सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घेरा बनाकर लोगों को बैठाया
गोरखपुर : मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद राजघाट थाना क्षेत्र के पांडे हाता चौकी इंचार्ज राम सिंह ने संपूर्ण लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने लॉक डाउन के दौरान घूम रहे लोगों को चौकी के पास ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घेरा बनाकर उन्हें बैठाया गया। पांडेहाता चौकी इंचार्ज राम सिंह ने कहा कि लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह अपने घर में ही रहे अनावश्यक ना घूमने इसके बाद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं ऐसे लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए घेरा बनाकर उन्हें बैठाकर सजा दी जा रही है कि वह दोबारा घर से ना निकले। गौरतलब है कि बीते दिनों बड़ी संख्या में दिल्ली नोएडा गाजियाबाद से श्रमिकों ने संपूर्ण लॉक डाउन को तोड़कर पैदल ही अपने घर को निकल लिए। बाद में प्रदेश सरकार ने उन्हें घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया मगर उसमें से बहुत से श्रमिकों की जांच की गई । जिसमें से कुछ संदिग्ध पाए गए ऐसे लोगों को सरकार के निर्देश पर उन्हें रास्ते में ही रोककर उस स्कूल रेन बसेरा आदि जगहों पर...