मदद के लिए मैरेज हाउस एसोसिएशन आया आगे, एस पी ट्रैफिक ने वितरण किया गरीबो में भोजन



गोरखपुर: पूरे देश के अंदर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन लगा दिया है यानी 14 अप्रैल तक अब आप अपने अपने घरों में ही रहेंगे और घर की लक्ष्मण रेखा नही पार करेंगे और कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने में मदद करेंगे। लॉक डाउन की वजह से सभी दुकाने काम काज पूरी तरह से बन्द है रोजमर्रा की ज़िन्दागी जीने वाले रोज कमा कर अपना पेट भरने वाले और सड़क पर भीख मांग कर अपना जीवन जीने वालो पर खाने पीने का संकट आ गया है। समाज के तमाम संभ्रांत और प्रबुद्ध लोग ऐसे लोगो की मदद को अब आगे आ रहे है जिनको खाने पीने की दिक्कत हो रही है। गोरखपुर मैरिज हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष सयैद अतीकुर्रहमान ने आज से करीब 300 लोगो के खाने का इंतेज़ाम किया है इसके लिए उन्होंने अपने हैप्पी मैरेज हाउस पर बावर्ची से खाना बनाने की व्यवस्था बनाई है और लोगो को अब डेली यहाँ से खाना मिलेगा इसके लिए अध्यक्ष ने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से भी मदद लिया है ताकि ज़रूरतमंदों तक ये खाना आसानी से पहुच सके। एस पी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने आज गरीबो ने खाद्य सामग्री वितरण किया। इस अवसर टी आई ए ए अन्सारी ,सुनील कुमार सिंहाल के अलावा मैरेज हाउस एसोसिएशन के सदस्य नुसरत अब्बास, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील त्रिपाठी, विजय नायक आदि लोग उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना