विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत को विदेशी नम्बर से धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार

 


लखनऊ, 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सिद्धार्थनगर और लखनऊ पुलिस ने विदेशी फोन नम्बर से विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को धमकी देकर दस लाख की फिरौती मांगने वाले बी टेक के छात्र को आज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) अशोक कुमार के अनुसार डुमरियागंज और ढेबरुआ थाने में खुद को विधायक के साथ रहने वाले अभिमन्यू शाही उर्फ मक्कू ने दो दिन पहले विदेश नम्बर से फोन कर सिद्धार्थ चौधरी और उनकी मां जो भारतीय जनता प्रार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को मारने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने लखनऊ के कमता चौराहे से आरोपी बी टेक के छात्र अर्पित सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धमकी देने वाला फोन बरामद कर लिया। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि उसने ऑनलाइन विदेशी नम्बर जनरेट करना सिखा था और एप के माध्यम से धमकी देकर दस लाख की फिरौती की मांग की। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना