पॉलीथिन बेच रहे दुकानदारों पर हुई कार्यवाही, 35 हजार जुर्माना वसूला गया
गोरखपुर:प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम की प्रतर्वन टीम ने सोमवार को अभियान चलाया। महेवा मंडी के अचानक हुई छापेमारी में दो दुकानदारों से 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टीम ने करीब एक कुंतल पॉलीथिन भी जब्त किया।
सोमवार को दिन में प्रवर्तन दल के मुखिया कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में टीम महेवा मंडी पहुंची। टीम के आने की सूचना से मंडी में अफरा तफरी मच गई। फुटकार दुकानदारों ने पॉलीथिन को नालियों में फेंक दिया। कुछ ने पॉलीथिन को छुपा लिया। कर्नल ने कुछ दुकानदारों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया। टीम ने दो दुकानदारों से करीब एक कुंतल पॉलीथिन जब्त किया। दोनों दुकानदारों पर 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना देने वाले दुकानदार अभिषेक ने कहा कि प्रतिबंधित हो चुके पॉलीथिन को रखने के जुर्म में 25 हजार का जुर्माना प्रवर्तन दल की टीम ने वसूला है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें