डीएम ने की कोरोना वायरस महामारी से अब तक किए गए बचाव हेतु उपाय का समीक्षा बैठक




गोरखपुर।  जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकथाम हेतु अब तक किए गए कारगर उपाय और अब तक हुए प्रभावी नियंत्रण का आकलन करने हेतु संबंधित प्रमुख अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक करते हुए प्रभावी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि  ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान  नगर पंचायत क्षेत्र पंचायत नगर परिषद व नगर निगम स्तर पर कमेटी बनाया जाए जिसमें ग्राम प्रधान सफाई कर्मचारी व मोहल्ले के जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाए जो प्रतिदिन जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों को सूचना प्रेषित करें। साथ में ही जिलाधिकारी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम सभा क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत और नगर निगम क्षेत्रों में सैनिटाइजर किया जाए जिससे नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से जनपद वासियों को बचाया जा सके जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि अपनी टीमों को जो कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने हेतु प्रशिक्षित हैं तैयारी पर रखें किसी भी इमरजेंसी सूचना पर तत्काल मौके पर भेजकर त्वरित गति से इलाज शुरू करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गोरखपुर सहित प्रदेश के 16 जनपदों मे 23 मार्च 2020 से 25 मार्च 2020 तक लाकडाउन के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त सरकारी कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान अर्द्धसरकारी उपकरण स्वायत्तशासी  संस्थाएं राजकिय निगम/मण्डल व्यापारिक प्रतिष्ठान निजी कार्यालय माल दुकाने फैक्टियां वर्कशाप गोदाम एवं परिवहन (रोडवेज सिटी परिवहन प्राइवेट बसे टेक्सी आटो रिक्शा आदि) पूर्णातः बन्द रहेगे।  आम जनता को अवगव कराया जाता है कि  प्रातः 9ः30 बजे तक अपनी आवश्यक सामग्री जैसे पेपर दूध राशन और सब्जी इत्यादि की खरीदारी कर सकते है। जनपद मे धारा 144 लागू है। अतः 04 से अधिक व्याक्तियों को सर्वजानिक स्थल पर एक़त्र होने की पूर्णतः मनाही रहेगी। किसी भी समाजिक/संस्कृतिक /राजनैतिक/धार्मिक/शैक्षणिक/खेल/संगोष्ठी/सम्मेलन/धरना आदि का आयोजन निषिद्ध रहेगा। जनपद के नागरिक अपरिहार्य स्थिति के अलावा घर से न निकलें अन्यथा उनके विरूद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता सीडीओ हर्षिता माथुर जीडीए वीसी अनुज कुमार  गिड़ा सीईओ संजीव रंजन सीएमओ डॉ एसके तिवारी नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना