रेलवे के 300 टीटीई का एक साथ तबादला, कर्मचारी संगठनों ने जताया गुस्‍सा


     गोरखपुर,रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के 200 और वाराणसी मंडल के 100  चल टिकट परीक्षकों (टीटीई) का एक साथ तबादला कर दिया है। इसको लेकर रेलवे के कर्मचारी संगठनों में गुस्‍सा है। 
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि मंडल के अधिकारी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशों का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने जनवरी में ही मंडल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे टिकट जांच संवर्ग के कर्मचारियों का स्थानांतरण बोर्ड के निर्देशों का ध्यान रखें और उसी के हिसाब से कार्रवाई करें।
लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह तब है जब रेलवे बोर्ड ने कर्मचारी संगठन की मान्यता के लिए चुनाव की घोषणा भी कर दी है। मंडल के अधिकारियों ने नियमानुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना