जनता कर्फ्यू के बीच दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस गोरखपुर मेें पलटी, बाल-बाल बचे यात्री
गोरखपुर में रविवार सुबह एक डबल डेकर बस पलट गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि कई लोगों को मामलूी चोट आई है। यह दुर्घटना खोराबार क्षेत्र में फोरलेन पर गुरुदेव पेट्रोल पंप के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर अचानक से बस से अपना नियंत्रण खो बैठा। यह डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार के फाजिलनगर ,गोपालगंज की सवारियां लेकर जा रही थी। मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों ने आसपास के अस्पतालों में फर्स्ट एड लिया। इसके बाद स्थानीय नागरिकों और पुलिस की मदद से दूसरे निजी वाहन से अपने-अपने गंतव्य के लिए चले गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें