संतकबीरनगर में कार की चपेट में आकर छात्र की मृत्यु
संतकबीरनगर 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र में मंगलवार को सेमरियावां-टेमा मार्ग पर हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार छात्र की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिगरा अव्वल गांव निवासी हाई हाईस्कूल का छात्र मोहम्मद अफ्फान(17) एम.एन.पब्लिक स्कूल सुनौरा गौसी में पढ़ता था। यूपी बोर्ड के पहले पेपर की परीक्षा देने के लिए क्षेत्र के सालेहपुर स्थित एम.एस. अशरफ इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र के लिए सुबह निकला था। पचदेवरी और चिउटना मोड़ के बीच पहुंचा ही था कि एक तेज गति से आ रही कार से उसकी मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में मोहम्मद अफ्फान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अफ्फान एमएस अशरफ इंटर कालेज सालेहपुर परीक्षा केन्द्र से वापस आकर परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड लेने घर आया था क्योंकि आधार कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। वह बिना आधार कार्ड के ही परीक्षा केंद्र पहुंच गया था। फिर आधार कार्ड लेन घर वापस जाना पड़ा। आधार कार्ड लेकर वापस आने के दौरान यह दुर्घटना हुई। दूसरी तरफ केंद्र व्यवस्थापक जुनैद अहमद ने बताया कि कई परीक्षार्थी बिना आधार कार्ड के आए थे लेकिन उन्होंने आधार कार्ड के लिए कोई दबाव नहीं बनाया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें