जनता कर्फ्यू का गोरखपुर में  मिल रहा  पूरा समर्थन


         गोरखपुर: गोरखपुर शहर में प्रवेश करने के लिये नौसढ़ चौराहे से होकर जाना पड़ता है और यह चौराहा देश के दो राष्ट्रीय  राजमार्ग 28 लखनऊ व 29 वाराणसी को भी जोड़ता है। जिसके कारण इस चौराहे पर व आसपास भीसड़ ट्रैफिक का सामना करना आम बात हो जाती है और लोगो के मन मे हमेशा यह रहता है कि यदि वह नौसढ़ चौराहे को पार कर लेंगे तो उनकी यात्रा आगे बिना ट्रैफिक के आसानी से हो जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चौराहे से लगभग 35 हज़ार से अधिक गाड़ियां प्रतिदिन गुजरती है। लेकिन आज  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का गोरखपुर के नौसढ़ चौराहे के सड़कों पर इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है । कभी नौसढ़ चौराहे पर हमेशा भीड़ ही भीड़ दिखाई देती थी  लेकिन आज इस रोड पर जनता कर्फ्यू का पूरा असर दिखाई दे रहा है  देश की जनता ने कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ कर फेंकने के लिये पूरा मन बना लिया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना