प्रशासन ने जगह-जगह सील की सड़कें
गोरखपुर ,कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन किए गए यूपी के 16 शहरों में से एक गोरखपुर में प्रशासन ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सड़कों को जगह-जगह सील कर दिया गया है। सुबह 9:30 बजे तक खरीदारी की छूट दिए जाने पर बाजारों में भारी भीड़ जुट गई थी लेकिन उसके बाद प्रशासन ने सख्ती से काम लिया। घर से बाहर निकले लोगों को जगह-जगह रोककर वापस घर भेजा जा रहा है। कमीश्नर जयंती नर्लिकर, एडीजी दावा शेरपा सहित तमाम अधिकारियों ने खुद शहर का राउंड लगाया। रास्ते में जहां कहीं लोग आते-जाते दिखे अधिकारियों ने उन्हें रोक कर समझाया और घर वापस भेज दिया। अम्बेेडकर चौराहा, रुस्तअमपुर सहित कई स्था्नों पर पुलिस ने कंटीले तार लगाकर सड़क को सील कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें