अपना हिंदुस्तान भी 515 की संख्या तक पहुंच चुका है

सम्मानित साथियों
       सादर अभिवादन
................. .             संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस से ग्रसित हो रहा है और अपना हिंदुस्तान भी 515 की संख्या तक पहुंच चुका है उत्तर प्रदेश में 27 मार्च तक संपूर्ण व्यापार उद्योग शैक्षिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं इस कोरोनावायरस से लड़ने में जो वर्ग सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं उनमें से व्यापारी वर्ग सबसे अहम है
          हम यदि जीवन उपयोगी वस्तुओं का व्यापार नहीं भी करते हैं तो जो व्यापारी करते हैं इनका व्यापार उनकी मदद से आम आदमी को सहायता पहुंचाने का काम करें सिर्फ स्वयं तक सीमित होकर के ना रह जाए हम व्यापार मंडल के प्रतिनिधि हैं व्यापारी समाज के प्रहरी हैं हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम आमजन की सेवा करें आमजन की मदद करें.
      यह संदेश इसीलिए आप सब तक भेजा जा रहा है की यथासंभव लॉक डाउन की स्थिति में भी सहायता करने का काम अवश्य करें...
      व्यापारी भुवनपति निराला 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना