जिला अस्पताल में जन्मी बच्ची के परिजनों ने नाम रखा कोरोना
गोरखपुर । देश में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज जनता कर्फ्यू लगा है आज के दिन जिला अस्पताल में जन्मे बच्चों में से गगहा थाना क्षेत्र के सोहगौरा निवासी बबलू त्रिपाठी की पत्नी रागिनी त्रिपाठी को एक पुत्री पैदा हुई जिसका परिजनों ने कोरोना नाम रखा है । बच्ची के चाचा नितेश राम त्रिपाठी का तर्क है कि कोरोना जैसे बीमारी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है इससे अगर हम सब एकजुट हो जाएं तो इस बीमारी से लड़ा जा सकता है । इस बीमारी ने पूरे देश दुनिया के लोगों को एकजुट कर दिया है और पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है हर कोई मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू का पूरा देश समर्थन कर रहा है ऐसे में इस वायरस के खात्मे के लिए जनता कर्फ्यू अति आवश्यक है। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगे लोगों के समर्थन में आज शाम को थाली ताली घंटी बजाकर उनका हौसला अफजाई भी किया जाएगा। बच्ची के जन्म पर पूरा देश भी खुशी मनाएगा।
गौरतलब है कि गगहा थाना क्षेत्र के सोहगौरा निवासी बबलू त्रिपाठी की पत्नी रागिनी त्रिपाठी ने एक बच्ची को जिला अस्पताल में जन्म दिया । परिजनों ने बताया कि बच्ची के जन्म से पहले कुछ घबराहट जरूर थी क्योंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें देवरिया भेजा जा रहा था फिर अपने निजी साधन से जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में पूरी सुविधा मिली । अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा । 21 मार्च को रात्रि 12:20 पर रागिनी को नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची पैदा हुई जो स्वस्थ है ऐसे में पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की भयावहता के खिलाफ परिवार ने बच्ची का नाम कोरोना रखा है परिवार वालों का कहना है कि इस बीमारी ने पूरे देश दुनिया के लोगों को एकजुट कर दिया है। इस बीमारी से घबराए नहीं एकजुट होकर लड़ेंगे तभी इस बीमारी पर जीत हासिल होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें