मुरादाबाद में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
मुरादाबाद, 26 फरवरी (वार्ता) मुरादाबाद के मण्डलायुक्त वीरेन्द्र कुमार सिंह तथा अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अविनाश चन्द्र ने अपर पुलिस महानिदेशक तथा आयुक्त ने शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो से फीडबैक लेते हुए मंडलायुक्त श्री सिंह ने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।
कमिश्नर एवं एडीजी ने शहर में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को कायम बनाये रखने पर बधाई देते हुए कहा कि आपके साथ-साथ यहां की जनता भी बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों से अपने-अपने क्षेत्रों का फीडबैक भी लिया और कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के सभी गली, मोहल्लों एवं कूचों का निरीक्षण कर लें और अपने क्षेत्र की कुशलता की रिपोर्ट दें।
उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों से मदद लें एवं उनसे वार्तालाप करें और असामाजिक तत्वों का चिन्हांकन कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों में शान्ति एवं अमन कायम रखने के लिए शान्ति समिति की बैठक करें तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें तथा आवश्यकता पडने पर ड्रोन कैमरे की मदद लें। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार आने वाला है, त्यौहार रजिस्टर देख लें, सभी मजिस्ट्रेट गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निवर्हन करें और एक दूसरे के संपर्क में रहें तथा टीम भावना से कार्य कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक में कहा कि शहर में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये, अपने सेक्टरों एवं क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर प्रभावी एवं सहयोगी लोगों के संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि जनता के साथ क्षेत्र में बैठके करते रहें एवं संवाद भी कायम रहें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों से कहा कि अपनी ड्यूटी का ठीक प्रकार से निवर्हन करते रहें तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखें।
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि जिले को आठ जोनो में बांटा गया है चार जोन शहर में है तथा चार जोन ग्रामीण क्षेत्र में हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने सेक्टर में लगातार भ्रमणशील रहकर जनता से संवाद कायम करने के साथ ही सेक्टर में कडी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अपनी ड्यूटी का ठीक प्रकार से निवर्हन करने के निर्देश दिये हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें