पाँच बोरे मे विदेशी छोहारा सुपारी के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार



       सिद्धार्थनगर: 50वीं बटालियन के वीओपी बढनी के जवानों ने बृहस्पतिवार को दिन मे रेलवे बस स्टेंड के पास से दो महिलाओं को पाँच वोरी मे 75 किलो सुपारी व 135 किलो छोहारा के साथ पकडा ।
      लगातार सुपारी ,छोहारा, इंडोनेशियाई मटर की नेपाल से हो रही तस्करी को लेकर कार्यवाही करते हुए बढनी वीओपी के जवानों ने गस्त के दौरान रेलवेस्टेशन के पीछे शौचालय के पास छुपाकर रखी गयी पाँच बोरे मे सुपारी छोहारा के साथ दो महिलाओं को पकडा । पकडी गयी दोनो आरोपी महिलाओं ने अपना नाम सरिता गुप्ता 22वर्ष व गुडिया 35वर्ष दोनो ने अपना पता निवासी वार्ड नं०4 बढनी थाना ढेबरुआ बताया । उक्त बरामदगी टीम मे एसएसबी के एएसआई सुरजीत घोष के साथ चार और जवान रहे ।
पकडे गये आरोपियों व सुपारी छोहारा को लिखा पढी के बाद बढनी कस्टम के हवाले कर दिया गया । कस्टम ने पकडे गये सुपारी छोहारा की कीमत  एक लाख छब्बीस हजार सात सौ पचास रूपये आंकी जा रही है । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना