मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज और कल गोरखपुर में, यहीं से परखेंगे जनता कर्फ्यू की तैयारियां
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर आ गए हैं। जनता कर्फ्यू के दौरान वह यहीं रहेंगे। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री इस बार कोरोना की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेगे। मंदिर परिसर स्थित अपने आवास से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए आवश्यंक दिशानिर्देश जरूर देंगे। इसके पहले कोरोना के खतरे को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर में दर्शन 21 मार्च से 31 मार्च तक रोक दिया गया है। मंदिर परिसर स्थित मुख्यंमंत्री कैंप कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उत्तमर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 22 मार्च को आयोजित जनता कर्फ्यू में जन भागीदारी कराई जाएगी। लोग सुबह सात से रात नौ बजे तक अपने घरों पर ही रहेंगे। शाम पांच बजे अपने दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर थाली, ताली या घंटी बजाकर दिन रात सेवा में जुटे, खुद की परवाह न करते हुए कोरोना से दूसरों की जिंदगी बचाने निकले कर्मयोगियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यीक्तर करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें