गोरखपुर के साथ देशभर के व्यापारी रविवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे

                   चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक आवश्यक बैठक अरुणशुक्ला के निवास पर संस्था के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी जी की ओर से 'जनता कर्फ्यू' के आह्वान के संबंध में  सिंधानिया ने कहा है कि गोरखपुर के साथ देशभर के व्यापारी रविवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे क्योंकि यह आमजन के हित का मामला है जिसमें व्यापारी समाज आमजन के हित के साथ राष्ट्र हित के लिए सदैव तन मन धन से सेवा देता है   सिंघानिया ने  कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ji के आह्वान पर  गोरखपुर पूरी तरह से बंद रहेगा हम सब व्यापारी समाज के लोग  रविवार, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भाग लेंगे और अपनी दुकानें बंद रखेंगे यही नहीं हमारे सभी व्यापारिक संस्थाओं के कर्मचारी उस दिन छुट्टी पर रहेंगे जिनका कोई भी वेतन कोई भी दुकानदार नहीं काटेगा वह कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ जनता कर्फ्यू मैं पूरी तरह से भाग लेंगे सिंघानिया ने वही  सभी नागरिकों से हमारी हार्दिक विनती है कि कोरोना की महामारी को देखते हुए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूरी तरह से अपने घरों में रहे और जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उसका पालन करें और राष्ट्र को कोरोना  की बीमारी से मुक्त करने में भरपूर सहयोग करें
साथ ही सिंधानिया ने कहां की 22 मार्च के बाद भी 
 कोरोनावायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए जितना संभव हो सके सभी लोगों को घर में रहने की अपील की उन्होंने कहा कि दुनिया ने कभी इतना बड़ा खतरा नहीं देखा है इसमें हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोना जैसी बीमारी का विनाश करना होगा कोरोनोवायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है, इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप घर के अंदर रहें।
सिंघानिया ने लोगों से हार्दिक
 विनती की है कि  वे घर से तभी बाहर निकलें जब यह बेहद जरूरी हो, कोशिश करें की आप घर से सभी काम करें बैठक में भुवनपतिनिराला विजयअग्रवाल अरुणशुक्ला राजुगुप्ता पवनसिंघानिया   साजिदअंसारी  रविकसौधन  मूलचंदगुप्ता बिजयसिंधानिया सतीशयादव राहुलजी         मनोजगोयल वहाबअहमद  अमितवैश्य सचिनगोयल  मायाशंकरसिंह पुरुषोत्तमअग्रवाल गब्बूयादव दुर्गेशजयसवाल गिरीशचंदगांधी बृजभूषणसिंह सन्जुचौधरी  गौरवगुप्ता ओमप्रकाशजायसवाल महेंद्रगुप्ता अभिषेकबुधवानी अर्जुनराजभर ओमप्रकाशबुधवानी बहादुरलखमानी सहित काफी लोग मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना