरेटिव पिटीशन का निपटारा करेंगे, जिनमें किसी वकील के मौजूद होने की अनुमति नहीं होती। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर शीर्ष अदालत में अत्यंत महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें न्यायाधीश, वकील एवं केंद्र सरकार की ओर से पेश न्यायिक अधिकारी अपने आधिकारिक आवास या निजी कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई में हिस्सा ले रहे हैं। सबसे अधिक आठ-आठ याचिकाएं क्रमश: न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव के चैम्बरों में सूचीबद्ध की गयी है, जबकि मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे के च...

पत्रकारिता के मूल आधार के साथ समझौता नहीं : कश्मीरी पत्रकार

  श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता)कश्मीर के एक वरिष्ठ पत्रकार पीरजादा आशिक ने घाटी में एक मुठभेड़ और उसके बाद के घटनाक्रम के बारे में कथित रूप से फर्जी खबर प्रकाशित करने के मामले में अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के दो दिन बाद गुरुवार को कहा कि वह सच बोलने और तथ्यों पर अडिग रहने के पत्रकारिता के मूल आधार के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे । समाचारपत्र ''द हिंदू ’के पत्रकार श्री आशिक ने कहा कि कश्मीर की जमीनी हकीकत को प्रतिबिंबित करने के लिए आइने की जरुरत अब पहले से कहीं अधिक है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा , “ समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं एक जिम्मेदार पत्रकार हूं। सच बोलने और तथ्य पर टिके रहने के पत्रकारिता के मूल आधार के साथ समझौता नहीं करूंगा। कश्मीर की जमीनी हकीकत को प्रतिबिंबित करने की आइना दिखाने की जरुरत अब पहले से कहीं अधिक है।” दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ और उसके बाद के घटनाक्रमों को लेकर के बारे में कथित तौर पर ’फर्जी समाचार’ प्रकाशित करने के मामले में सोमवार को श्री आशिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इससे एक दिन पहले रविवार को, उन्हें कश्मीर के दो अलग-अल...

कोरोना योद्धा महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह का सराहनीय कार्य  निरंतर जारी

चित्र
गोरखपुर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लगातार बेवजह  घूम रहे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उनके मोबाइल में अपने सामने आरोग्य सेतु एप्स डाउनलोड कराते हुए उसके फायदे बताया जा रहा है साथ ही साथ जरूरतमंदों की विभिन्न प्रकार से मदद की जा रही है इस क्रम में आज भगत चौराहा थाना क्षेत्र रामगढ़ ताल  एवं बनशक्ति थाना क्षेत्र खोराबार में लोगों के मध्य मास्क, सैनिटाइजर  एवं लंच पैकेट वितरित किया गया। महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लोगों से लाकडाउन का पालन कराने सामाजिक दूरी बनाए रखने  घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करने  तथा दिन में कई बार साबुन से हाथ धुलने के बारे में बताने के साथ साथ साथ आरोग्य सेतु एप्स के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को अपने सामने डाउनलोड कराया ।

छह महीने हवाई यात्रा की नहीं सोचेंगे 40 फीसदी लोग : सर्वेक्षण

चित्र
जिनेवा/नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लोग इस कदर डरे हुए हैं कि 40 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे संक्रमण नियंत्रित होने के बाद भी कम से कम छह महीने तक हवाई यात्रा नहीं करेंगे। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आयटा) के सोमवार को जारी सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। इसमें हिस्सा लेने वाले सिर्फ 14 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे हवाई यात्रा के लिए इंतजार नहीं करेंगे। वहीं, करीब 46 प्रतिशत का कहना है कि वे एक या दो महीने इंतजार करने के बाद ही हवाई यात्रा करना पसंद करेंगे। शेष 40 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे छह महीने या इससे भी अधिक इंतजार करने के बाद ही इसके बारे में सोचेंगे। पहले हवाई यात्रा कर चुके लोगों के बीच कराये गये इस सर्वेक्षण में चार प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे आगे हवाई यात्रा बिल्कुल भी नहीं करेंगे। आठ फीसदी ने कम से कम एक साल तक और 28 फीसदी ने छह महीने तक इंतजार करने की बात कही है। लोगों ने आर्थिक तंगी के कारण भी फिलहाल यात्रा न करने के संकेत दिये हैं। सर्वेक्षण में 69 प्रतिशत लोगों ने कहा कि जब तक उनकी निजी वित्तीय स्थिति में स्थिरता नहीं आ जाती वे ह...

पूर्णबंदी के बीच रिलायंस जियो में फेसबुक का 43754 करोड रुपये निवेश का ऐलान

चित्र
मुंबई, 22 अप्रैल (वार्ता) विश्व की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी अमेरिका की फेसबुक ने भारतीय धनकुबेर मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो प्लेटफार्म में बुधवार को 43754 करोड़ रुपये (6.22 अरब डालर) का बड़ा निवेश कर 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से आज बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई। विश्व की किसी दूरसंचार कंपनी में इतनी बडी रकम के निवेश से इतनी कम हिस्सेदारी खरीदने का यह सबसे बड़ा सौदा है। फेसबुक ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सा 43, 574 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस सौदे के साथ ही फेसबुक रिलायंस जियो की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई। जियो ने निवेश पर कहा, “ फेसबुक और जियो का सौदा कई मायनों में अभूतपूर्व है और यह प्रौद्योगिकी कंपनी में इतनी कम हिस्सेदारी के लिये सबसे बड़ा निवेश है। भारत में किसी प्रौद्योगिकी कंपनी में यह अब तक के निवेश की सबसे अधिक राशि है।” वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौती से पार पाने के लिये पिछले एक माह से देश में जारी पूर्णबंदी के बीच देश में निवेश...

गर्भवती महिला ने भारत लौटने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

  नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) दुबई में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत भारतीय महिला ने प्रसव के लिए स्वदेश आने की अनुमति को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। केरल के कोझिकोड की रहने वाली ए. गीता श्रीधरन ने अपनी याचिका में कहा है कि वह गर्भवती है और दुबई में उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिए वह भारत आना चाहती है। उसका कहना है कि वह दुबई में पति के साथ रहती है और गर्भवती है। जुलाई में उसका प्रसव होना है और वह मई के पहले या दूसरे सप्ताह भारत आना चाहती है, क्योंकि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उसका पति निर्माण कंपनी में कार्यरत है और लॉकडाउन के दौरान भी बंद नहीं होता। इसलिए वह गर्भवती पत्नी की सेवा के लिए छुट्टी नहीं ले सकता। उसका कहना है कि कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के संक्रमण के डर के कारण यह और भी अधिक जरूरी है कि वह घर लौट आए ताकि उसे ध्यान रखा जा सके। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण भारतीय हवाईअड्डों से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं।

रैपिड टेस्ट किट पर लापरवाही का जवाब दे सरकार : अखिलेश

चित्र
लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि रैपिड टेस्ट किट की गुणवत्ता को लेकर बरती गयी लापरवाही वास्तव में जनता के साथ धोखा है और सरकार को इस बारे में अपना पक्ष साफ करना चाहिये। श्री यादव ने बुधवार को ट्वीट किया “ चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट को बिना गुणवत्ता की जाँच किए प्रयोग में लाना जनता के साथ धोखा है। अब टेस्ट स्थगित करनेवाली आईसीएमआर को इस विषय पर पहले ही चेतावनी देनी चाहिए थी। इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण देकर बताए कि पहले जो जाँच हुई हैं, उनके परिणाम कितने सटीक थे। ” दरअसल, केंद्र सरकार ने रैपिड किट टेस्ट पर देश भर में दो दिन के लिए रोक लगा दी है। राजस्थान सरकार के रैपिड टेस्ट के नतीजों पर गंभीर सवाल उठाने के बाद रोक लगाई गई है। अब केंद्रीय टीमें इस टेस्ट के नतीजों की गंभीरता से जांच करेगी उसके बाद ही अगले कदम का ऐलान किया जाएगा। इस बीच चीन दूतावास के प्रवक्ता ने अपने देश की ओर से सफाई देते हुये कहा है कि चीन निर्यात किए गए चिकित्सा उत्पादों की गुणवत्ता को बहुत महत्व देता है। उनका देश संबंधित भारतीय एजेंसी के साथ संपर्क में है...

बस्ती में योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज

  बस्ती 22 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरूद्ध बस्ती के नगर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया अठदमा गांव निवासी रूपेश पांंडे ने अपने फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय नाथ तिवारी ने नगर कोतवाली थाने में आरोपी रूपेश पांडे विरुद्ध धारा 188 504 505 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दिल्ली,मुबंई मेें फंसे लोगों की घर वापसी का इंतजाम करे केन्द्र : मायावती

चित्र
लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बसे प्रवासी मजदूर और अन्य की भुखमरी का हवाला देते हुये केन्द्र सरकार से उन्हे घर वापस भेजने की अपील की है। सुश्री मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया “ कोरोना प्रकोप के कारण लगे देशव्यापी लाॅकडाउन से सर्वाधिक महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा तथा अन्य और राज्यों में भी लाखों गरीब व मजदूर प्रवासी लोग बेरोजगारी व भुखमरी की मार झेल रहे हैं। उन्हें एक वक्त का भोजन भी सही से नहीं मिल रहा है तथा वे हर हाल में अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। ” उन्होने कहा कि सरकार ने जिस तरह कोटा में अध्य्यनरत छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी कि ठीक उसी प्रकार गरीब और बेरोजागार प्रवासियों को बसों और ट्रेन से उनके गंतव्य के लिये रवाना करने का इंतजाम किये जाने की जरूरत है। एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा “ केन्द्र सरकार से आग्रह है कि वह उनकी इस मांँग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके तथा लाॅकडाउन के नियमों का भी सही से पालन करते हुए उन्हें विशेष ट्रेनों व बसों आदि से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था कर...