रामगढ़ताल में जॉर्बिंग बॉल में छात्र की मौत


    गोरखपुर: रामगढ़झील में बुधवार की शाम एक छात्र की जॉर्बिंग बॉल में मौत हो गई। छात्र अपने दोस्‍तों के साथ रामगढ़झील और नौका विहार घूमने गया था। 
शाम पांच बजे के करीब अमन राय (उम्र 20 वर्ष) रामगढ़झील में आनंद उठाने के लिए अपने तीन दोस्‍तों के साथ जॉर्बिंग बॉल में गया। दोस्‍तों के मुताबिक वे जॉर्बिंग बॉल का आनंद उठा रहे थे कि तभी अमन अचानक बेहोश हो गया। उन्‍होंने शोर मचाया तो संचालक ने जॉर्बिंग रोक दी। उसमें से अमन को बाहर निकाला गया। दोस्‍तों और वहां मौजूद लोगों की मदद से अमन को तत्‍काल एक निजी अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव लेकर एक अस्‍पताल से दूसरे दौड़ते रहे परिवारीजन नौजवान, एकलौते बेटे की मौत की सूचना पर अमन के पिता प्रदीप राय और अन्‍य परिवारीजनों को यकीन ही नहीं हो रहा था। वे अमन का शव लेकर एक अस्‍पताल से दूसरे अस्‍पताल भटकते रहे। कुछ ही देरी में वे पांच निजी अस्‍पतालों में गए लेकिन हर जगह डाक्‍टरों ने अमन को मृत बताया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। अमन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन के पिता प्रदीप राय बेलघाट क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। वह मूल रूप से आजमगढ़ के हरैया के रहने वाले हैं। गोरखपुर के रुस्‍तमपुर में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना