कोरोना उपचार में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा


नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) सरकार ने काेरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ रहे सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों के कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की। इसके तहत 22 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को बीमा की सुविधा मिल सकेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को राहत पैकेज की घोषणा के दौरान यह ऐलान किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसके तहत आशा कामगारों, सफाई कर्मचारियों, वार्ड ब्याज, नर्स, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन और चिकित्सकों का एक विशेष बीमा स्कीम के तहत बीमा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि काेरोना वायरस पीड़ितों के उपचार के दौरान किसी भी स्वास्थ्यकर्मी के इसके चपेट में आने पर इस बीमा का लाभ मिलेगा। इसके तहत केन्द्र के साथ राज्यों के अस्पतालों में काम करने वालों को भी लाभ मिलेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना