महापौर ने नाला निर्माण में कमी पाये जाने पर कार्यवाही का दिया निर्देश 




गोरखपुर: महापौर सीताराम जायसवाल के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, उप सभापति अजय राय, मा0 पार्षद आलोक सिंह ‘‘विशेन‘‘ मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द आदि के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे नाले एवं पाईप द्वारा क्रास नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा एच0एन0 सिंह चैराहा मेडिकल रोड, आरोग्य मन्दिर के पास, राप्ती नगर चैराहे के पास एवं खजाॅची चैराहा, फातिमा बाई पास रोड़ चैराहे के दोनों पटरी पर बनाये गये नाला की चैड़ाई एवं गहराई अत्यन्त कम है साथ ही नाले का जो बेड बनाया गया है विभिन्न कालोनियों से आने वाले नाले के बेड़ से काफी ऊचा एवं सकरा है जिससे कई वार्डो का पानी निकलना प्रभावित होगा। सड़क के बीच में जो ह्यूम पाईप डालकर एक नाले से दूसरे नाले में मिलाया गया है उसका भी बेड पूर्व में बने नाले से ऊचा है एवं पतला पाईप के साथ ही साथ 200 मीटर लम्बी पाईप डालने के कारण भविष्य में उसकी सफाई कर पाना असम्भव है साथ ही वर्षा के समय नाले से पानी निस्तारण बड़े नाले में नहीं हो सकता। महापौर द्वारा कहा गया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा केवल अपनी बनायी गयी सड़क का पानी निकालने की व्यवस्था की गयी है जिससे आस-पास के विभिन्न वार्डो में भयंकर जलजमाव की समस्या उत्पन्न होगी। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं आयुक्त गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर से वार्ता कर त्रुटिपूर्ण एवं अपर्याप्त बनाये जा रहे नाले की सक्षम स्तर से विधिवत जाॅच कराकर पी0डब्लू0डी0 द्वारा नाला निर्माण कराया जाए। निरीक्षण के समय महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, उप सभापति अजय राय, पार्षद आलोक सिंह, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द,मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, अवर अभियन्ता अतुल कुमार एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना