शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 1411 अंक और निफ्टी 336 अंक उछला


मुंबई 26 मार्च (वार्ता) काेरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी का रूख बना रहा और इस दौरान सेंसेक्स फिर से 30 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। लिवाली के जोर से निवेशकों को 4.48 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स 1410.99 अंक चमककर 29946.77 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 335.70 अंक उछलकर 8641.45 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 3.49 प्रतिशत चमककर 19568.19 अंक पर और स्मॉलकैप 3.73 प्रतिशत बढ़कर 9470.45 अंक पर रहा। बीएसई में हुयी इस लिवाली के बल पर उसका बाजार पूंजीकरण कल के 10850177.06 करोड़ रुपये की तुलना में आज 448848 करोड़ रुपये बढ़कर 11299025.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई के सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें सबसे कम एनर्जी में 0.31 प्रतिशत और सबसे अधिक टेलीकॉम में 10.04 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। इस दौरान बीएसई में 2449 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1508 बढ़त में और 769 गिरावट में रहे जबकि 172 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिका को छोड़कर यूरोप और एशिया के सभी प्रमुख सूचकांक गिरावट में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.46 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.60 प्रतिशत, जापान का निक्की 4.51 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.74 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.09 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.60 प्रतिशत की गिरावट में रहा।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना