शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को माननी चाहिये उच्चतम न्यायालय की बात: रामगोपाल
इटावा, 20 फरवरी(वार्ता)समाजवादी पार्टी(सपा) महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में शाहीन बाग पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उच्चतम न्यायालय के पक्षकारों की बात माननी चाहिए।
श्री यादव ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से कहा कि सीएए के विरोध में शाहीन बाग पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उच्चतम न्यायालय के पक्षकारों की बात माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि सड़क रूकनी नही चाहिये और उस पर सबका अधिकार है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। राज्य में कानून व्यवस्था नाम चौपट है। भाजपा विधायक दुष्कर्म कर रहे हैं। भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रहे है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी । इस बार चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि जनता पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है। राज्य में विकास के काम बंद है। सिर्फ वही काम हो रहे है जिन्हे अखिलेश यादव की सरकार में मंजूरी दी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें