सोना 400 रुपये चमककर नये रिकॉर्ड स्तर पर


नयी दिल्ली, 15 फरवरी (वार्ता) विदेशों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 400 रुपये की मजबूती के साथ 42,470 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को बाद के कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही थी। इसका असर आज यहाँ बाजार खुलने पर देखा गया।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 6.20 डॉलर चढ़कर 1,583.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,586.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड19’ की चिंता में पूँजी बाजार में निवेशकों का विश्वास डगमगाया है। इसलिए वे सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.10 डॉलर चमककर 17.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना