सोना 325 रुपये टूटा, चांदी 420 रुपये उछली
नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुआें में नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 325 रुपये टूटकर 42845 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दाैरान चाँदी 420 रुपये की तेजी लेकर 49,020 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.65 डॉलर टूटकर 1,609.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.50 डॉलर उतरकर 1,603डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर गिरकर 18.22 डॉलर प्रति औंस पर रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें