विधवा, तलाकशुदा महिलायें भी सरोगेसी से बन सकेंगी माँ


नयी दिल्ली 26 फरवरी (वार्ता) सरकार ने सरोगेसी नियमन विधेयक, 2019 में बदलाव करते हुये विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी सरोगेसी के जरिये माँ बनने का अधिकार देने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की यहाँ हुई बैठक में इस विधेयक के नये प्रारूप में बदलावों को मंजूरी दी गयी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले साल संसद में पेश विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका था। राज्यसभा में जब विधेयक चर्चा के लिए गया तो वहाँ उसे विचारार्थ प्रवर समिति के पास भेजने का निर्णय लिया गया। प्रवर समिति में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और उसकी सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि एक महत्वपूर्ण बदलाव यह किया गया है कि अब विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को सरोगेसी के जरिये संतान प्राप्त करने का अधिकार होगा।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना