मन्दिर से दानपेटी चुराने वाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा



      गोरखपुर:गोरखनाथ थानाक्षेत्र के कौड़ियहवा रोड पर ग्रीनसिटी कालोनी के मुख्य गेट के सामने स्थित काली मंदिर से बीती रात चोरी गये दानपेटी तोड़ कर रुपये चुराने वाले चोर को स्थानीय ग्रामीणों ने समाजसेवी व हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ रत्नाकर चतुर्वेदी के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
    जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह स्थानीय लोग काली मंदिर में पूजा पाठ करने गये तो देखा कि मन्दिर के अन्दर रखा दानपेटी टूटा हुआ है और मन्दिर के जंगले में लगी हुई लोहे की जाली को तोड़ा गया है। लोगों ने तत्काल गोरखनाथ पुलिस को सूचित किया,जिसपर इंस्पेक्टर गोरखनाथ अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मन्दिर के पास स्थित डॉ एन के जायसवाल के हॉस्पिटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज चेक की तो देखा कि मध्य रात्रि 1:40बजे मन्दिर के तरफ एक संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिया। ग्रामीण उक्त संदिग्ध की तलाश में सेंट जोसेफ स्कूल गेट के पास टेंट डाल कर रह रहे असम से आये शरणार्थियों के पास पहुंचे तभी एक युवक ग्रामीणों के देखकर भागने लगा,इसी बीच ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने स्वीकार किया कि चोरी उसी ने की है तीन हजार रुपया अपने पास रखकर बाकी अपने साथी को दे दिया। उग्र ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई की तभी डॉ रत्नाकर चतुर्वेदी ने चोर को अपने कब्ज़े में लेकर ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और लेजाकर गोरखनाथ पुलिस के सुपुर्द किया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना