देवबंद में मंडराया कोरोना वायरस का खतरा
देवबंद 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर में कोराेना पीड़ित मरीज की गुरूवार को मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में जानलेवा वायरस के संक्रमण का खौफ गहरा गया है।
कश्मीर में कोरोना संक्रमित यह मरीज नौ से 12 मार्च के बीच देवबंद के दौरे पर था। श्रीनगर में हैदरपोरा क्षेत्र का 65 वर्षीय व्यक्ति पांच लोगों के समूह के साथ यहां एक मस्जिद में ठहरा था। उक्त मरीज के साथ रहे लोगों को अब क्वारांटाइन में भेजा गया है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को उन दो पुलिसकर्मियों को छु्ट्टी देकर ऐहतियात के तौर पर अपने घरों में एकांतवास में रहने के निर्देश दिये है। ये पुलिसकर्मी 13 मार्च को मस्जिद में हुयी नमाज में शरीक हुये थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें