मां ने गड़ासे से काट दिया बेटे का पैर
देवरिया: शराब के नशे में एक युवक अपनी मां की पिटाई करने लगा। इसी बीच मौका पाकर मां ने गड़ासे से उसका पैर काट दिया। युवक की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। परिवार के सदस्य कटे हुए पैर को चद्दर में बांध कर इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के जोगम गांव का रहने वाला एक युवक शराब पीकर आए दिन घर में हंगामा करता है। शाम को मां से पांच सौ रुपया मांगा, लेकिन उसकी मां ने रुपया नहीं दिया। देर शाम को युवक शराब पीकर घर पर पहुंचा। वह मां को रुपये नहीं देने पर उसे भला बुरा कहने लगा। मां ने विरोध किया तो युवक उनको मारने-पीटने लगा।
युवक गड़ासा उठाकर मां को मारने के लिए दौड़ा। अधिक शराब पीने की वजह से वह गिर गया। इसके बाद मां ने गड़ासे से युवक के बाएं पैर पर प्रहार कर दिया जिससे घुटने के नीचे से उसका पैर दो हिस्से में कट गया। आनन-फानन में परिजन पैर को चद्दर से बांध उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से स्थिति गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें