प्रतापगढ़ में सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु
प्रतापगढ़ 19 फरवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में बुधवार को एक सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाबूगंज बाजार में दीपक द्विवेदी (20) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आज दुकान के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है।
उन्होंने बताया कि मृतक मध्यप्रदेश में रीवा क्षेत्र के कोड़ा गांव का निवासी था। दो महीने से शराब के सरकारी दुकान पर वह सेल्स मैन के रूप में नौकरी कर रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें